लखनऊ की 10 सबसे खूबसूरत स्थान जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में तो आप सबको पता ही है लेकिन हम आपको लखनऊ की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बतायेंगे जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है अगर आप इन खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल करके पूरा पढ़िये, क्युकी इसमें उन 10 खूबसूरत जगहों के बारे में बताया है.

लखनऊ की 10 सबसे खूबसूरत स्थान जहाँ लोग जाना बहुत पसंद करते है?

दिलकुशा कोठी

ये सुन्दर कोठी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे दिलकुशा गार्डन में बनी है इसका निर्माण सन् 1800 में ब्रिटिश मेजर गौरे औसले ने करवाया था. इस कोठी का यूज भारत की आजादी की पहली लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किया जाता था लेकिन आज के समय में ये प्राचीन स्मारक एक खंडहर के रूप में हो गया है.

जनेश्वर मिश्रा पार्क

लगभग 376 एकड़ में फैला ये पार्क लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित है जो समाजवादी नेता और छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्रा को समर्पित है. इस पार्क में 40 एकड़ के क्षेत्र में फैली एक सुन्दर झील बनी हुई है जहाँ पर पर्यटक नाव का आनंद भी ले सकते हैं पर्यटकों की जानकारी को बढ़ाने के लिए एक लड़ाकू विमान बिग21 को रखा गया है.

साइंस सिटी

लखनऊ का ये सुन्दर साइंस पार्क अलीगंज में बना हुआ है जहाँ पर पर्यटक विज्ञान और ब्राह्मण से जुड़ी बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहाँ पर एक साइंस म्यूजियम भी बना है जहाँ पर पर्यटक विज्ञान से रिलेटेड विस्मयकारी और अद्भुत चीजों को देख सकते हैं. लखनऊ का ये फेमस साइंस पार्क सुबह 9:30am से शाम के 5:30pm तक खुला रहता है.

चंद्रिका देवी टेम्पल

लखनऊ का ये सुन्दर मंदिर गोमती नदी के किनारे लखनऊ सीतापुर रोड पर बना है ये मंदिर लगभग 300 पुराना माना जाता है. ये मंदिर हिन्दू देवी माँ दुर्गा को समर्पित है क्युकी चन्द्रिका देवी माँ दुर्गा का एक रूप है. हर साल नवरात्रि के समय यहाँ पर काफी श्रद्धालु आते है पर्यटक माँ के दर्शन के साथ-साथ भगवान शिव की विशाल प्रतिमा को भी देख सकते हैं.

अमीनाबाद

अमीनाबाद लखनऊ का एक बहुत ही फेमस बाजार है जो लगभग 165 साल पुराना माना जाता है ये बाजार एक बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है जिसमे प्रताप मार्केट, मोहन मार्केट, स्वदेश मार्केट जैसे कई छोटे-छोटे मार्केट शामिल है. ये बाजार खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ शॉपिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है इस बाजार में चिकन का कपड़ा इस बाजार की विशेषता है.

ब्रिटिश रेजीडेंसी

ये जगह लखनऊ की सबसे महत्वपूर्ण और इतिहासिक स्थलों में से एक मानी जाती है जहाँ पर 18वीं शताब्दी में बनी हुई कई इमारतें मौजूद है गोमती नदी के तट पर बनी इस जगह पर ब्रिटिश जनरल और अन्य अफसरों का घर हुआ करता था लेकिन उस समय इसका कुछ हिस्सा नष्ट हो गया था. पर्यटक यहाँ पर बने म्यूजियम को भी देख सकते हैं.

आंबेडकर मेमोरियल पार्क

डॉ भीमराव आंबेडकर को समर्पित इस पार्क का निर्माण सन् 2008 में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी ने कराया था जो आज के समय में बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. ये पार्क पूरी तरह से लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है जहाँ पर डॉ भीमराव आंबेडकर के अलावा और भी कई स्मारक और प्रतिमाओं को देखा जा सकता है.

लखनऊ जू

लखनऊ का ये जू यहाँ पर आने वाले पर्यटकों को बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है जो शहर के बीचो बीच 72 एकड़ के क्षेत्र में बना हुआ है यहाँ पर रॉयल बैंगल टाइगर, चिड़िया, काला भालू, हाथी, और भेड़िया जैसे जानवरों की कई सारी प्रजातियाँ देखी जा सकती है और तरह-तरह के जीव-जंतु भी देखे जा सकते हैं लेकिन यहाँ पर मौजूद सफेद बाघ, काला तित्तर, और कला हिरन जैसे प्राणी यहाँ की विशेषता हैं. लखनऊ के इस जू में टॉय ट्रेन भी है जिसमे बैठकर पर्यटक पूरे जू की सैर कर सकते हैं.

हजरतगंज

हजरतगंज लखनऊ (10 Most Beautiful Places Of Lucknow in hindi) का केंद्र माना जाता है ये जगह परिवर्तन चौक क्षेत्र में स्थित है जो शहर का सबसे मुख्य शॉपिंग काम्प्लेक्स माना जाता है हजरतगंज लखनऊ आने वाले पर्यटकों में शॉपिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है यहाँ पर छोटे-बड़े स्वरूम्स, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, थिएटर जैसी कई जगहें मौजूद है इसी के साथ ही यहाँ पर एक बहुत बड़ा और पुराना चर्च भी स्थित है.

बड़ा इमामबाड़ा

ये लखनऊ (10 Most Beautiful Places Of Lucknow in hindi) का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है जिसका निर्माण सन् 1783 में लखनऊ के नवाब आसफ उद्दौला ने कराया था जिस कारण से इस इमामबाड़ा को आसफ इमामबाड़ा के नाम से भी जाना जाता है. ये लखनऊ की सबसे उत्कृष्ट इमारत मानी जाती है इस इमारत में कही पर भी स्टील का इस्तेमाल नही किया गया है भूलभुलैया इसकी सबसे बड़े विशेषता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

क्या रिमांड में आपको पुलिस मार सकती है?

फैक्ट्री में जहाज कैसे बनते है?

Leave a Comment