एक IMEI नंबर पर चल रहे थे VIVO के 13500 Phone

दोस्तों Vivo के बारे में तो सुना ही होगा और इसके अलावा और भी बहुत सारे मॉडल्स है जिन्हें चीन द्वारा लांच किया गया है फेमस कम्पनी विवो ने भारत में इस बार इतना बड़ा फ्रौड किया है कि देश में उसके खिलाफ बडी एजेंसियों ने जाँच शुरू कर दिया है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि Vivo की इस कम्पनी ने ऐसा क्या कर दिया है.

एक IMEI नंबर पर चल रहे थे VIVO के 13500 Phone

चीन की कंपनी Vivo 13,000 से अधिक मोबाइल फ़ोन एक ही IEMI (International Mobile Equipment Identity) नंबर से बेच रहा था और ये घटना हमारे भारत की बहुत बड़ी आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है अगर किसी एक जैसे IMEI वाले मोबाइल नंबर से कोई अपराध होता है तो अपराधी को पकड़ना मुश्किल हो जाएगा, और इस IMEI वाली बात का खुलासा तब हुआ जब मेरठ के एक पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के पास विवो कंपनी का मोबाइल था मोबाइल की स्क्रीन टूटने पर सितंबर 2019 में उसने अपने फ़ोन को पास के ही एक vivo सेंटर में दिया, सर्विस सेंटर ने बैटरी स्क्रीन और FM बदलकर उन्हें दे दिया.

इसके कुछ देर बाद ही मोबाइल स्क्रीन में प्रॉब्लम आने लगा, जब कुछ जाँच हुई तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगी, इसीलिए सब इंस्पेक्टर ने इस बात को आगे के अधिकारियों से कहा और ये बताया कि जो IMEI नंबर उसके मोबाइल के नंबर पर लिखा है तो उसके मोबाइल का ओरिजिनल IMEI नंबर नहीं है. उन्हें लगा कि सर्विस सेंटर वालों ने ऐसा किया होगा इसके बाद मामला मेरठ की साइबर क्राइम सेल तक पहुंच गया और जब जांच हुई तो जनवरी 2020 को सर्विस सेंटर के मैनेजर ने कहा कि उनकी तरफ से IMEI नंबर नहीं बदला गया है इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने मोबाइल में जिओ की सिम लगे होने के कारण जिओ टेलीकॉम कंपनी को सिम की जानकारी देकर IMEI नंबर का डाटा माँगा, जिसके बाद जो टेलीकॉम से रिपोर्ट आई उसे देखकर सब हैरान रह गये. सितंबर 2019 से ही इस IMEI नंबर से लगभग 13,557 फ़ोन चल रहे थे.

IMEI नंबर क्या होता है?

शायद आप में से बहुत लोग इसके बारे में जानते होंगे, दोस्तों मोबाइल में 15 अंकों का एक IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर दिया जाता है जो मोबाइल की पहचान होता है क्युकी यह हमारे फ़ोन का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट नंबर होता है क्योंकि इसमें हमारे फ़ोन की कई तरह की (मोबाइल का कौन सा मॉडल है? इस मोबाइल को कहाँ मैन्यूफैक्चर किया गया है? आदि जैसे जानकारियाँ) जानकारियां छिपी होती है इसीलिए आज देश में बिना IMEI नंबर वाले फ़ोन का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. ये IMEI मोबाइल की लोकेशन को बताता है जिससे फ़ोन चोरी या गुम होने की स्थिति में भी इसी नंबर की मदद से फ़ोन का पता लगाया जाता है और FIR में भी यही नंबर लिखवाया जाता है ये नंबर मोबाइल की बैटरी पर लिखा होता है तो इस नंबर को अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाया गया है.

15 अंकों वाले IMEI नंबर में कई बातें शामिल होती है जैसे- इसकी शुरुआती आठ अंको से पता चलता हैं कि इस मॉडल को कहा बनाया गया है और इसके बाद के 6 अंको में डिवाइस से जुड़ी जानकारी शामिल होती है और आखिरी के अंको को मोबाइल के सॉफ्ट के वर्जन के तौर पर बनाया गया. अब तो आप ये समझ गये होंगे कि एक जैसे IMEI नंबर के हजारों फ़ोन यूज करने से कोई एक इंसान जुर्म करता हो और कोई दूसरा उसकी के नाम पर पकड़ा गया हो. Vivo ने एक ही IMEI नंबर के बहुत सारे फ़ोन इसलिए बनाया क्योंकि मार्केट डाउन होने के कारण भारत में उसका कारोबार खराब हो रहा था ऐसे में उन्होंने 13,000 मोबाइल अगर एक ही IMEI नंबर से बनाये तो उन्हें सिर्फ एक फ़ोन पर ही भारत सरकार को टैक्स देना पड़ा होगा क्योंकि सरकार को मिलने वाला टैक्स भी यही नंबर डिसाइड करता है क्योंकि फ़ोन के प्रोडक्शन यूनिट पर डिपेंड करता है.

इन बातों से अब आप भी शायद समझ गये होंगे कि ये कितनी बड़ी धोखाधड़ी थी असल में Vivo पर सरकार ने नजर रखी हुई थी इसीलिए पिछले दिनों जब Vivo पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी का आरोप लगा तो इस मामले में सिर्फ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ-साथ कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की भी शिकायत सामने आई है इसमें हुआ ये था कि vivo ने पिछले दिनों हुए अपनी कंपनी के फायदे में से आधा फायदा फर्जी चाइनीज कंपनियों की मदद से चीन भेज दिया और भेजे गए पैसे लोगों को विवो ने घाटे के तौर पर बता दिया, उसने ऐसा इसलिए किया क्युकी इससे उसे भारत सरकार को अपने टोटल फायदे पर आधा टैक्सी ही  देना पड़ता है लेकिन कंपनी पर ED की नजरों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन कंपनी के अधिकारी देश छोड़कर भाग निकले इस पूरे मामले में ED के साथ साथ CBI पहले से ही जांच कर रही थी रिपोर्ट्स के अनुसार अगर देखा जाये तो Vivo ने भारत में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि Vivo कम्पनी से रिलेटेड ये जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी और आपको काफी इंटरेस्टिंग भी लगी होगी.

इसे भी पढ़ें?

भारत में दिन तो अमेरिका में रात कैसे होती है?

अगर मैं बिना स्पेससूट के चांद पर 30 सेकेंड बिताऊं तो क्या होगा?

इस शूटर ने की थी सलमान खान को मारने की सारी प्लानिंग

असली स्पेस कहाँ से शुरू होता है

Leave a Comment