जॉब करते हुए UPSC की तैयारी कैसे करें?

जॉब करते हुए UPSC की तैयारी कैसे करें?

Job ke sath upsc ki taiyari kaise kare- आज के समय में अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आप घर बैठे भी तैयारी कर सकते हैं क्युकी आज के टाइम में आपको ऑनलाइन ऐसे बहुत से प्लेटफ़ॉर्म मिल जायेंगे जहाँ पर आपको सभी चीजें मिल जायेंगी और आप टाइम निकाल कर पढ़ सकते है और तैयारी कर सकते हैं.

जॉब करने से आपका मैच्योरिटी लेवल बेहतर हो जाता है और अगर कोई स्टूडेंट मैच्योर हो जाता है तो प्रिलिम्स की किताब पढ़ते हुए उसे पता चल जाता है कि कहाँ से क्वेश्चन्स पूछे जा सकते हैं मेन्स एग्जाम में आने वाले क्वेश्चन को अपने अनुभव के आधार पर लिख पाना, उस क्वेश्चन पर नये पॉइंट्स सोच पाना, इंटरव्यू में गहराई से बात कर पाना सरल हो जाता है ये सब कुछ ऐसे फायदे हैं जो नौकरी करने से अपने आप डेवेलोप हो जाते हैं.

लेकिन अगर आप जॉब कर रहे हैं और साथ में किसी चीज की तैयारी भी कर रहे है तो जॉब करने से आपको तैयारी करने के लिए बहुत कम टाइम मिल पाता है लेकिन पढाई में नौकरी करने वाले स्टूडेंट के 6 घंटे, नौकरी न करने वाले स्टूडेंट के 8 घंटे के बराबर होते है, क्युकी जॉब करने वाले जानते हैं कि उनके पास टाइम नही है इसीलिए वे अपने टाइम के 1-1 मिनट का फायदा उठाते हैं और जिनके पास टाइम रहता है वे उस टाइम को बहुत वेस्ट करते हैं, तो अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आप भी UPSC की तैयारी करके अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

अगर मान लें कि जॉब करने के बाद आपको सिर्फ 4 घंटे मिल रहे हैं तो आप अगर ऑनलाइन क्लास कर रहे है तो स्पीड थोड़ा बढ़ा कर जल्दी से सुन लीजिये, नोट्स कम बनाइए केवल शोर्ट में नोट्स बनाइए अगर आप कुछ पढ़ रहे हैं तो उसका वोइस नोट्स बना लें जिससे आपको दोबारा ढूढ़ कर पढ़ना न पढ़े और जब आपको टाइम मिले, तो वही वोइस सुन लीजिये इससे आप उसे भूलेंगे भी न नही और आपका टाइम भी बचेगा.

जिन लोगों के पास (Job ke sath upsc ki taiyari kaise kare) टाइम रहता है कुछ नही कर रहे हैं सिर्फ तैयारी ही कर रहे हैं उनको टाइम मिलता है तो वे सोंग्स सुनते हैं मूवीज देखते हैं लेकिन आपको आपने टाइम को वेस्ट नही करना है. जब भी ऑफिस में टाइम मिले तो आपके जो रिकॉर्ड वोइस नोट्स है उन्हें सुनिए पीडीएफ से पढ़िये इससे आप अपने पढ़े हुए टॉपिक को रिवाइज कर सकते हैं इस तरह से आप जॉब करते हुए भी कोई भी तैयारी कर सकते हैं और लाइफ में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

किस उम्र में IAS की तैयारी करना सबसे बेस्ट है?

बिना कोचिंग के IAS की तैयारी कैसे करें?

Leave a Comment