फील्ड वर्क जॉब मे काम क्या होता है?

आप से मे बहुत से स्टूडेंट्स फील्ड वर्क की जॉब करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं कन्फर्म होता है कि फील्ड वर्क मे उन्हें काम क्या करना होगा, तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको फील्ड वर्क जॉब से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देते है.

फील्ड वर्क जॉब मे क्या काम करना होता है?

कंपनीयों मे अलग-अलग तरह के बहुत से काम होते है जिनमें से कुछ कंपनी मे रहकर और कुछ बाहर रहकर किये जाते है, जो काम कंपनी के बाहर रहकर किये जाते है वो फील्ड वर्क होते है जैसे- कंपनी की मार्केटिंग, सेल्स, और प्रमोशन आदि. कंपनी का कोई एम्प्लोई कंपनी के बाहर रकहर लोगों को कंपनी के प्रोडक्ट के बारे मे बताना, प्रोडक्ट सेल करना, कंपनी के टारगेट को पूरा करना आदि जैसे सभी काम फील्ड वर्क जॉब मे करने होते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

इसमें चाहे, एलआईसी एजेंट (Field Work Job kaise paye) हो, बैंक सेल्स ऑफिसर हो,  सेल्स का पर्सन हो, या फिर रोड के किनारे बैनर लगाकर प्रोडक्ट सेल करने वाले लोग हो, इस तरह के सभी काम फील्ड वर्क जॉब मे करना होता है.

फील्ड वर्क जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

फील्ड वर्क मे जॉब पाने के लिये candidate का ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरूरी होता है और साथ ही candidate की ऐज 18 से 27 साल के बीच मे होनी चाहिए.

  • Candidate को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
  • Candidate की communication स्किल अच्छी होनी चाहिए.
  • Candidate जिस एरिया मे जॉब करना चाहता है उसे उस एरिया की लोकल लैंग्वेज भी अच्छे से आनी चाहिए और इंग्लिश का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

फील्ड वर्क जॉब करने वाले कैंडिडेट को कितनी सैलरी मिलती है?

फील्ड वर्क मे जॉब (Field Work Job kaise paye) करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 10,000 से 20,000 के लगभग सैलरी मिलती है समय और एक्सपीरियन्स बढ़ने के साथ ही आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

12वीं के बाद वकील कैसे बने

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट कैसे बने

Air Ticketing Staff कैसे बनें



2 thoughts on “फील्ड वर्क जॉब मे काम क्या होता है?”

Leave a Comment