रश्मि देसाई की लाइफस्टाइल 2022 | रश्मि देसाई की लाइफ से रिलेटेड सभी बातें-

आप में से ज्यादातर लोग रश्मि देसाई को पसंद करते होंगे लेकिन क्या आपको रश्मि देसाई की लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी है अगर नही, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको रश्मि देसाई की लाइफस्टाइल से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

रश्मि देसाई की लाइफ से रिलेटेड सभी बातें-

रश्मि देसाई भारतीय टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस है टेलीविज़न की दुनिया में उन्हें कलर पर प्रसारित होने वाले सीरियल उत्तरण सीरियल में उन्होंने तपस्या रघु वीर प्रताप राठौर का एक अहम किरदार निभाया था इस धारावाहिक में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी अपनी एक्टिंग टैलेंट के कारण उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिलों में अपनी एक पहचान बना ली और 2018 तक पार्टी टेलीविज़न की एक महंगी अदाकारा के रूप में जानी जाने लगीं.

रश्मि ने कई रियलिटी शोज़ भी किए हैं इनका रियल नाम दिव्या देसाई है लेकिन इंडस्ट्री में इन्हें रश्मि देसाई के नाम से जाना जाता हैं प्रोफेशन से वो एक अभिनेत्री और मॉडल हैं रश्मि देसाई का जन्म सन् 1986 में हुआ था अगर इनकी एजुकेशन के बारे में बात करें तो रश्मि देसाई की शुरुआती पढाई जे बी कोट प्राथमिक विद्यालय पूरीवली पूर्व मुंबई में हुई और उनकी आगे की शिक्षा नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई महाराष्ट्र में हुई, रश्मि देसाई डिप्लोमा की डिग्री ली है.

अगर फिजिकल स्टेटस के बारे में बात की जाये तो इनकी हाइट 5 फिट 3 इंच और वेट 58kg है इनकी आँखों का रंग काला और बालों का रंग भी काला है ये इंडियन है और रिलिजन से हिंदू है.

अब बात करते है इनकी फैमिली के बारे में तो इनके पिता का नाम अजय देसाई एवं माता का नाम रसीला देसाई था बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु हो गई थी इनकी माता जो की एक शिक्षिका हैं इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम गौरव देसाई है और माँ ने ही इनको पाल पोसकर बड़ा किया.

अगर इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रश्मि देसाई ने 12 फरवरी 2012 को अपने फेमस सीरियल उत्तरण के स्टार नितिन संधू के साथ शादी की थी लेकिन इनकी यह शादी सफल नहीं हुई और 3 साल बाद 2015 में इनका डाइवोर्स हो गया. रश्मि देसाई एक भारतीय अभिनेत्री और टेलीविजन स्टार है बहुत कम उम्र में इन्होंने टेलीविजन पर बहुत ही ज्यादा फेमस हो गयी है, इन्होने 18 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी रश्मि देसाई सुंदर चुलबुली और गतिशील है उसने छोटे डिजाइनरों के लिए रैंपवॉक भी किया है इन्हें टेलीविजन में काम करने का पहला अवसर जीटीवी पर प्रसारित होने वाले रावण सीरियल से मिला उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि 2008 में उत्तर नामक एक सीरियल से मिली जिसमें वह एक अहम किरदार तपस्या रघुवेंद्र प्रताप राठौर का किरदार निभा रही थी. उत्तरण के एक एपिसोड के लिए वह 55,000/- रूपये चार्ज करती थी ये उस टाइम के महंगे टेलीविजन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी 2009 से लेकर 2012 तक रश्मि को बहुत सारे अवार्ड मिले है और ज्यादातर अवॉर्ड उनको उत्तरण सीरियल के लिए मिले.

अभिनय के अलावा रश्मि ने डांस और कॉमेडी में भी भाग लिया है रश्मि देसाई डांस शो झलक दिखलाजा एवं नच बलिए सीज़न सात का हिस्सा भी रह चुकी हैं वहीं कॉमेडी की बात करें तो रश्मि देसाई कॉमेडी सर्कस महासंग्राम और कॉमेडी का महामुकाबला में भी दिखाई दे चुकी है इसके अलावा रश्मि देसाई जरा नंच के दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैंपियन सीज़न टू, फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है रश्मि देसाई ने साल 2019 में बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था.

अब बात करते है रश्मि देसाई के कार कलेक्शन के बारे में, तो उनकी पहली कार रेंज रोवर इवोक है जो इनकी सबसे महंगी कार है भारत में कारों की कीमत $65,600 और 65 लाख रूपये  है रश्मि देसाई की कार संग्रह में ऑडी क्यू थ्री भी है इस कार की कीमत 32 लाख 20 हजार से 43 लाख 61 हजर रूपये के लगभग है.

अगर इनकी नेटवर्थ के बारे में बात करें तो इनकी नेटवर्थ 7 करोड़ से 10 करोड़ के बीच है रश्मि देसाई जी महंगी टेलिविज़न एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है जो कि उत्तरण के एक एपिसोड के लिए 55,000/- रूपये के लगभग चार्ज करती थी.

रश्मि देसाई अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती है. अगर इनकी पसंदीदा चीजों के बारे में बात करे तो इनके फ़ेवरेट एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान, और फ़ेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और काजोल है इनका पसंदीदा खाना राजमा राइस, चिकन फ्राइड राइस फेवरेट ट्रेजेर्स गुलाब जामुन, फ़ेवरेट कलर व्हाइट, फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा है और इनका फ़ेवरेट ऐप इंस्टाग्राम है.

रश्मि देसाई के बचपन में उनके पिता का निधन हो गया था उन्होंने 18 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी कार्य किया है रश्मि नें हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, असमिया और मणिपुरी फिल्मों में भी कार्य किया है उन्हें खाना पकाना नहीं आता तो इसमें एक प्रशिक्षित शास्त्रीय मृतक भी है.

अन्य पढ़े:

प्रीति जिंटा की लाइफस्टाइल 2022

10 बॉलीवुड सितारे जो शुद्ध शाकाहारी हैं

Katrina Kaif Lifestyle 2022

श्रद्धा कपूर लाइफस्टाइल के बारे में पूरी जानकारी

मल्लिका सिंह की लाइफस्टाइल के बारे में पूरी

Leave a Comment