किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा? | Mukesh ambani vs Dubai sheikh

किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा?

अगर मुकेश अम्बानी के टोटल नेटवर्क की बात की जाये तो आज के समय में इनका टोटल नेटवर्क 9 हजार 620 करोड़ तक पहुँच गया है लेकिन अगर अमीरी में कॉम्पेडीशन की बात आती है तो दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद भी अमीरी के मामले में पीछे नही है. आइये आज हम आपको बता देते है कि 

इनकी आमदनी क्या है?

मुकेश अम्बानी भारत के ऐसे व्यक्ति है जिसकी रोज की आमदनी 168 करोड़ रूपये है इतने पैसों में भारत के बहुत से परिवार पूरी जिन्दगी बैठकर खा सकते है अगर इनकी साल भर की आमदनी की बात करें तो इसका आकड़ा लगभग 7 लाख 18 हजार करोड़ रूपये तक पहुँच जाता है. यहाँ पर एक छोटा सा ट्विज भी है दुबई में रहने वाले शेख मोहम्मद बिन राशिद कभी अपनी रियम इनकम रिव्यू नही करते तो आमदनी के मामले में यहाँ पर ट्रांसपैरेंसी कम है इसीलिए कन्फर्म ये नही कहा जा सकता है कि किसकी इनकम ज्यादा है.

ये लोग पैसे कमाते कहाँ-कहाँ से हैं?

दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद की कमाई का सबसे बड़ा जरिया बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa ) है सिर्फ बुर्ज खलीफा से ही इनकी इनकम लगभग 1 लाख 50 हजार तक पहुंच जाती है लेकिन इसके अलावा इनके पास दो और पैरेंट कंपनी है जिनके नाम हैं दुबई होल्डिंग और दुबई वर्ल्ड (Dubai Holding and Dubai World).

इन दोनों कंपनियों से हॉस्पिटैलिटीस सेक्टर, टूरिजम, रियल स्टेट और टेलीकम्युनिकेशन जैसी कंपनियों को ऑपरेट किया जाता है. इन सभी कंपनियों की हर साल की इनकम लगभग 47 करोड़ हो जाती है. आइये अब हम आपको मुकेश अम्बानी की इनकम के बारे में बता देते हैं?

मुकेश अम्बानी का सबसे पहला प्रोडक्ट जिओ है जिसके शरुआत में लोगों को इन्टरनेट की ऐसी लत लगा दी है कि अब इसे बंद नही किया जा सकता है बस अपनी इसी कंपनी के कारण मुकेश अम्बानी लगभग 3 हजर करोड़ रूपये कमाते है इसके अलावा अगर इनके बाकि के इनकम सोर्स की बात करें तो इन्होने अपने रिलायंस के पेट्रोल पम्प को बहुत बार देखा होगा क्या आपने कभी सोचा है कि पेट्रोल पम्प से इनकी कितनी कमाई होती होगी. हर साल मुकेश अम्बानी अपने पेट्रोल पम्प से लगभग 64 हजार करोड़ रूपये कमाते हैं.

इन दोनों लोगों के बारे में सुनकर तो आप भी सोचते होंगे कि इनमे से अमीर कौन है तो आगे हम आपको इसके बारे में बतायेंगे, अगर देखा जाये तो मुकेश अम्बानी की कंपनियां इतनी ज्यादा एक्स्पोंड नही हुई है वही शेख साहब की कंपनियों ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. इन सब बातों के बारे में जानकर अब आप में से बहुत लोग सोचते होंगे कि

ये लोग इतने रुपयों का क्या करते होंगे?

जब किसी के पास इतना पैसा होता है तो वो पैसों की परवाह नही करता है मुकेश अम्बानी ने हजार करोड़ रूपये का घर बनवा लिया जिसका नाम है एंटीलिया, लेकिन शेख साहब भी कम नही हैं उनके पास भी 7 हजार करोड़ का पैलेस हैं. मुकेश अम्बानी ने अभी हाल ही में 180 मिलियन यूएस डॉलर एक प्राइवेट चेक और एक याक खरीदा है ये गाड़ियों के बहुत शौक़ीन है इसीलिए इनके पास एक से एक महँगी गाड़ियाँ है, इसके अलावा इनके पास तीन हेलीकॉप्टर भी हैं.

मुकेश अम्बानी ने इन सब चीजो को खरीदने में लगभग 500 से 600 मिलियन यूएस डॉलर खर्च कर दिए. लेकिन शेख मोहम्मद भी कम नही है उन्होंने कुछ समय पहले ही 60 सबसे महँगी गाड़ियाँ खरीदी थी और उन सब लोग गोल्ड प्लेटेड करवाया गाड़ियों में ये सब कराने में इन्होने लगभग 200 करोड़ रूपये खर्च कर दिए.

इससे एक बात तो आप समझ ही गये होंगे कि शेख मोहम्मद खर्चे में मुकेश अम्बानी से कहीं आगे हैं, जितने भी अमीर लोग होते हैं इनकी जिन्दगी से जुड़ा एक कला सच जरुर होता है तो आइये हम आपको पहले शेख साहब के काले सच के बारे में बताते हैं आज इनके परिवार में इनकी 6 पत्नी और 23 बच्चे हैं लेकिन इनकी एक बच्ची शेख लतीफा ने इन पर आरोप लगाया है, 2018 में इन्होने अपने पिता पर आरोप लगाया कि इनके पिता ने इनका अपहरण कर लिया एक विडियो को रिकॉर्ड करके उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस विडियो में इन्होने ये भी बताया कि इनकी पिता ने इनके बड़े भाई की पत्नी का भी क़त्ल कर करवाया, ये विडियो रिकॉर्ड करने के बाद ये भागने वाली थी लेकिन फिर शेख साहब ने ही इनका अपहरण करवा दिया इनसे बाद ये कहाँ है कि हाल में हैं इसके बारे में किसी को कुछ भी जानकारी नही है.

अगर मुकेश अम्बानी की बात करें तो अभी तक इनसे जुड़ा ऐसा कोई भी मामला समाने नही आया था लेकिन इनके छोटे भाई अनिल अम्बानी के बहुत से कांड सामने आते रहते हैं. ये लोग इतना पैसा कमाते है क्लेकिन क्या कभी ये किसी की मदद करते हैं तो मुकेश अम्बानी ने लोगों की मदद करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन की स्थापना की थी. भारत में जब महामारी का टाइम चल रहा था तो इन्होने 5.5 लाख लीटर तेल भारत में चलने वाली एम्बुलेंसेस को फ्री में दिया था इसके अलावा पुलवामा हमले में जितने भी जवान शहीद हुए थे उनके परिवार को नौकरी और उनकी पूरी जिम्मेदारी लली थी. इन्होने अपनी सभी कंपनियों की मदद से भारत की अर्थव्यवस्था में 5.5 % योगदान दिया है.

अब बात (Kiske Paas sabse Jyada Paisa hai) करते हैं शेख साहब की, इन्होने दुबई में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बहुत से काम किये हैं इसके अलावा इनके पास 30 ऐसे चार्डेबल फाउंडेशन हैं जो 116 देशों में चलाये जाते हैं इनके ये चार्डेबल 30 मिलियन भूखे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था करते है, इसी तरह इनके पास एक नूर फाउंडेशन भी है ये फाउंडेशन उन लोगों की मदद करती है जिनकी ऑंखें खराब हो चुकी है और ऑपरेशन करके उनके आँखों की रोशनी को वापस लाया जा सकता है. अब अगर इन दोनों में चैरिटी की बात करें तो इसमें भी शेख साहब ही आगे हैं.

अगर (Kiske Paas sabse Jyada Paisa hai) सिक्योरिटी की बात करें तो शेख साहब ने दुबई को कुछ ऐसा बना दिया है कि यहाँ पर कोई चाहकर भी गलत काम नही कर सकता दुबई में उन्होंने पूरी दुबई में 3 लाख सिक्योरिटी कैमरे लगाये हैं जो हर समय एक कंट्रोल सिस्टम के द्वारा मॉनिटर होते हैं इसी सिक्योरिटी के कारण ये खुलेआम घूम सकते हैं गाड़ी ड्राइव कर सकते है और जो भी चाहे कर सकते हैं, इन्हें किसी भी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नही पड़ती है लेकिन अगर मुकेश अम्बानी की बात करें तो ये हर समय z+ सिक्योरिटी से घिरे रहते हैं इनके घर में भी कमांडो हमेशा तैनात रहते हैं.

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

पनडुब्बी में सैनिक कैसे रहते हैं? 

जापानी लोग इतनी मेहनत क्यों करते हैं?

जमजम पानी का रहस्य क्या है?

Leave a Comment