एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ कैसे बनें? | एयरपोर्ट का कोर्स कितने साल का होता है?

आप सभी लोगों ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले candidates को देखा होगा जो अलग-अलग कामों कप करते है इन्हें ही एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ कहा जाता है, आप मे से बहुत से स्टूडेंट 12th पास करने के बाद एयरपोर्ट मे जॉब पाना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नही है इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको एयरपोर्ट फील्ड मे एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की जॉब कैसे पाये इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ कौन होते है और इनका काम क्या होता है?

एक एयरलाइन्स मे कैविन क्रू और पायलेट को छोड़कर बाकी सभी लोग जो भी उस एयरपोर्ट पर काम करते है उन्हें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ कहा जाता है. एयरपोर्ट पर कई अलग-अलग डिपार्टमेंट्स (जैसे- सिक्योरिटी डिपार्टमेंट, customer सर्विस डिपार्टमेंट, रैंप डिपार्टमेंट, और catering डिपार्टमेंट  आदि) होते है.

Customer सर्विस डिपार्टमेंट के लोग आपको एयरपोर्ट पर बहुत जगह दिखाई दे जायेंगे, इनका मुख्य काम किसी भी यात्री को कोई प्रोब्लम होने पर उनकी सहायता करना होता है. टिकटिंग counter स्टॉफ, checking counter स्टॉफ, और टैग स्टॉफ आदि customer सर्विस स्टॉफ के अन्तर्गत आते हैं. Security स्टॉफ का काम एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों का टिकट और सामान चेक करना, और किसी यात्री पर शक होने पर उसे गिरफ्तार करना होता है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

जहां पर फ्लाइटें पार्क की जाती है उस एरिया को रैंप डिपार्टमेंट कहते हैं फ्लाइट मे से यात्रियों का सामान उतारना, फ्लाइट की साफ–सफाई करना, उसमें फ्यूल डालना, और दोबारा सामान रखना आदि जैसे सभी काम रैंप डिपार्टमेंट का होता है. Catering डिपार्टमेंट का काम फ्लाइट मे खाने पीने की चीजों को चेक करना और खाने पीने सम्बन्धित चीजो की देखरेख करना आदि होते हैं.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ मे security डिपार्टमेंट, trolley ब्वॉय, टैग स्टॉफ, बैग लोडिंग स्टॉफ के लिए candidate का 12th पास होना जरूरी है और टिकटिंग counter स्टॉफ और checking counter स्टॉफ के लिए candidate का ग्रेजुएट होना जरूरी है एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ की जॉब पाने के लिए candidate की ऐज 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ की जॉब पाने के लिए candidate मे कौन सी स्किल्स का होना जरूरी है?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ मे जॉब पाने के लिए candidate मे इन स्किल्स का होना जरूरी है-

  • Candidate की Communication skills अच्छी होनी चाहिए.
  • हिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
  • Good पर्सनालिटी होनी चाहिए.
  • Candidate फिजिकली और मेंटली फिट होना जरूरी है.
  • आवाज़ साफ और स्पष्ट होनी चाहिए.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ बनने के लिए candidate कौन-कौन से कोर्सेज कर सकता है?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ बनने के लिए आपको कम्पलीट कोर्सेज भी मिल जाएँगे जिसमें आपको एयरपोर्ट पर होने वाले सभी कार्यों के बारे मे जानकारी दी जाती है.

BBA in Airport Management

इस कोर्स मे स्टूडेंट 12th पास करने के बाद एडमिशन ले सकता है ये 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स की फीस 2,50,000 से 4,00,000 तक हो सकती है.

Diploma in Aviation, Hospitality & Travel Management

यह 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है इसमें candidate 12th के बाद Admission ले सकते है इस कोर्स की फीस 60,000 से 1,00,000 तक हो सकती है.

MBA in Airport Management

इस कोर्स की duration 2 साल की होती है इस कोर्स को करने के लिए candidate का ग्रेजुएट होना जरूरी है इस कोर्स की फीस 2,00,000 से 5,00,000 के लगभग होती है.

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ (Airport ground staff kaise bane) मे जॉब पाने के लिए कई स्टेप को पूरा करना होता है फॉर्म भरने के 4 से 5 दिन बाद candidate को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें candidate को ग्रुप discussion, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनालिटी टेस्ट जैसे कई स्टेप्स मे पूरा करने के बाद सेलेक्ट किया जाता है और फिर उन्हीं ट्रेनिंग पर भेजा जाता है.

आप जिस भी एयरलाइन्स मे जाना चाहते है आपको उसकी website पर जाना है जैसे अगर आप एयर इंडिया के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको airindia.in पर जाना है और वहाँ पर नीचे आने पर आपको career का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है वहाँ पर आपको उस समय चल रही सभी लेटेस्ट वैकेंसीज मिल जाएगी. जिस पर क्लिक करके आप उनके बारे मे पूरी जानकारी ले सकते है और अप्लाई भी  कर सकते हैं

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ के पदों पर काम करने वाले candidate की सैलरी कितनी होती है?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टॉफ (Airport ground staff kaise bane) मे ticketing counter स्टॉफ और checking counter स्टॉफ को प्रतिमाह 25,000 से 50,000 के लगभग सैलरी मिलती है, टैग स्टॉफ, trolley ब्वॉय, security, रैंप डिपार्टमेंट के candidate को प्रतिमाह 15,000 से 30,000 के लगभग सैलरी मिलती है. अलग-अलग एयरलाइन्स के हिसाब से आपकी ये सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है?

B.Sc Forestry कोर्स क्या है?

इंडियन फार्मर एंड यूरोपियन फार्मर में क्या अंतर होता है?

CDPO कैसे बनें? 

Leave a Comment