Ola to Lunch Low Cost Electric Scooter & Bike Under 59,999

Ola to Lunch Low Cost Electric Scooter & Bike Under 59,999

आज अभी हाल ही में ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एस-1 और एस-1प्रो के लिए 10 नवम्बर से टेस्टाइड स्टार्ट की है और अभी-अभी ये न्यूज़ भी आ रही है कि ओला की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगी जिसका प्राइस लगभग 60 हजार रूपये के आस-पास होगा. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक बाइक भी कंपनी द्वारा अगले साल लांच की जाएगी.

असल में, यहाँ पर electric.co नाम की एक वेबसाइट है जिन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर ओला की लो कास्ट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पोस्ट शेयर किया है. ये कंपनी अपनी एस-1 और एस-1प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ध्यान देने लगी है लेकिन ओला द्वारा नेक्स्ट इयर एक इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगी, जो काफी एफर्टेबल होगी.

अगर अभी ओला एस-1 या फिर एस-1 प्रो को देखा जाये तो एस-1 की प्राइस 1 लाख तक चली जाती है जो काफी हद तक अफर्टेबल नही है, लेकिन आने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में हमे पावर रेंज और फीचर्स कम देखने को मिलेंगे लेकिन ये आप्शन उनके लिए सही रहेगा जो लोग 1 लाख की एस-1 एफर्ट नही कर सकते हैं.

Bounce Electric Scooter While Testing:ola & Simple One Scooter Rival

ATHER-4 फिफ्टी एक्स, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, और सिंपल वन जैसे स्कूटर को बीट करने के लिए बाउंस कंपनी इस महीने अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने वाली है जिसे पहले ही टेस्टिंग के दौरान ही स्पॉट किया गया है इसमें आपको एलईडी हेड लाइट मिल जाती है फ्रंट रेयर में डिस-ब्रेक का फीचर भी मिल जाता है और इसी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी होगी.

इस स्कूटर को रेड कलर में स्पॉट किया गया है इसकी परफॉरमेंस में ये एक्सैक्ट्ली कितने वाट का मोटर होगा ये नही पता है लेकिन इसमें आप को हब मोटर मिल जायेगा. इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात है कि ये स्वेपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है तो जो लोग अपार्टमेन्ट में रहते हैं उनके लिए काफी अच्छा फीचर होगा. यहाँ पर 2.1 किलोवाट hour की बैटरी होगी जिसे अगर आप चाहे तो खरीद सकते है या सब्सक्रिप्शन बेस पर भी ले सकते हैं, किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सबसे महंगा कॉम्पोनेन्ट उसकी बैटरी होती है अगर आप इसकी बैटरी को सब्सक्रिप्शन पर लेते है तो इसके लिए आपको पैसे नही देने पड़ेंगे.

इस स्कूटर (Low price electric scooty in Hindi) के बैटरी पैक में जो सेल्स होंगे वो एलजी और पैनासोनिक जैसे किसी बड़ी कंपनीज के होंगे. एक्स्पेक्टेशन के हिसाब से बाउंस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग प्राइसिंग लगभग 60 से 70 हजार रूपये होगी.

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है? 

क्या रिमांड में आपको पुलिस मार सकती है?

Atum 1.0 Electric Bike Diwali Offer

Leave a Comment