आज के टाइम मे आपको बहुत सी जॉब मिल जाएँगी जिन्हें करके आप अच्छी इनकम पा सकते है इन्ही मे से एक पद हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय का होता है आप मे से कुछ स्टूडेंट्स हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय की जॉब पाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय का काम क्या होता है?
जब भी आप हॉस्पिटल गए होंगे तो वहां पर आपने बहुत से लोगों को काम करते हुए देखा होगा उन्हीं मे से एक पद वॉर्ड बॉय का होता है, जब हॉस्पिटल मे कोई ऐसा मरीज आता है जो चल नहीं सकता है या कोई और ऐसी प्रॉब्लम होती है कोई इमरजेन्सी होता है तो वॉर्ड बॉय ही उनके लिए चेयर या स्ट्रेचर लाता है और उन्हें उस पर बिठाकर या लिटाकर लेकर जाता है इसके अलावा वॉर्ड बॉय का काम हॉस्पिटल मे बेड की चादरें चेन्ज करना, मरीजों के लिए मेडिकल से दवा लाना, मरीजों को व्हील चेयर पर बिठाकर लेकर जाना और डॉक्टरों की हेल्प करना, मरीजों के ब्लड सैम्प्ल को लेबोरेटरी लेकर जाना, कभी-कभी वॉर्ड बॉय की ड्यूटी रिसेप्सन पर भी लगा दी जाती है.
यह भी पढ़े: DM vs ADM vs SDM किसके पास ज्यादा पावर होती है?
BA करने के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए
हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
हॉस्पिटल मे वॉर्ड बॉय के पद पर जॉब पाने के लिए candidate का 12th पास होना जरूरी है इस पद पर काम करने के लिए candidate की ऐज 20 से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- RPF Constable कैसे बने
Candidate की communication स्किल अच्छी होनी चाहिए, जिससे वह हॉस्पिटल मे आने वाले मरीजों या उनसे मिलने आने वाले लोगों से सही से बात कर सके, हिंदी और इंग्लिश की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए.
हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है
हॉस्पिटल मे वॉर्ड बॉय का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होता है, इस पद के लिए बहुत से हॉस्पिटल द्वारा ऑनलाइन भी वैकेंसीज निकाली जाती हैं इसके अलावा आप अपने आस-पास के हॉस्पिटल्स मे जाकर भी वैकेंसीज का पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: Medical Diploma Course After 12th: 12th के बाद किये जाने वाले मेडिकल डिप्लोमा कोर्स
हॉस्पिटल वॉर्ड बॉय की सैलरी कितनी होती है
हॉस्पिटल मे वॉर्ड बॉय (Hospital Ward Boy kaise bane) मे पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 15,000 से 25,000 के लगभग सैलरी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें?
2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

Apple wired boy
Jop
Word bay ki job chahiy jaunpur 6389448530
[email protected] gram tiwaripur sad post bhitargaon jila kanpur nagar
9001989022
RAM Ashish
Qualification 10+2
Sir mujhe hospital ward boy karna hai sir
6393960396
[email protected] gram tiwaripur sad post bhitargaon jila kanpur nagar. Mobile number 6393684902
Iam intrasted
Sir muje hospital me word bod job karna hai sir mera 12th science se hai or muje job karni hai Mobile No.7724057781