एलॉन मस्क करेंगे इस नये फीचर के साथ अपना Twitter डेब्यू

एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा है अब एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म में बड़े बदलाव करना चाहते है और अब सभी लोग ट्विटर फ्री यूज नही कर पाएंगे. आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है की एलन मस्क इसमें क्या बदलाव करने वाले है और कौन से नये फीचर्स जोड़ने वाले है.

अब ट्विटर कैसे काम करेगा?

एलॉन मस्क ट्विटर में Twitter Circle नाम का न्यू फीचर डेब्यू करने वाले है, फिलहाल अभी तो इस फीचर का परीक्षण किया जा रहा है लेकिन जब ये आएगा तो इस फीचर की मदद से यूजर ज्यादा से ज्यादा 150 लोगों को अपने ट्वीट शेयर कर पाएगा. मतलब कि ये ऐसे मौकों पर यूज किया जायेगा जब आप चुनिंदा लोगों को ही अपना ट्वीट दिखाना चाहते हैं ट्विट करते वक्त आपके पास अपनी ऑडियंस सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहेगा वहाँ आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप अपने ट्वीट को फुल पब्लिक रिव्यु में दिखाना चाहते हैं या फिर कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिखाना चाहते हैं.

अभी यह फीचर सिर्फ कुछ ही लोगों को दिखाई देगा क्योंकि ये अभी टेस्टिंग में हैं अगर आपके पास ये टेस्टिंग फीचर आया है तो आप को ट्वीट करते वक्त ट्विटर सर्कल का ऑप्शन दिखाई देगा, और आप से पूछा जाएगा कि क्या आप सिर्फ चुनिंदा लोगों से ही अपना ट्वीट शेयर करना चाहते हैं फिर Get Started पर क्लिक करके आपको बताया जाएगा कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

  1. पहला Add Your People यानी कि अब आप सिर्फ 150 लोगों को आपने इस ट्विटर सर्कल में ऐड कर सकते हैं.
  2. दूसरा Tweet to Only them सिर्फ उन चुनिंदा लोगों को ही आपका ट्वीट दिखेगा और वही उस पर अप्लाई भी कर पाएंगे.
  3. तीसरा Change things up anytime यानी अपने ट्विटर सर्कल की लिस्ट को आप किसी भी समय और कैसे भी एडिट कर सकते हैं.

मतलब कि यह फीचर लगभग वैसा ही है जैसा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मिलने वाला क्लोज  फ्रेंड्स ऑप्शन होता है इस फीचर का उद्देश्य यही है कि आप चुनिंदा लोगों को ट्वीट कर सकते हैं जिससे आपकी गोपनीयता भंग नहीं होगी. एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद यह पहला फीचर है जो अभी टेस्टिंग में है. मस्क ट्विटर को लेकर बड़े ही स्ट्रोंग ओपिनियन है ट्विटर के भविष्य पर मस्क कहते हैं कि वो पूरी दुनिया को ट्विटर पर लाना चाहते है इसके लिए वो ट्विटर को इंट्रेस्टिंग एंटरटेनिंग और मजेदार बनाने में लगे हुए हैं. मस्क ने लोगों के होश उस वक्त उड़ा दिए जब उन्होंने कहा की ट्विटर यूज करने के लिए पैसे देने होंगे, उन्होंने अपने ट्वीट में ये लिखा कि casual यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ्त रहेगा लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है अब आगे देखते है कि कब, कैसे और क्या होता है.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

हार्डडिस्क क्या है? 

वायरलेस कम्युनिकेशन क्या है?

10 अनोखे भारतीय अविष्कार कौन से है?

Leave a Comment