पटना की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है? | पटना की 10 सबसे अच्छी जगहें

आज इस आर्टिकल में हम आपको पटना की 10 ऐसी ही सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

पटना की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

पटना में कई सारी जगहें ऐसी है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने आते है

बुद्ध स्मृति पार्क

बुद्ध स्मृति पार्क पटना के रेलवे स्टेशन के पास फ्रेसर रोड पर स्थित है बुद्ध स्मृति पार्क की पटना के सेण्टर से दूरी 2km है ये हरा भरा उद्यान 22 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी खासियत यह है कि इसके बीचों बीच बना पाटलिपुत्र करुणा स्तूप, ये पार्क ना सिर्फ टहलने के लिए अच्छी जगह है बल्कि यहाँ पर बौद्ध धर्म से जुड़े मेडिटेशन के कोर्स भी कराए जाते हैं इस स्थान पर बुद्ध जी की अस्थियों की राख भी संभालकर रखी गई है

बुद्ध स्मृति पार्क सोमवार छोड़कर बाकी दिन सुबह 10 से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है और यहाँ पर 6 बजे से 6:30 बजे के बीच लेज़र शो भी होता है उस स्मृति पार्क में एंट्री टिकट ₹20 की है लेकिन अगर म्यूज़ियम भी देखना चाहते है तो ₹40 और म्यूजियम के साथ स्तूप भी देखना है तो आपको ₹50 चार्ज देना पड़ता है.

गांधीघाट

गांधीघाट पटना में गंगा नदी के तट पर बना है और पटना के मध्य से इसकी दुरी 7km है गांधीघाट पटना के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पीछे बना हुआ है जिसकारण से इसे एनआईटी घाट भी कहते है गांधीघाट पटना के निवासियों और पर्यटकों के लिए आउटिंग की एक अच्छी जगह है यहाँ पर दिन में आप फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद ले सकते हैं और शाम को यहाँ होने वाली आरती भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है

आप इस घाट पर बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं गांधीघाट देखने का अच्छा समय किसी भी दिन सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच है आरती का आयोजन यहाँ शनिवार और रविवार को शाम 6:00 बजे होती है गांधीघाट की एंट्री का कोई चार्ज नही लगता है.

महावीर मंदिर

महावीर मंदिर पटना जंक्शन और स्टेशन सर्कल के पास में बना है इस मंदिर की पटना के मध्य से दूरी 2km है महावीर मंदिर हनुमान जी को समर्पित है और यहाँ देशभर से श्रद्धालु आते हैं ऐसा माना जाता है कि यहाँ पर हर किसी के दिल से की गई मनोकामना पूरी हो जाती है जिस कारण से इसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है

इस मंदिर में रामसेतु से लिया गया एक पत्थर भी प्रदर्शित करके रखा गया है जो पानी के ऊपर तैरता रहता है रामनवमीं के दिन काफी रौनक रहती है और यहाँ का प्रसाद नैवेद्यम भी बहुत स्वादिष्ट होता है महावीर मंदिर हर दिन सुबह 5.30 बजे से रात 10:30 बजे तक खुला रहता है और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है.

कुम्हरार पार्क

कुम्हरार पार्क पटना के कुम्हरार इलाके में बना कंकड़बाग मेन रोड के बगल में स्थित है पटना के सेंट्रल से इस पार्क की दूरी 7km है पटना एक ऐतिहासिक शहर है जिसकों पूर्व में पाटलिपुत्र नाम से जाना जाता था ये शहर कई शाही राजवंश का गढ़ रह चुका है कुम्हरार पार्क में उस समय की कई महत्वपूर्ण वस्तुएं और निर्माण संभालकर रखे गए हैं

ये पार्क सैर करने के लिए भी एक उत्तम जगह है कुम्हरार पार्क हफ्ते के सातों दिन सुबह 6 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है और यहाँ एंट्री की टिकट भारतीयों के लिए 25 और विदेशी के लिए ₹300 की है सुबह के समय यहाँ पर बिना किसी टिकट के मॉर्निग वॉक की जा सकती है.

श्रीकृष्ण साइंस सेंटर

यह साइंस सेंटर पटना के राजा जी सलाई इलाके में गाँधी मैदान के पश्चिमी छोर पर स्थित है श्रीकृष्ण साइंस सेंटर की पटना के मध्य से दूरी 3km है सन् 1978 में बनाए गए इस विज्ञान केंद्र में अक्सर बच्चे सबसे ज्यादा एन्जॉय करते हैं लेकिन बड़े भी यहाँ जाकर निराश नहीं होते है विज्ञान और ब्राह्मण की यहाँ पर बहुत  सारी अनोखी जानकारियां दी गई है यहाँ पर एक हवाई जहाज भी रखा हुआ है जो यहाँ का सबसे पॉपुलर फोटो शूट पॉइंट है

श्रीकृष्ण साइंस सेंटर हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है इस विज्ञान केंद्र में एंट्री चार्ज  ₹30 है और अंदर कई शोज़ की आपको अलग से टिकट लेनी पड़ती है.

तख्त श्री पटना साहिब

तख्त श्री पटना साहिब अति लोकप्रिय गुरुद्वारा है जो पटना के हाजीगंज इलाके में बना हुआ है यह गुरुद्वारा की पटना के मध्य स्थान से 14 किलोमीटर दूर है इस गुरुद्वारा की बहुत धार्मिक मान्यता है और ये पूर्वी भारत का सबसे अहम गुरुद्वारा माना जाता है पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी को समर्पित है यहाँ हजारों श्रद्धालुओं को गाना लंगर में खाना परोसा जाता है जिसे एक तरह से रब की सेवा करना माना जाता है

इस गुरूद्वारे में दिसंबर में होने वाले प्रकाश महोत्सव में देशभर से लोग जाते है पटना साहिब किसी भी दिन और किसी भी समय देखने जाया जा सकता है और यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है.

बिहार म्यूजियम

बिहार म्यूजियम पटना की बेली रोड के पास बना हुआ हैं पटना के केंद्र से इस म्यूज़ियम की दूरी 2km है बिहार म्यूजियम 24,000 वर्ग किलोमीटर के विशाल एरिया में फैला हुआ है और इसको स्थापित करने की एक अहम वजह यह थी कि शहर का पुराना पटना संग्रहालय वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए छोटा पड़ने लगा था

बिहार के दिल की झलक पाने के लिए यह संग्रहालय बहुत अच्छी जगह है बिहार म्यूजियम में कलाकृतियों का नया कनेक्शन है जो पर्यटकों को बेहद पसंद आता है सोमवार को बिहार म्यूजियम बंद रहता है और बाकि दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है इस संग्रहालय में बच्चो के लिए एंट्री चार्ज 50/- और बड़ो के लिए एंट्री चार्ज 100/- है.

गोलघर

गोलघर पटना के अशोक राजपथ पर गर्ल्स हाई स्कूल के सामने बना हुआ है गोलघर पटना के मध्य से 4km दूर है गोलघर 1786 में बनाया गया एक विराट धानेकार हैं जिनको अंग्रेजी शासन के दौरान कैप्टन जॉन गास्टिन की देखरेख में बनाया गया था गोलघर की ऊँचाई 29 मीटर है और इसकी 145 सीढ़ियां चढ़कर पूरे पटना का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है गोलघर को पटना की सबसे आइकोनिक बिल्डिंग भी कहा जा सकता है,

गोलघर करके गुंबद के अंदर लेज़र शो का भी आयोजन किया जाता है जो देखने में प्रकृति में बहुत ही अच्छा लगता है गोल कर सोमवार के अलावा बाकी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है गोलघर की एंट्री टिकट ₹10 की है और लेज़र शो का चार्ज ₹25 है.

पटना जू

पटना जू को संजय गाँधी बायोलॉजिकल पार्क भी कहा जाता है और ये पटना के राजभवन के पास राजबंशीनगर में बना है पटना जू की पटना के सेण्टर से दूरी 3km है पटना जू बहुत बड़ा है यहाँ पर आप तरह-तरह के जीव जंतु देख सकते हैं इस जू के अंदर अलग-अलग सेक्शन बने हुए हैं और हर सेक्शन की अपनी विशेषताएं हैं पटना के इस रूप में आप का मन बहलाने के लिए टॉय ट्रेन और एलिफेंट राइड भी उपलब्ध है

ये सूप 50 साल से  50 साल से ज्यादा पुराना है और पटना का ये एक हॉट टूरिस्ट स्पॉट भी है पटना जू मार्च से अक्टूबर तक सुबह 5 बजे से शाम 6:00 बजे और नवंबर से फरवरी तक सुबह 6 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है सोमवार को पटना जू बंद रहता है यहाँ की एंट्री टिकट बड़ों के लिए 30 और बच्चों के लिए ₹10 की है.

इको पार्क

इको पार्क को राजधानी वाटिका भी कहते है इको पार्क पटना के राजवंशी नगर में है और पटना के मध्य से 1km दूर है इको पार्क पटना की एक हरी भरी जगह है जहाँ पर आप प्रकृति को काफी करीब से एन्जॉय कर सकते हैं यहाँ पर बोटिंग, जॉगिंग, चिल्ड्रेन्स पार्क, साइकिलिंग के साथ साथ खाने पीने की भी व्यवस्था है

इस जगह जाकर आप अपनी सारी थकान और स्ट्रेस दूर कर सकते हैं इको पार्क गुरुवार को छोड़कर बाकी दिन सुबह 5 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है और यहाँ का एंट्री शुल्क बच्चों के लिए 10/- और बड़ों के लिए 20/- है.

पटना के कुछ इम्पोर्टेंट पॉइंट-

  1. पटना घूमने का बेस्ट मौसम अक्टूबर से मार्च के बीच है और यहाँ बारिश सबसे ज्यादा जुलाई से सितंबर के बीच होती है.
  2. पटना को पाटलिपुत्र, पाटलीग्राम, अजीमाबाद, कुशपुर, कुसुमपुर और नेताओं और ज्ञान का शहर भी कहा जाता है पटना के सबसे पास के मुख्य शहर है रांची, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, गया और धनबाद.
  3. पटना के कुछ मुख्य बाजार खेतान मार्केट, पटना मार्केट, मौर्यालोक, सिटी सेंटर मॉल, P & M मॉल, पटना वन मॉल और हथुआ मार्केट आदि है जहाँ से आप शॉपिंग कर सकते हैं और यहाँ की वो चीज़े पर्यटक सबसे ज्यादा खरीदते हैं वो हैं वाल हैंगिंग, मधुबनी पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट, सिल्क साड़ियाँ आदि.
  4. पटना के कुछ विशेष पकवान हैं लिट्टी चौका, चना घुंगी, सत्तू परांठा, पोस्तदाना का हलवा, दाल पीटा, और चंद्रकला आदि. पटना में सबसे ज्यादा हर्षोउल्लास से मनाए जाने वाले पर्व हैं पटना साहिब महोत्सव, छठ पूजा, दिवाली, रामनवमीं, और होली. पटना के पास लगने वाला वार्षिक सोनपुर मेला भी पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं.
  5. पटना घूमने के लिए कई साधन हैं जैसे- टैक्सी, कैब, ऑटो, रिक्शा, साइकिल रिक्शा, बस और किराये पर ली गई गाड़ियां आदि.
  6. पटना के कुछ सबसे प्रमुख बस स्टैंड है गांधीमैदान बस स्टैंड जो मुरादपुर एरिया में है, मीठापुर बस स्टैंड जो मीठापुर में है, और पाटलिपुत्र बस स्टैंड या आईएसबीटी पटना जो पहाड़ी क्षेत्र में है.पटना का हवाई अड्डा जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो शेखपुरा इलाके में हैं और अगर पटना के रेलवे स्टेशनों की बात की जाये तो वे हैं फ्रेसर रोड एरिया मैं बना पटना जंक्शन, खगौल में बना दानापुर रेलवे स्टेशन और रुकनपुरा में बना पाटलिपुत्र जंक्शन, साथ ही पटना के करीब स्थित हाजीपुर जंक्शन भी पटना को देश के कई शहरों से जोड़ता है.
  7. पटना की आबादी 24 लाख 85 हजार है और यहाँ पर सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाएं हिंदी, भोजपुरी, मगही, उर्दू मैथिली बंगाली और ओड़िया है.
  8. पटना की जनसंख्या में हर 1000 पुरुषों पर 886 महिलाएं है और इस शहर में हर वर्ग किलोमीटर में 18,000 से ज्यादा लोग रहते हैं.
  9. पटना घूमने के लिए 2 से 4 दिन का समय सही रहता है और यहाँ प्रति व्यक्ति खर्चा 2500 से ₹5500 के बीच में आता है. पटना में रुकने के लिए फ्रेसर रोड एरिया, एक्सिबीशन रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, राजेंद्र नगर, दानापुर और आनंदपुरी बेस्ट है क्योंकि इन लोकेशन्स में काफी अच्छे होटेल्स बने हुए हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

समुंद्र के सबसे नीचे क्या है?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

गोवा की 10 सबसे अच्छी जगहें

मध्यप्रदेश की सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

Leave a Comment