35 लीटर की टंकी में डाल दिया 55 लीटर पेट्रोल फिर क्या हुआ?

35 लीटर की टंकी में डाल दिया 55 लीटर पेट्रोल फिर क्या हुआ?

आज पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है, हर जगह 100 का आकड़ा पार हो चुका है. गाड़ी निकालने से पहले इंसान ये सोच रहा है कि इसे बाहर लेकर जाऊ या फिर पैदल ही चला जाऊ, क्युकी अगर एक व्यक्ति दिन में 1 लीटर भी तेल भरवाता है तो डायरेक्ट तीन हजार रुपये हर महीने पेट्रोल में ही लग जायेंगे और आम इंसान के लिए तीन हजार रुपये बहुत बड़ी कीमत होती है. पेट्रोल का दाम इतना ज्यादा होने के बाद भी अगर घपलेबाजी होती है तो सभी को गुस्सा लगती है.

दोस्तों, हाल ही में एक घटना सामने आयी, जिसमे एक आदमी पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गया तो उसने वहाँ काम करने वाले आदमी से बोला कि मेरी टंकी फुल कर दो और गाड़ी की टंकी फुल करने के बाद पेट्रोल पंप वाले ने कहा कि 55 लीटर पेट्रोल डल गया है और मशीन की रीडिंग में भी 55 लीटर ही दिखा रहा था इस बात को सुन कर आदमी के पैरो तले जमीन खिसक गयी, क्युकी उसकी गाड़ी की टंकी 35 लीटर की ही थी.

और ऊपर से 5 लीटर पेट्रोल उसकी गाड़ी में पहले से ही मौजूद था ऐसे में 55 लीटर पेट्रोल भरा तो कैसे और कहाँ गया?

तो चलिए हम आपको बताते है कि ये मामला क्या था? क्यूकी आप पेट्रोल की इस घपलेबाज़ी को सुन कर हैरत में पड़ जायेंगे. एक व्यक्ति जब पेट्रोल पंप पे पेट्रोल भरवाने गया, तो उसने बोला टंकी फुल कर दो. अब गाड़ी में तेल पड़ गया और टंकी फुल भी हो गयी लेकिन मीटर पर जब देखने की बारी आयी तो रीडिंग में 55 लीटर पेट्रोल दिखाई दे रहा था, जिसे सुन कर गाड़ी वाला व्यक्ति सोचने लगा कि मेरी गाड़ी तो 35 लीटर की है, और इसमें  5 लीटर पहले से ही मौजूद था, तो  55 लीटर पेट्रोल कहाँ से आ गया, और जब उसने इस घपले की कड़ी को पकड़ा तो धीरे-धीरे सारी गुथी खुलने लगी, और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की पुलिस से संपर्क किया गया.

पुलिस आयी और उसने मामले को देखा ,जिसके बाद पता चला वाकई में पेट्रोल पंप वाले घपला करते है मामला बढ़ने लगा और फिर पुलिस ने दोनों को आपस में सुलह करने की बात कही, लेकिन गाड़ी वाला आदमी सुलह करने को तैयार नही था उसने हर्जाने के तौर पर 51 हज़ार रुपये मांगे, लेकिन पेट्रोल पंप का मालिक 21 हज़ार रुपये देने की बात कह रहा था. अब इस मामले में तो ग्राहक समझदार था और उसने अपना नुकसान होने से बचा लिया और मुआवजे के तौर पर पैसा भी ले लिया, लेकिन हर कोई इस तरह समझदार नही होता.

कई बार हम बहुत जल्दी में होते है और पेट्रोल भरवाना तो केवल 2 मिनट का काम होता है, लेकिन जल्दी बाज़ी में हम इस घपले का शिकार हो जाते है.

अब हम आपको बता दें कि घटना देहरादून की है, जहाँ पर एक शख्स बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पे गया, और वहाँ पर 500 का नोट देते हुए बोला कि 500 का पेट्रोल भर दो, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर काम वाले बन्दे ने 100 रुपये का पेट्रोल भरा और मीटर रोक दिया जिसे देख कर बाइक वाला बोला मैंने तो 500 का पेट्रोल भरने को कहाँ था. यहाँ परध्यान देने वाली बात ये है कि  उस पेट्रोल पंप कर्मचारी ने मीटर फिर से चालू कर दिया और चार सौ का पेट्रोल और भर दिया, और इस तरह से उसने बाइक वाले को 100 रुपये का चूना लगा दिया क्युकी मीटर पर डाले गये 100 रुपये का पेट्रोल तो गाड़ी के अन्दर आया ही नही था.

दोस्तों, ये एक ट्रिक है जो पेट्रोल पंप वाले घपला करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है क्यूकी इस मामले में पहले तो पेट्रोल पंप कर्मचारी मीटर पर 100 रुपये डालता है लेकिन जब गाड़ी वाला उसे टोकता है तो वो मीटर को जीरो से न शुरू करके 100 रुपये से शुरू कर देते है, जिसके बाद पेट्रोल सिर्फ 400 का ही गाड़ी में पड़ता है और जो शुरू के 100 मीटर में डाले गये थे उसका पेट्रोल सिर्फ मीटर तक ही सीमित था और यही पे सबसे बड़ा घपला होता है.

इस तकनीक (30 litre ki Tanki Mein 55 litre petrol kaise dala) को अपनाने के लिए कई बार पेट्रोल पंप वाले आपको अपनी बातो में फंसा सकते है, लेकिन सिर्फ यही नही, पेट्रोल पंप वाले आम इंसान की जेब पर डाका डालने के बहुत से तरीके निकालते है और एक सबसे फेमस तरीका है पहले से ही फिक्स की हुई प्राइज.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

जमजम पानी का रहस्य क्या है

पनडुब्बी में सैनिक कैसे रहते हैं 

जापानी लोग इतनी मेहनत क्यों करते हैं?

Leave a Comment