DGCA ने SpiceJet पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, कारण जानकर रह जायेंगे हैरान, दे रहा था पायलटों को ट्रेनिंग

पायलटों को ट्रेनिंग देने के कारण DGCA ने SpiceJet पर 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी है अगर नही, तो हमारे इस जानकारी को पूरा जरुर पढ़े

DGCA ने SpiceJet पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, दे रहा था पायलटों को ट्रेनिंग

इंडिगो के बाद अब स्पाइसजेट को DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने तगड़ा झटका दिया है खराब सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग देने के कारण DGCA ने स्पाइसजेट पर 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है जानकारी के अनुसार पता चला है कि DGCA ने स्पाइसजेट पर बोइंग 737 मैक्स विमान के पायलटों को एक खराब सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने के लिए 10 लाख का जुर्माना लगाया. इस मामले में डीजीसीए ने स्पाइसजेट का कारण बताया नोटिस भी जारी किया था जिसमें उन्होंने बताया कि एयरलाइन द्वारा भेजी गई प्रतिक्रियाएं संतोषजनक नहीं पाई गई है, दरअसल डीजीसीए ने अप्रैल में स्पाइसजेट के 90 पायलटों को मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था क्योंकि उन्हें एक ऐसे सिम्युलेटर पर प्रशिक्षित किया गया था जिसमें सह पायलट के कक्ष में इसका स्टिक शेखर निष्क्रिय था इस स्ट्रिक शेखर जब भी पता चलता है कि विमान हवा के बीच में रुका हुआ है तो वह पायलटों को इसके बारे में चेतावनी देता है.

इस मामले में ऐसा कहा गया है कि एयरलाइन द्वारा दिया गया प्रशिक्षण उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है इसीलिए इसे रद्द कर दिया गया है इसलिए डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर अपने मैक्स विमान के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए एक खराब सिम्युलेटर का उपयोग करने के लिए 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है ऐसा कहा जा रहा है कि एयरलाइन ने इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है. DGCA ने 13 मार्च 2019 भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों को रोक दिया था जिसके 3 दिन बाद ही धूपिया एयरलाइन से 737 मैक्स विमान अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस घटना में चार भारतीयों सहित कुल 157 लोग मारे गए, विमानों पर से प्रतिबंध पिछले साल अगस्त में हटा लिया गया था जब DGCA अमेरिका स्थित विमान निर्माता बोइंग के विमान में आवश्यक सॉफ्टवेयर सुधारों से संतुष्ट था 27 महीने के बाद मैक्स विमानों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए डीजीसीए द्वारा निर्धारित शर्तों में सिम्युलेटर पर उचित पायलेट प्रशिक्षण भी शामिल था.

SpiceJet एकमात्र भारतीय एयरलाइन है जिसके बेड़े में मैक्स विमान शामिल हैं नई एयरलाइन्स Akasa एयर ने पिछले साल नवंबर में बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान के खरीद के लिए एक समझौते पर साइन किए थे Akasa एयर को अभी तक इनमें से कोई भी विमान नहीं मिला है हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विमान पर जुर्माना लगाया गया हो, SpiceJet से पहले DGCA ने एक दिव्याँग को फ्लाइट में चढ़ने से मना करने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स पर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था इंडिगो ने 7 मई को रांची एअरपोर्ट पर एक दिव्याँग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया था तो DGCA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडिगो पर 5 लाख का जुर्माना लगाया था.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

Elon Musk के टेस्ला फ़ोन ने मचाया तहलका 

उत्तर प्रदेश में अब नाईट शिफ्ट में नही करेंगी महिलायें ड्यूटी

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक दिन का खर्चा कितना है

गरीब कल्याण सम्मेलन में पहुँचकर PM देंगे किसानों को 21 हजार करोड़ की क़िस्त

Leave a Comment