DSP Kaise Bane | DSP बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

DSP kaise bane in hindi- डीएसपी का पद पुलिस इंस्पेक्टर से ऊँचा पद होता है तो आप में से बहुत से कैंडिडेट डीएसपी बनाना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डीएसपी बनने से रिलेटेड पूरी प्रोसेस के बारे में बतायेंगे.

DSP कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

DSP का फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police होता है इसे पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है कुछ स्थानों पर इन्हें सीओ और एसीपी भी कहा जाता है ये एक स्टेट लेवल का पुलिस ऑफिसर होता है एक तहसील के अंतर्गत जितने भी पुलिस स्टेशन आते हैं वे सभी डीएसपी के अंडर में होते है. एक तहसील में 4, 5 या इससे भी ज्यादा पुलिस स्टेशन हो सकते हैं. उन सभी पुलिस थानों की जांच करना, उस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना, समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करना, और अपने नीचे काम करने वाले पुलिस ऑफिसर्स के कार्यो की देखरेख करना, आदि जैसे सभी काम एक डीएसपी द्वारा किये जाते हैं.

डीएसपी का पद एसपी से नीचे का पद होता है इसीलिए जो भी शिकायते एसपी तक पहुंचती है उनकी जाँच की जिम्मेदारी भी एसपी को शौंपी जाती है. डीएसपी के कंधे पर तीन स्टार होते हैं और उसके नीचे लाल या नीले रंग की पट्टी नही होती है.

आप कितने तरह से डीएसपी बन सकते हैं?

आप दो तरह से डीएसपी बन सकते हैं पहला प्रमोशन के द्वारा और डायरेक्ट परीक्षा के द्वारा.

प्रमोशन के द्वारा

प्रमोशन में सबसे पहले जब कोई कैंडिडेट सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नियुक्त होता है तो उसके 10 साल बाद उसका प्रमोशन पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर होता है और उसके 15 साल बाद उनका प्रमोशन डीएसपी के पद पर हो जाता है तो इस तरह ये एक लम्बा प्रोसेस होता है जिससे सब-इंस्पेक्टर से डीएसपी बनने में लगभग 20 से 25 साल लग जाते हैं.

डायरेक्ट एग्जाम के द्वारा

और डायरेक्ट एग्जाम में आप स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (लोक सेवा आयोग) के द्वारा सीधे एक्साम देकर डीएसपी बन सकते हैं जिसके लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट पास होना जरूरी है

डीएसपी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

डीएसपी बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है और कैंडिडेट की ऐज 21 से 40 साल होनी चाहिए. जिसमे ओबीसी वालो को 3 साल की और एससी/एसटी वालो को 5 साल की छूट दी जाती है.

डीएसपी बनने के लिए फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?

हाइट

डीएसपी बनने के लिए पुरुष कैंडिडेट की हाइट 165cm और महिला कैंडिडेट की हाईट 152cm होनी चाहिए और इसमें एसटी कैंडिडेट को 5cm की छूट भी दी जाती है.

चेस्ट

पुरुष कैंडिडेट का चेस्ट 84 cm होना चाहिए और इसमें 5cm का फैलाव भी आना चाहिए. महिला कैंडिडेट का वजन 40kg के लगभग होना चाहिए.

डीएसपी की पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

डीएसपी बनने के लिए इसका एग्जाम स्टेट सर्विस पब्लिक कमीशन का एक्साम सभी राज्यों अलग-अलग होता है अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो uppsc इसका एक्साम कंडक्ट करती है इसमें सबसे पहले प्रिलिमिनरी एग्जाम उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू होता है.

प्रिलिमिनरी एग्जाम

इसमे आपके 2 एग्जाम पेपर होते है पहला जनरल स्टडीज का होता है जिसमे 200 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स होते हैं और ये पेपर 2 घंटे का होता है और दूसरा पेपर सिविल सर्विस अप्टिट्यूड टेस्ट का होता है इसमें 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते है इस पेपर में भी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और ये पेपर भी 2 घंटे का होता है इस पेपर के 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है.

मेन्स एग्जाम

इसमें कुल 8 पेपर होते हैं इसमें शोर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं इसमें जनरल हिंदी, एस्से, जनरल स्टडीज-1, जनरल स्टडीज-2, जनरल स्टडीज-3 और जनरल स्टडीज-4 और 2 ऑप्शनल पेपर: पेपर1 , पेपर2 होते हैं.

जनरल हिंदी

इस पेपर में 150 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं ये एग्जाम 3 घंटे का होता है ये एक तरह का क्वालीफाइंग पेपर होता है.

एस्से

एस्से राइटिंग में कुल तीन खंड होते हैं, सभी खण्डों में 3 टॉपिक दिए गये होते है जिसमे से आपको प्रत्येक टॉपिक पर 700-700 शब्दों का एस्से लिखना पड़ता है और इसके तीनों खंड 50-50 नंबर के होते हैं ये पेपर तीन घंटे का होता है.

इस पेपर के पहले क खंड में साहित्य और संस्कृति, सामाजिक क्षेत्र और राजनैतिक क्षेत्र से सवाल पूछे जाते है और पेपर के दूसरे खण्ड ख में विज्ञान, पर्यावरण प्रद्योगिक, आर्थिक क्षेत्र, कृषि उद्योग और व्यापार से सम्बन्धित सवाल पूछे जाते हैं और इसके तीसरे खण्ड ग में राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय घटनाक्रम, प्राकृतिक आपदायें, भूकम्प, बाढ़, सूखा और राष्ट्रीय विकास योजनाओं से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं.

जनरल स्टडीज 1, जनरल स्टडीज 2 और जनरल स्टडीज 3

इस पेपर में आपको भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक), भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन और भारतीय संस्कृति, विश्व भूगोल, भारतीय भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, वर्तमान घटनाएं, भारतीय कृषि, व्यापार और वाणिज्य, भारतीय राजनीति , भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, जीवन शैली और सामाजिक रीति रिवाज आदि से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं और ये सभी पेपर 200-200 नंबर के होते हैं.

जनरल स्टडीज 4

इस पेपर (DSP kaise bane in hindi) में एथिक्स से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं और ये एग्जाम भी 200 नंबर का होता है.

2 ऑप्शनल: पेपर1 और पेपर 2

ये एग्जाम भी 200-200 नंबर के होते है और इसमें कुल 29 सब्जेक्ट होते हैं जिसमे से आपको कोई एक सब्जेक्ट चुनना होता है और उसी में से आपके सवाल पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू

अगर आप इन सभी एक्साम्स को पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, इसमें आपकी नॉलेज और कॉन्फिडेंस टेस्ट किया जाता है और इंटरव्यू मे आपसे रिलेटेड सवाल या फिर किसी सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जा सकते हैं जब आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं तो आपको डीएसपी के पद पर नियुक्ति दे दी जाती है.

डीएसपी की सैलरी कितनी होती है?

डीएसपी के (DSP kaise bane in hindi) पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह लगभग 65,000 से 90,000 रूपये तक का वेतन दिया जाता है इनका ये वेतन हर साल बढ़ता रहता है और इसके साथ-साथ इन्हें बहुत सी फैसिलिटीस भी दी जाती है.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

Net Worth क्या होता है? | What is Net Worth in hindi

Advanced Diploma in Computer Application course क्या है?

B.Sc Geology कोर्स क्या है? | B.Sc Geology कोर्स की फीस कितनी होती है?

Leave a Comment