BPSC School Teacher Recruitment 2023: बिहार में स्कूल टीचर भर्ती के लिए 1.70 लाख से भी ज्यादा निकली भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

BPSC School Teacher Recruitment 2023 Notification: जो कैंडिडेट शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आ रही अब बिहार में कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्तियां की जाएंगी इसके लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है इसके लिए योग्य व इच्छुक कैंडिडेट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC School Teacher Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

1.70 लाख से भी ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

बिहार लोक सेवा आयोग ने स्कूल टीचर भर्ती के लिए प्राथमिक (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक), माध्यमिक (कक्षा 9 से कक्षा 10 तक) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 से कक्षा 12 तक) के पदों पर कुल 1 लाख 70 हजारों 461 भर्तियां जारी की है इसके नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पदों की संख्या उपबंधित है जो घट या बढ़ सकती है स्टूडेंट की संख्या के अनुसार ही इसकी परीक्षा एक से ज्यादा चरणों में आयोजित की जा सकती है.

अगस्त में हो सकती है इस भर्ती परीक्षा, रिज़ल्ट में जारी होगा रिज़ल्ट

बिहार में स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए 15 जून से आवेदन शुरू हो जाएंगे और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 तक है इस भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को करवाई जाएगी और इसका रिज़ल्ट दिसंबर महीने में जारी हो सकता है और इसके अंतर्गत नियुक्ति इस साल के अंत में किये जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

इस भर्ती के तहत आवेदन कौन कर सकता है?

प्राइमरी टीचर

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के 12वीं कक्षा पास की है शिक्षाशास्त्र में 2 साल डिप्लोमा या 4 साल प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में बीएलएड या बीएड या पोस्ट ग्रेजुएशन और 3 साल का एकीकृत बीएड, एमएड किया होना जरूरी है.

माध्यमिक टीचर

इसके लिए कैंडीडेट का 50% मार्क्स के साथ किसी संबंधित विषय से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी जरूरी है या पोस्ट ग्रैजुएशन के साथ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक या बीएससीएड होनी जरूरी है.

उच्च माध्यमिक टीचर

के लिए केंद्रित का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित प्रेशर से मास्टर की डिग्री और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक यानी की बीएड या एमएड होना जरूरी है इसके अलावा आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च नोटिफिकेशन भी अच्छे से चेक कर लेना है.

ऐज लिमिट

प्राथमिक टीचर पद के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक टीचर के पद के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 37 साल होने चाहिए कुछ कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा भी छूट भी दी जाएगी.

जानें प्रतिमाह कितनी मिलेगी सैलरी

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीचर की भर्तियों में प्राथमिक टीचर को बेसिक ₹25,000 प्रतिमाह, माध्यमिक टीचर उसको बेसिक पे एक ₹30,000, और उच्च प्राथमिक टीचर को बेसिक पे ₹32,000 मिलेगा इसके अलावा इन टीचर्स को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

Leave a Comment