नरेगा मेट कैसे बनें? | नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है?

आप मे से बहुत सारे स्टूडेंट्स नरेगा मेट की जॉब करना चाहते होंगे नरेगा मेट की भर्ती ग्रामपंचायत स्तर पर होती है जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम सेवक की सहमति होती है.

इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको CDPO बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

नरेगा मेट  कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

मनरेगा का काम गरीब और कमज़ोर लोगों को सौ दिनों का काम देना, जिसमें उनसे गांव के अलग-अलग तरह के विकास मे होने वाले कार्य करवाये जाते है इस तरह लगभग 20 से 30 लोगों के बीच एक नरेगा मेट को नियुक्त किया जाता है एक नरेगा मेट को नरेगा सुपरवाइजर भी कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

नरेगा मेट को कोई काम नहीं करना होता है उन्हें सिर्फ अपने ग्रुप के लोगों के काम पर ध्यान देना होता है रोज मजदूरों की हाजिरी लगाना, उन्हें काम समझाना, विकास के काम मे लगने वाले औजार को ग्राम प्रधान से कह कर मंगवाना, काम के समय कोई मजदूर खाली न बैठे, पानी की व्यवस्था करना आदि जैसे सभी काम नरेगा मेट द्वारा किये जाते हैं.

नरेगा मेट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

नरेगा मेट बनने के लिए candidate का 10th पास होना जरूरी है candidate उसी ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना जरूरी है.

इसकी भर्ती मे महिलाओं, विकलांगो, और जरूरतमंद परिवार को सबसे पहले नौकरी दी जाती है.

इसमें अप्लाई करने के लिए candidate के पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है

जैसे-

  • आधार कार्ड
  • 10th की मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • पासबुक
  • 4 फोटो

इसके अलावा आपके पास जॉब कार्ड भी होना चाहिए जिसे आप आसानी से अपने ग्राम प्रधान से मिलकर फ्री मे बनवा सकते हैं.

नरेगा मेट बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

नरेगा मेट बनने के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम या इंटरव्यू नहीं होता है इस जॉब में आपको आपने ग्राम प्रधान या फिर ग्राम सेवक से मिलकर नरेगा मेट का फॉर्म लेना होगा और इसमें अपनी डिटेल्स भारी होंगी, उसके बाद फॉर्म पर ग्राम प्रधान और रोजगार सहायक के साइन करवाने होते है और अपने सभी डॉक्यूमेंट को लगाकर आपको अपने फॉर्म को ग्राम सेवक के पास जमा कर देना होगा उसके बाद आपको लगभग 20 या 30 मजदूरों की लिस्ट बना लेना हैं जिनके पास जॉब कार्ड हो, इस लिस्ट को आपको ग्राम सेवक के पास जमा करना होगा.

जिसके बाद ग्राम सेवक इस लिस्ट को ब्लॉक मे जमा कर देगा, और फिर इस पूरी प्रोसेस के बाद आप एक नरेगा मेट बन जाते है और आपको गांव मे चल रहे विकास के कामों मे  नरेगा के रूप मे नियुक्त कर दिया जाता है.

नरेगा मेट की सैलरी कितनी होती है?

नरेगा (Nrega met Kaise bane) मेट को 200 से 250 रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं जिसके हिसाब से इनकी प्रतिमाह सैलरी 6,000 से 7,000 रुपये के लगभग होती है.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? | What is B.Sc Forestry in hindi

आईटी (IT) कोर्स क्या है? | What is IT in Hindi

इंडियन फार्मर एंड यूरोपियन फार्मर में क्या अंतर होता है?

BEO कैसे बनें? | BEO Full form in Hindi

Leave a Comment