ऐसे कौंन से देश हैं जहाँ पर रात नही होती है?

आइये आज इस आर्टिकल में हम जानते है कि ऐसे कौन से देश है जहाँ पर रात नही होती है क्युकी आप मे से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो जानना चाहते होंगे की आखिर ऐसे कौन से देश है जहाँ पर रात नही होती, तो ऐसे कैंडिडेट हमारे इस अर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें.

ऐसे कौन से देश है जहाँ पर रात नही होती है?

हमारे देश में 12 घंटे दिन और 12 घंटे रात होती है और दुनिया के लगभग 95% देशो में सूरज समय पर निकलता और डूबता है लेकिन बहुत से देश ऐसे है जहाँ पर रात नही होती है

Finland

यह न्यूयार्क का एक देश है जहाँ की आबादी लगभग 5.5 मिलियन है और इस देश का क्षेत्रफल 3,38,000 स्क्वायर किलोमीटर है हजारों झीलों और द्वीपों की भूमि  फ़िनलैंड के ज्यदातर हिस्सों में गर्मियों के समय में केवल 73 दिनों के लिए सूरज देखने को निकलता है और सर्दियों के समय में यहाँ अंधेरा छाया रहता है ऐसी स्थिति को दिसंबर से जनवरी के बीच में होती है यही कारण है कि यहाँ के लोग गर्मियों में कम और सर्दियों में ज्यादा सोते हैं यहाँ पर आप Northern लाइट, स्किंग, गिलास इग्लू में रहने का आनंद भी ले सकते है.

अलास्का

अलास्का अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक है लेकिन यह हमेशा से ही अमेरिका का राज्य हुआ करता था ये पहले रूस का हिस्सा हुआ करता था इसे अमेरिका  ने साल 1866 में रसिया से खरीद लिया था वैसे तो यह भी एक अनोखी बात है कि किसी देश ने किसी दूसरे देश से कोई राज्य खरीद लिया हो, अलास्का को ग्लेशियर का राज्य भी कहा जाता है क्योंकि अलास्का के ज्यादातर हिस्से बर्फ़ से ढके हुए रहते हैं और इस जगह पर 15 मई से लेकर 15 जुलाई के दौरान सूर्यास्त नही होता है और फिर सर्दियों में आप यहाँ इसका उल्टा होता है नवंबर की शुरुआत से अगले तीस दिनों तक अँधेरा रहता है इस स्थिति को पोलर नाइट्स भी कहा जाता है यहाँ के बर्फ से ढके पहाड़ों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले ग्रेशिरों के लिए मशहूर इस जगह पर आप गर्मी और सर्दियों में जा सकते हैं.

स्वीडन (Sweden)

इस देश में 6 महीनों तक गर्मियों का मौसम होता है और सूरज लगातार चमकता रहता है मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक स्वीडन में आधीरात के आस-पास सूरज डूबता है और लगभग 4 बजे दोबारा से सूरज निकल आता है ये एक ऐसा देश है जहाँ आप साल के 6 महीने तक सुबह देखने को मिलती है यहाँ टूरिस्ट अड्वेंचर ऐक्टिविटीज़ में लुफ्त होकर, गोल्फिंग फिशिंग, ट्रैकिंग करके लम्बा दिन बिता सकते हैं प्रकृति के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए स्वीडन एक पॉपुलर जगह हैं.

कनाडा

ये दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है इस देश के भी ज्यादातर हिस्से आधे से ज्यादा साल बर्फ से ढके हुए रहते हैं इस देश की कई जगहों में भी बाकी जगहों की तरह रात और दिन के विचित्र चक्र देखने को मिलता है लेकिन कनाडा के कुछ हिस्से जैसे- उत्तर पश्चिम इलाफो में गर्मी के दिनों में 51 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है यहाँ पर लगातार दिन रहता है अगर कनाडा की Nunavut जगह की बात की जाये तो इसके विचित्र मौसम की वजह यहाँ की आबादी काफी कम है इस जगह का नाम दुनिया के सबसे कम जनसंख्या वाले जगहों में शामिल है इस जगह पर लगभग 3000 लोग रहते हैं Nunavut में लगभग 2 महीने तक सूरज 24 घंटे चमकता रहता है लेकिन सर्दियों के मौसम में यहाँ अँधेरा रहता है.

आइसलैंड

यूरोप के उत्तरी छोर पर स्थित आइसलैंड एक छोटा सा देश है आइसलैंड को यूरोप की सबसे कम संख्या वाले देश कहा जाता है यहाँ पर 15 मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नही डूबता है इस जगह को देखने के लिए दुनियाभर से लाखों की संख्या में लोग आते हैं आइसलैंड इतना साफ सुथरा देश है कि यहाँ पर आपको मच्छर का  नामोनिशान तक नही देखने को मिलता है.

नॉर्वे (Norway)

इस देश की आबादी लगभग 5.4 मिलियन है और इस देश का क्षेत्रफल 3,85,000 स्क्वायर किलोमीटर है इस देश को मध्यरात्रि का देश यानी लैंड ऑफ़ मिडनाइट सन भी कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह देश अंटार्कटिक सर्किल के अंदर आता है इसीलिए यहाँ पर दिन-रात नोरल न होकर थोडा अलग होते हैं यहाँ पर मई से जुलाई तक के महीने में लगभग 80 दिनों तक सूर्योदय नहीं होता है इसकी वजह से नॉर्वे में मई से जुलाई के महीने में रात नही होती है.

ग्रीनलैंड

यह नॉर्थ अमेरिका में स्थित है लेकिन सियासी तौर पर इसे यूरोप का हिस्सा माना जाता है यहाँ पर भी बाकि के जगहों के जैसे 24 घंटों तक दिन होता है वहीं सर्दियों का मौसम में यहाँ रात रहती है.

दोस्तों, इसमें हमने आपको कुछ ऐसे देशो के  बारे में बताया है जहाँ पर रत नही होती है तो हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

10 अनोखे भारतीय अविष्कार कौन से है?

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

बदला जायेगा लखनऊ का नाम, CM योगी के ट्वीट से मिला इशारा

Leave a Comment