कैसा भी कमर दर्द मोच और नसों में सूजन को सिर्फ एक बार में जड़ से मिटा देगा ये पत्ता

लौंग खाने से हमे शरीर के कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको लौंग से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे, कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है कहाँ-कहाँ आप इसका यूज कर सकते हैं जो लोग इसके बारे में जानकारी चाहते है वो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

लौंग यूज करने के फायदे क्या है और इसे कहाँ इस्तेमाल किया जाता है?

सर्दी जुकाम से लेकेर कैंसर जैसे गंभीर रोग के उपचार में लौंग बहुत ही फायदेमंद होता है लौंग को आप औषधि तथा आयुर्वेदिक गुणों का खजाना समझिये क्युकी लौंग कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, तेल, वाष्पशील जैसे तत्वों से भरपूर होता है साथ ही इसमें खनिज पदार्थ, हाइड्रोक्लोरिक एसिड ,बिना खुलने वाली राख कैल्शियम फास्फोरस लोहा सोडियम विटामिन सी और ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है मैंगनीज और फाइबर भी इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

लौंग के औषधीय गुण-

इसके दर्दनाशक गुण होते हैं लौंग एक बेहतरीन नैचुरल पेनकिलर है इसमें मौजूद यूजेनॉल आयल दांतों के दर्द से आराम दिलाने में फायदेमंद होता है दांतो में चाहे जितना दर्द हो इसका तेल उनपर लगाने से दर्द एकदम ख़त्म हो जाता है इसमें ऐंटी-बैक्टीरियल विशेषता होती है इसीलिए इसका इस्तेमाल कई तरह के टूथपेस्ट, माउथवॉश और क्रीम बनाने में भी किया जाता है ये स्वास्थ्य संबंधी रोगों में आराम दिलाता है लॉन्ग के तेल का अरोमा इतना सशक्त होता है कि इसे सूंघने से जुकाम, कफ, दमा, ब्रॉन्काइटिस साइनसाइटिस आदि समस्याओं से तुरंत आराम मिल जाता है ये एक बेहतरीन ऐंटिसेप्टिक है लौंग व इसके तेल में एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जिससे फंगल संक्रमण कटने, जलने घाव हो जाने, या त्वचा संबंधित अन्य समस्याओं के उपचार में भी इसका यूज होता है पाचन में भी ये काफी फायदेमंद होता है भोजन में लौंग का इस्तेमाल कई पाचन संबंधी समस्याओं में फायदेमंद होता है इसमें मौजूद तत्व अपच, उल्टी, गैस्ट्रिक, डायरिया आदि जैसे समस्याओं से आराम दिलाता है.

कैंसर की रोकथाम में भी लौंग बहुत ही सहायक है शोधकर्ताओं का ऐसा मानना है कि लौंग के इस्तेमाल से फेफड़े के कैंसर और त्वचा के कैंसर को रोकने में काफी मदद मिल सकती है इसमें मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व का इसमें काफी सहायक है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी बहुत काम करती है साथ ही इसका सेवन शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है और रक्त को भी शुद्ध करता है इसका इस्तेमाल मलेरिया हैजा जैसे रोगों के उपचार के लिए दवाओं में किया जाता है डायबिटीज़ में भी लौंग के सेवन से ग्लूकोज का स्तर कम होता है लौंग का तेल पेनकिलर के अलावा मच्छरों को दूर भगाने में भी इस्तेमाल में किया जाता है लौंग कफ पित्तनाशक होती है.

त्वचा रोग में लौंग के फायदे:-

त्वचा में किसी भी प्रकार के रोग के लिए यह काफी फायदेमंद होता है त्वचा रोग होने पर चंदन के बुरादे के साथ लौंग का लेप लगाने से फायदा होता है अगर किसी को दांत का दर्द है तो दांतों में दर्द होने पर नींबू के रस में दो से तीन लौंग को पीस कर मिला लीजिए उसके बाद इसके लेप को दांतों पर लगाइए इससे आपके दांत का दर्द समाप्त हो जाएगा. लौंग को हल्का भूनकर चबाने से मुँह की दुर्गंध समाप्त होती है मुँह के छाले में भी लौंग को चबाने से फायदा होता है दांत और मसूड़ों के दर्द में भी राहत दिलाती है. दर्द के समय अगर एक लौंग मुँह में रख लें और उसके मुलायम होने के बाद उसे हल्के हल्के दांतों से चबाएं तो इससे दांत का दर्द बंद हो जाता है सांस के रोग में भी यह काफी फायदेमंद होता है. दमें भी लौंग काफी उपयोगी होती है दमे से पीड़ित व्यक्ति को लौंग की पांच कलियों को 30 मिलीलीटर पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर शहद के साथ दिन में तीन बार पियें इससे काफी लाभ मिलेगा. यह संक्रमण से भी बचाता है लौंग ऐंटिसेप्टिक गुणों के कारण चोट, खुजली और संक्रमण में काफी उपयोगी होती है कीटों के काटने या डंक मारने पर भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है इसे किसी पत्थर आदि पर पानी के साथ पीसकर काटे गए या डंक वाले स्थान पर लगाना चाहिए जिससे काफी लाभ मिलता है.

लौंग पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है इसके सेवन से भूख ज्यादा लगने लगती है इसीलिए मसाले में लौंग का नियमित सेवन करें, सामान्य आदमी को भोजन में प्रतिदिन दो लौंग का सेवन करना आवश्यक है जिससे हाजमा और पाचन तंत्र सही रहे, अगर जी मसला रहा है या उल्टी आ रही है तो भुनी लौंग के पाउडर को शहद में मिलाकर सेवन करने से तुरंत लाभ मिलता है यदि जी मिचला रहा हो तो दो लौंग पीसकर आधा कप पानी में मिलाकर गर्म करके पीने से भी फायदा होता है. अगर आपको किसी तरह की गैस बन रही है तो पेट में गैस होने पर एक कप को उबलते हुए पानी में दो लोगों को पीसकर डाले उसके बाद पानी ठण्डा होने के बाद पी लीजिए, इससे पेट की गैस समाप्त हो जाएगी. इसी तरह गठिया रोग में, जोड़ों में होने वाले दर्द व सूजन से आराम के लिए भी लौंग बहुत फायदेमंद है इसमें फ्लेवोनॉयड्स अधिक मात्रा में पाया जाता है कई अरोमा एक्स्पर्ट गाठिया के उपचार के लिए इसके तेल की मालिश करने से भी काफी फायदा मिलता हैं.

तो दोस्तों उम्मीद करते है कि आपको लौंग के फायदे से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल गयी होगी,साथ ही हमारी ये जानकारी आपके लिए काफी यूजफुल भी होगी.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुँचकर PM देंगे किसानों को 21 हजार करोड़ की क़िस्त

हो रही नई नई खोजें, भगवतगीता के अद्भुत अद्भुत अविष्कारों से हैरान वैज्ञानिक जाने पूरा सच

दांतों में मसाला कैसे भरा जाता है

Leave a Comment