12वीं के बाद वकील कैसे बने | एक सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?

Sarkari Vakil kaise bane- आज के टाइम मे आपको बहुत सारी सरकारी जॉब्स मिल जाएँगी जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं और अच्छी सैलरी पैकेज पा सकते है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको सरकारी वकील बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देते हैं क्योकि आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो सरकारी वकील बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे जानकारी नहीं होंगी तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े.

सरकारी वकील का काम क्या होता है?

सरकारी वकील को Government Advocate या Public Prosecutor भी कहा जाता है इनका काम किसी मुकदमे मे पुलिस द्वारा जारी की  वाली चार्जशीट का विश्लेषण करना और कोर्ट मे जज के सामने अपने सभी गवाहों और सबूतों को पेश करना,

BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए

कोर्ट मे स्टेट गवर्नमेंट का बचाव करना, साथ ही गवर्नमेंट मेंबर्स को टैक्स, एनवायरनमेंट और justice के बारे मे कानूनी सलाह देना, उनकी मदद करना, कानूनी दस्तावेज तैयार करना, सरकार को नेशनल और इंटरनेशनल मीटिंग मे रिप्रेजेंट करना, आदि जैसे सभी काम सरकारी वकील के होते हैं.

सरकारी वकील बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

सरकारी वकील बनने के लिए candidate को LLB किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  पास होना ज़रूरी है. अगर आप 12th पास करने के बाद BA LLB का कोर्स करते हैं तो ये कोर्स 5 साल का होता है लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद यह कोर्स करेंगे तो इस कोर्स की ड्युरेशन 3 साल होती है.

सरकारी वकील आप 2 तरह से बन सकते हैं

ADGC Process

ADGC का फुल फॉर्म Appointment of District Government Counsel होता है इस प्रोसेस को पूरा करके भी आप सरकारी वकील बन सकते हैं और APO(Assistant Prosecution Officer) एग्जाम पास करके भी आप एक सरकारी वकील बन सकते हैं.

APO एग्जाम

अगर आप 12th पास करने के बाद BA LLB का कोर्स करते हैं तो ये कोर्स 5 साल का होता है और इसकी फीस अलग-अलग यूनिवर्सिटीज मे अलग-अलग हो सकती है BA LLB कोर्स की फीस लगभग 5 लाख से 8 लाख रूपये तक हो सकती है BA LLB मे आप CLAT का एग्जाम पास करके भी आप एक बेस्ट यूनिवर्सिटी मे एडमिशन ले सकते है

कुछ यूनिवर्सिटीज इसमें एडमिशन लेने के लिए अलग से entrance एग्जाम कंडक्ट करती है, उसके बाद सरकारी वकील बनने मे लिए आपको APO (Assistant Prosecution Officer) का एग्जाम पास करना होता है इस एग्जाम को लोक सेवा आयोग द्वारा कंडक्ट किया जाता है इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए candidate की ऐज 21 से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए ऐज मे एससी/एसटी और ओबीसी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.

सरकारी वकील बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?

सरकारी वकील बनने के लिए candidate का सेलेक्शन प्रोसेस अलग-अलग होता है

APO एग्जाम

इसके सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होता है

प्रारंभिक परीक्षा

इस एग्जाम 150 नंबर का होता है इसे दो पार्ट मे बांटा गया है पार्ट1 एंड पार्ट2, पार्ट 1 मे जनरल नॉलेज के 50 नंबर के 50 प्रश्न, और पार्ट2 मे एक्ट एंड लॉ रिलेटेड 100 नम्बर के 100 प्रश्न पूछे जाते है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है.

मुख्य परीक्षा

ये 400 नंबर का पेपर होता है और इसमें 4 पेपर होते हैं सभी पेपर 100-100 नंबर के होते है और सभी पेपर का समय 3-3 घण्टे होता है इसमें आपको आपको प्रश्न का उत्तर लिखना होता है इसमें जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर, और Evidence Law से रिलेटेड सवाल पूछे जाते है.

इंटरव्यू

पेपर क्लियर करने वाले candidate को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू पास करने वाले candidate को सरकारी वकील बना दिया जाता है उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. इस तरह आप APO एग्जाम पास करके एक सरकारी वकील बन सकते है.

ADGC Process

ADGC का फुल फॉर्म Appointment of District Government Counsel होता है इसके लिए candidate का किसी भी District मे वकील के रूप मे कम से कम 10 साल तक काम करने का एक्सपीरियन्स होना चाहिए, उसके बाद जिले स्तर पर सीनियर जजों का एक पैनल उन सभी वकीलों की लिस्ट उनके एक्सपीरियन्स और योग्यता के आधार पर अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट वाइज बनाता है इस लिस्ट को स्टेट गवर्नमेंट को भेजा जाता है स्टेट गवर्नमेंट को जितने वकीलों की जरूरत होती है उन्हें सरकारी कर दिया जाता है इस प्रोसेस से बने वकीलों का कार्यकाल 5 साल होता हैं.

सरकारी वकील बनने के लिए अप्लाई कैसे करें?

सरकारी वकील बनने के लिए candidate को अपने राज्य की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप अपने राज्य मे चल रही सभी वैकेंसीज के बारे मे जानकारी ले सकते है जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आप uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसकी वैकेंसीज (Sarkari Vakil kaise bane) के बारे मे पता कर सकते है वहां पर आपको activity dashboard का ऑप्शन मिल जाएगा जिसके नीचे आपको उस समय चल रही सभी वैकेंसीज मिल जाएँगी जिन पर क्लिक करके आप उनके बारे मे जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?

एक सरकारी वकील (Sarkari Vakil kaise bane) के पद पर काम करने वाले candidate की 45,000 से 50,000 के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलती है.

लेफ्टीनेंट कर्नल कैसे बनें?

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय कैसे बनें

Leave a Comment