CDPO कैसे बनें? | CDPO बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CDPO kaise bane- CDPO का फुल फॉर्म Child Development Project Officer होता है आप मे से बहुत से स्टूडेंट सीडीपीओ बनना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको CDPO बनने से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

CDPO  कौन होता है और इनका काम क्या  है?

CDPO का पूरा नाम Child Development Project Officer (बाल विकास परियोजना अधिकारी) होता है सीडीपीओ एक ब्लॉक स्तर का अधिकारी होता है जिसका काम महिलाओं और बच्चों के शारिरिक विकास के लिये काम करना, इनके क्षेत्र मे आने वाले सभी 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाएं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए समय-समय पर कार्य करते रहना, जिससे महिलाएं अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सके, उनकी जरूरतों को जानना और पूरा करना.

महिला और बाल विकास के लिए चलाई जाने वाली सरकारी नियमों को ज़मीनी स्तर पर लागू करवाना, योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं से उनका फीडबैक लेना और उसकी रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को भेजना आदि जैसे सभी काम एक सीडीपीओ द्वारा किया जाते हैं. अपने क्षेत्र मे आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण करना आदि.

CDPO बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CDPO बनने के लिए candidate का किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट होना जरूरी है लेकिन अगर स्टूडेंट ने समाज शास्त्र, समाज कार्य, या मनोविज्ञान सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है तो उसे अन्य स्टूडेंट्स से ज्यादा इम्पोर्टेंस दी जाती है.

जनरल category  के candidate की ऐज 21 से 37 साल होनी चाहिए जिसमें OBC category के candidate को 3 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार सीडीपीओ मे अप्लाई करने के लिए OBC candidate की उम्र 21 से 40 साल के बीच मे होनी चाहिए और एससी/एसटी category के candidate को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार सीडीपीओ मे अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी candidate की उम्र 21 से 42 साल के बीच मे होनी चाहिए.

CDPO का फॉर्म भरने के लिए अप्लाई कैसे करें?

CDPO का फॉर्म भरने के लिए आपको अपने राज्य की लोक सेवा आयोग की website पर जाना होगा और वहाँ पर आपको सीडीपीओ फॉर्म के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी और वहाँ से आप अपना फॉर्म भी भर सकते हैं.

CDPO बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है?

सीडीपीओ बनने के लिए candidate को प्रारंम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और इंटरव्यू पास करना होता है

प्रारंम्भिक परीक्षा

इस एग्जाम मे सामान्य ज्ञान का पेपर होता है इसमें 150 नम्बर के प्रश्न पूछे जाते है और ये पेपर 2 घन्टे का होता है

मुख्य परीक्षा

इसमें तीन पेपर होते है पहला पेपर हिंदी का होता है जिसमें 100 नम्बर के प्रश्न पूछे जाते हैं दूसरा पेपर जनरल स्टडीज 1 और जनरल स्टडीज 2 का, जो 300-300 नम्बर के होते है पेपर 3-3 घन्टे के होते हैं तीसरा पेपर ऑप्शनल होता है जिसमे ग्रह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, और समाज कल्याण मे से स्टूडेंट को किसी एक सब्जेक्ट को चुनना होता है यह पेपर भी 3 घंटे का होता है ये सभी पेपर descriptive (प्रश्न का उत्तर लिखना होता है)  होते है.

जनरल स्टडीज मे विज्ञान, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, समयिक, अर्थशास्त्र, सरकारी नीतियाँ और पहल,  संस्थान, अंतरराष्ट्रीय संबंध, राजनीति, भूगोल, कला संस्कृति, आधुनिक इतिहास, मध्यकलीन् इतिहास, और आजादी के बाद ला इतिहास से रिलेटेड क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू

एग्जाम (CDPO kaise bane) पास करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो 120 नंबर का होता है अगर स्टूडेंट इंटरव्यू क्लियर कर लेता है तो उसे सीडीपीओ का पद दे दिया जाता है

CDPO पद पर काम करने वाले candidate की सैलरी कितनी होती है?

CDPO पद पर काम करने वाले candidate को 50,000 से 65,000 के लगभग प्रतिमाह वेतन मिलता है  समय और एक्सपीरियन्स बढ़ने के साथ ही इनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है.

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है?

आईटी (IT) कोर्स क्या है?

इंडियन फार्मर एंड यूरोपियन फार्मर में क्या अंतर होता है?

Leave a Comment