Video games आपका बचपन बर्बाद कर देगा? | Video games का काला सच

मारिओ और शैतान का कनेक्शन

आपने mario गेम तो खेला ही होगा, जहाँ mario अपनी प्रिंसेस पिच को बचाने के लिए वो कई सारे मुश्किल पड़ावों को पार करता है और इन्ही पड़ावो को पार करते समय वो अपनी कई शक्तियों का इस्तेमाल भी करता है जिनमे से उसकी सबसे बड़ी शक्ति है अपने दुश्मनों पर आग का गोला फेक कर उन्हें मारना, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह थी कि mario जब भी किसी को उड़ाता है तब उसे एक न्यू सिक्का मिलता है तो अब ये सिक्का किस लिए मिलता था तो हम बता दे ये कोई सिक्का नही बल्कि मरने वाली की आत्मा है जी हाँ, जो mario अपने लिए कलेक्ट करता है.

गेम के मैन्युअल में भी ये साफ़ साफ़ लिखा हुआ है कि उस शहर के सारे इंसानों को गेम के विलेन ने ईट में बदल दिया था यानी हर बार mario किसी ब्लाक को मुक्का मार कर तोड़ता है तो वो असल में किसी मरे हुए इंसान की रूह ले रहा होता है लेकिन इतना ही नही, गेम के हिसाब से जब भी mario 100 कॉइन कलेक्ट कर लेता है तब उसकी एक लाइफ बढ़ जाती है.

किर्बी की दूर दृष्टि

इस गेम में दिखने वाला क्यूट सा छोटू किर्बी ग्रहों में जाकर दुश्मनों से मुकाबला करके उस गृह की रक्षा करता है और इन्ही प्लैनेट्स में से एक है शिवर स्टार जिसका पूरा हुलिया अपने गृह जैसा ही है लेकिन बात ये नही है कि इन्होने अपनी दुनिया का ज़ेरोक्स कॉपी बनाया हो बल्कि ये है की इनकी दुनिया में दूर-दूर तक एक भी इंसान का नामो निशान नही है और यही तो ध्यान देने वाली बात है कि किर्बी को ये बिन इंसान वाली दुनिया में वहां के रोबोट्स रक्षको से लड़ना होता है.

लेकिन अब सवाल ये है कि जहां दूर-दूर तक कोई पंछी भी दिखाई नही देता वहाँ इतने बड़े-बड़े रोबोट्स कहाँ से आये? इंसानों की बुद्धि से, क्यूकी गेम की इस थ्योरी के हिसाब से बर्फ के नीचे ढकी हुई दुनिया को वहां की रोबोट्स ने मिलकर पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है जिस वजह से आज वह खूंखार मशीन के अलावा और कुछ भी नज़र नही आता है, मतलब हो सकता है कि आगे चल कर हम इंसानों द्वारा बनाये गये रोबोट्स और ऐ.आई ही हमारे बिनाश का कारण बन जाये हो सकता है ये गेम हमे इसी बात की चेतावनी दे रहा हो ,जो भी हो इसकी सच्चाई तो हमें आने वाला कल ही बतायेगा.

Sonic’s shoes

ये गेम जब से बना है तब से लेकर अब तक उसके पैर क्यों नही दिखाए गए. क्या ऐसा कुछ है जिसके डेवलपर सोनिक के जूतों के अन्दर छुपा रहे है या फिर उसके जूतों का राज़ कुछ और है पर हम आपको बता दें कि  सोनिक गेम के प्रोडूसर Takashi Izuka ने ये बताया की वो अपने shoes कभी नही दिखाता लेकिन सच क्या है ये तो वही जाने.

Ash का सपना

अब हम बात करते है Pokemon की, जहां इस थ्योरी के हिसाब से pikachu to bulbasaur तक, ये सब बस Ash का सपना था सच में ऐसा कुछ नही हुआ था हम बता दे आपको कि थ्योरी के हिसाब से game के शुरुआत में, उस दिन जब Ash यूही अपनी साईकिल की सवारी कर रहा था तब उस पर अचानक से बिजली कड़की जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया था और यही बात को पकड़ कर लोगों ने थ्योरी बना ली, अब इसमे कितनी सच्चाई है वो तो गेम के डेवलपर को ही पता होगा, इसको न तो स्वीकार किया है न ही इनकार, लेकिन इस हिंदी सीरियल की कॉपी करने की थ्योरी के अलावा लोगों ने Pokemon के बारें में और भी कई थ्योरी बनाई है जहां एक दो भूत-प्रेत के इधर-उधर घूमती है.

अगर आप Pokemon के पुराने खिलाडी है तो आप जानते ही होंगे की यहाँ कई भूत वाले Pokemon जैसे Ghastly , Haunter , Ganger पहले से ही मौजूद है लेकिन इस थ्योरी का ये कहना है कि भूत लोग कोई हवा के झोकें से तो नही आ जाते है वो कभी जिन्दा रहे होंगे तो आखिर कौन सा Pokemon यमराज के द्वार जाकर आया है अब इसका जवाब काफी ही क्लियर है इसी थ्योरी के हिसाब से ये तीन भुतिया Pokemon कभी किसी टाइम पर प्यारे-प्यारे Clefable ,Cleffa और Clefairy हुआ करते थे लेकिन आखिर किस अनहोनी के चलते ये क्यूट से Pokemon की जान चली गयी थी ये तो एक म्यस्ट्री ही रह गये है |

GTA का कुफिया मेसेज

GTA की इस दुनिया (video game aap ka Bachpan Barbad Kar raha hai) में एक ऐसी अँधेरी गली मौजूद है जिसके अन्दर अगर प्लयेर जाता है तो वहाँ के द्वार पर लाल रंग के बड़े अक्षरों में 1807 लिखा हुआ दिखाई देता है वैसे तो पहली बार में किसी को भी ये साधारण सा नंबर लगेगा, अगर कोई इस 1807 का पीछा करता है तो वो रास्ता उन्हें एक घर की ओर ले जायेगा, लेकिन ये कोई ऐसा वैसा घर नही है क्युकी इस घर का नक्सा और सकल हुबहू अमेरिका के 16 दशक के मशहूर हत्यारे Charles Manson House के घर से काफी मिलता-जुलता है

लेकिन इनका ये (video game aap ka Bachpan Barbad Kar raha hai) डीप कनेक्शन यही नही खत्म होता. इसके पीछे एक भयंकर राज़ छुपा हुआ है वो ये  है कि 18 उन औरतो को दर्शाता है जिनके साथ एक समय पर Charles Manson रहता था और 07 का मतलब ये है कि उसने अपने हाथो से सात लोगों की जान ली थी अब GTA इस चित्र के कनेक्शन से क्या साबित करना चाहता है ये तो उनको ही पता होगा.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है? 

धरती से 10 सेकंड के लिए ऑक्सीजन ख़त्म हो जाये तो क्या होगा?

बीस लाख गुलाबों से कैसे बनता है एक लीटर तेल?

भारत की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कौन सी है?

Leave a Comment