रेलवे RRB ग्रुप C, D को लेकर बुरी खबर, 72000 पोस्ट आखिर क्यों कर दिए ख़त्म

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे, रेलवे ने पिछले 6 सालो में 72,000 पोस्ट को ख़त्म कर दिया है और ऐसा उस टाइम किया जा रहा है जब देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकारी नौकरी को लेकर जगह-जगह पर प्रदर्शन किये जा रहे हैं रेलवे में होने वाली भर्तियो को रोक दिए जाने से युवा नाराज है आखिर सरकार ऐसा क्यों कर रही है.

रेलवे में ग्रुप C और D की भर्तियों को ख़त्म किया जा रहा है आखिर क्यों?

लगभग 12 लाख युवाओं को रोजगार देने वाले रेलवे ने पिछले 6 सालो में 72,000 पदों को ख़त्म कर दिया है रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि ये 72,000 पोस्ट्स ग्रुप C और ग्रुप D के है

रेलवे में चार ग्रुप (ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C एंड ग्रुप D) होते है ग्रुप A और ग्रुप B में Gazetted पोस्ट्स होती है और ग्रुप C और ग्रुप D में Non-Gazetted पोस्ट्स होती है. ग्रुप C में क्लर्क, स्टेशन मास्टर, टिकेट कलेक्टर आदि जैसी पोस्ट आती है और ग्रुप D में पीयन, हेल्पर, सफाई वाला आदि जैसी पोस्ट्स आती है. आज के समय में ज्यादातर युवा रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं साल 2019 में जब रेलवे में 1 लाख पदों के लिए वैकेंसीज निकाली गयी थी तो लगभग ढाई करोड़ युवाओं ने इसमें एप्लीकेशन फॉर्म भरा था इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोग रेलवे में जॉब पाने के लिए कितना ज्यादा परेशान रहते है.

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2015-16 से 2020-21 के बीच रेलवे के 16 जोन के द्वारा 56,888 पदों को ख़त्म कर दिया गया है और इसके बाद अभी 15,495 और पदों को ख़त्म किया जाना प्रस्तावित है इसमें से लगभग 9,000 से भी ज्यादा पदों को उत्तर रेलवे ने ख़त्म किया है बाकि 7,524 पदों को दक्षिण रेलवे ने ख़त्म किया है 5,700 पदों को पूर्व रेलवे ने ख़त्म किया है और 4,667 पदों को दक्षिण-पूर्व रेलवे के द्वारा ख़त्म किया है आप भी सोचते होंगे की आखिर सरकार ने 72,000 पदों को ख़त्म क्यों कर दिया तो ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार सारी चीज़े डिजिटल तरीके से करने में ज्यादा फोकस कर रही है.

सरकार का कहना है कि नई टेक्नोलॉजी का यूज होने से सरकारी नौकरी पर कोई फर्क नही पड़ेगा लेकिन 72,000 पदों को ख़त्म किया गया है तो इसका मुख्य कारण है की चीजों को नये तरीके और नई टेक्नोलॉजी में किया जा रहा है. आगे सुनने में यह भी आ रहा है आने वाले टाइम में रेलवे में और पदों को भी ख़त्म किया जायेगा.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

10 अनोखे भारतीय अविष्कार कौन से है?

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

Elon Musk के टेस्ला फ़ोन ने मचाया तहलका 

अन्तरिक्ष में साइंटिस्ट कैसे रहते है?

Leave a Comment