BEO कैसे बनें? | BEO Full form in Hindi

शिक्षा विभाग की फील्ड मे टीचर मे अलावा और भी कई सारे पद होते हैं उन्ही मे से एक पद BEO (Block Education Officer) का होता है आप मे से बहुत से candidate ऐसे होंगे जो बीइओ बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको BEO बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

BEO कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

BEO का फुल फार्म Block  Education Officer (खंड शिक्षा अधिकारी) होता है ये एक खंड स्तर का अधिकारी होता है एक खंड के अंतर्गत लगभग 10 गांव आते हैं.  इनका काम खंड स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र मे विकास करना है शिक्षा से रिलेटेड योजनाओं को लागू करना, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए कार्य करना होता है अपने क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्कूल्स का समय-समय पर निरीक्षण करना, शिक्षा सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करना, प्रिंसिपल और टीचर्स की उपस्थित पर नज़र रखना, अध्यापकों को वेतन देना, उनका प्रमोशन, ट्रांसफर और बच्चों के स्कालरशिप आदि जैसी सभी चीज़ों पर ध्यान देने का काम BEO का होता है.

BEO का प्रमोशन किस पद तक हो सकता है?

BEO पद पर काम करने वाले candidate का प्रमोशन 10 से 15 सालो मे BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) के पद पर कर दिया जाता है BSA के पद पर कुछ साल काम करने के बाद आपको Director/जूनियर director  बना दिया जाता है.

BEO बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

BEO बनने के लिए candidate का B.ed पास होना जरूरी है या फिर candidate ने किसी सरकारी कॉलेज से L.T डिप्लोमा कोर्स किया हो.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

जनरल category के candidate की ऐज 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, ऐज मे OBC category के candidate को 3 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार OBC candidate की उम्र 21 से 43 साल के बीच मे होनी चाहिए और एससी/एसटी category के candidate को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार BEO मे अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी candidate की उम्र 21 से 45 साल के बीच मे होनी चाहिए.

BEO बनने के लिए selection प्रोसेस क्या है?

BEO बनने के लिए सभी राज्यों मे अलग-अलग समय पर अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसे Public Service  Commission (लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित किया जाता है. अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो UPSSSC के द्वारा इस एग्जाम को कंडक्ट किया जाता है लेकिन अगर आप उत्तराखण्ड से है तो UKSSSC के द्वारा इस एग्जाम को कंडक्ट किया जाता है इसी तरह अलग-अलग राज्यों मे इसकी भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग होती है.

BEO पद पर सेलेक्ट होने के लिए आपको सबसे पहले प्रारंम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और फिर इंटरव्यू क्लियर करना होगा.

प्रारंम्भिक परीक्षा

इस एग्जाम मे जनरल स्टडीज का पेपर होता है इसमें 300 नम्बर के 120 प्रश्न पूछे जाते है और ये पेपर 2 घन्टे का होता है. इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.

जनरल स्टडीज के सब्जेक्ट मे सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीति, शिक्षा, संस्कृति, कृषि, गणित, भारतीय कृषि वाणिज्य एवं व्यापार, विश्व भूगोल, भारतीय भूगोल, और वर्तमान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं आदि के बारे मे प्रश्न पूछे जाते हैं.

मुख्य परीक्षा

प्रारंम्भिक परीक्षा क्लियर कर लेने वाले candidate को मुख्य परीक्षा देनी होती है इसमें 2 पेपर होते है जिसमें शार्ट और लांग क्वेश्चन्स पूछ जाते है पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है जिसमें 200 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर 3 घन्टे का होता है और इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है. दूसरा पेपर जनरल हिंदी & एस्से का होता है जिसमें 200 नंबर के 40 प्रश्न पूछे जाते है ये पेपर भी 3 घन्टे का होता है और इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है.

जनरल स्टडीज

जनरल स्टडीज के पेपर मे भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भारत का इतिहास, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय कृषि, भारत का भूगोल, राष्ट्रीय मुद्दे, भारत की अर्थव्यवस्था, शिक्षा का विकास, अंतरराष्ट्रीय मामले, संस्कृति, कृषि और उद्योग व्यापार, से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं.

जनरल हिंदी & एस्से

इसमें क्रिया, वाक्य रचना, समास, पर्यायवाची, कारक, अलंकार, वर्तनी, रस, कार्यालय आदेश, पत्रलेखन, विलोम, अनेकार्थी शब्द, शासकीय एवं अर्धशासकीय, सन्धियां, और अपठित गद्यांश व सन्शेपन, आदि से सम्बम्धित सवाल पूछे जाते हैं.

एस्से मे खंड (क) और (ख) होते है जिसमें 3-3 टॉपिक होते है जिस पर आपको 700-700 वर्ड का एस्से लिखना होता है खंड क मे साहित्य एवं संस्कृति, राजनैतिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र से रिलेटेड और खण्ड ख मे विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी, कृषि उद्योग एवं व्यापार, आर्थिक क्षेत्र आदि से रिलेटेड क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.

Selected candidate को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपको

  • 10th और 12th और ग्रेजुएशन की मार्कशीट ed की मार्कशीट/L.T डिप्लोमा का certificate
  • एडमिट कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाणपत्र
  • 4 फोटो

इंटरव्यू

अगर आप मेंस एग्जाम को भी क्लियर कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है अगर आप इंटरव्यू मे पास हो जाते है तो आपको BEO के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

BEO के लिए अप्लाई कैसे करें?

आप अपने राज्य (BEO kaise bane in Hindi) की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की website पर जाकर लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे जानकारी ले सकते है और वही से अप्लाई भी कर सकते है, जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आप uppsc.up.nic.in की website पर जाकर लेटेस्ट वैकेंसीज के बारे मे पता कर सकते हैं.

BEO की सैलरी कितनी होती है?

BEO के पद (BEO kaise bane in Hindi) पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 55,000 से 60,000 के लगभग सैलरी दी जाती है आपकी ये सैलरी समय बढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जाती है.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? 

आईटी (IT) कोर्स क्या है?

इंडियन फार्मर एंड यूरोपियन फार्मर में क्या अंतर होता है?

एयरपोर्ट मे जॉब कैसे पायें? 

Leave a Comment