BNYS कोर्स क्या है? | BNYS कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स BNYS कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको BNYS कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.

BNYS कोर्स क्या होता है (What is BNYS in Hindi)

BNYS कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Naturopathy and Yogic Science होता है यह एक तरह का अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्युरेशन 5.5 इयर्स होती है. अगर आप किसी वजह से मेडिकल के दूसरे डिग्री कोर्स जैसे- MBS, BHMS नहीं कर पाते हैं तो आप BNYS कोर्स करके एक naturopathy डॉक्टर बन सकते है  इस कोर्स को करने के बाद अगर आप कहीं जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का Naturopathy center या योगा सेंटर भी खोल सकते हैं इसमें आपको प्राथमिक चिकित्सा द्वारा पेसेंट का इलाज करना होता है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

आज के समय मे प्राथमिक चिकित्सा का स्कोप काफी ज्यादा है इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर मे जॉब पा सकते है.

BNYS कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

BNYS कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स का फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी से 12th पास होना जरूरी है 12th मे candidate के 45% मार्क्स होना जरूरी है.

BNYS कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

BNYS कोर्स मे आपको

  • Human Anatomy
  • Biochemistry
  • Human physiology
  • Philosophy of natural care
  • Principle of yoga
  • Microbiology
  • Basic Pharmacology
  • Pathology, Community medicine
  • Yoga therapy
  • Forensic medicine and toxicology
  • Fasting diet therapy
  • Naturopathic and modern diagnosis
  • Obstetrics and gynaecology
  • Nutrition and herbology
  • Clinical and naturopathy
  • Emergency medicine minor surgery and first aid
  • Manipulative therapy
  • Physical medicine and rehabilitation आदि से रिलेटेड टॉपिक पढ़ाये जाते हैं.

BNYS कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

BNYS कोर्स मे एडमिशन (BNYS Course kya hai) लेने के लिए आपको Entrance एग्जाम क्लियर करना होता है कुछ कॉलेज ऐसे होते है जिसमें आप मेरिट बेस पर एडमिशन ले सकते हैं.

BNYS कोर्स करने के लिए लगभग फीस कितनी लगती है?

ये कोर्स (BNYS Course kya hai) अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको ज्यादा फीस देनी होती है इसके अलावा अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से ये कोर्स करते है तो आपको कम फीस (लगभग 18 हजार से 20 हजार) देनी पड़ती है. प्राइवेट कॉलेज मे अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इसकी एक साल की फीस 55,000 से 1 लाख रूपये तक होती है आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आज किस कॉलेज से और कौन सा कोर्स कर रहे है.

BNYS कोर्स करने के बाद आप हायर education मे कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

BNYS कोर्स करने के बाद अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो आप

  • M.Sc yoga
  • M.Sc yoga and management
  • MA in yoga
  • MD naturopathy medicine
  • MD yoga and Rehabilitation
  • MBA in health care management
  • MBA in hospital management आदि मे से कोई भी कोर्स कर सकते हैं.

BNYS कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब्स पा सकते हैं?

BNYS कोर्स करने के बाद आप

  • General practitioner
  • Para Clinical specialist
  • Natural Therapist
  • Yoga instructor
  • Yoga therapist
  • Rehabilitation specialist आदि की जॉब कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है? 

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

मस्कुलर डिस्ट्रोफी क्या है?

Leave a Comment