Dairy Technology कोर्स क्या है? | What is Dairy Technology in Hindi

आज के टाइम में आपको बहुत सारे कोर्सेज ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें आप 12th के बाद कर सकते हैं इन्ही मे से आपका एक डेरी टेक्नोलॉजी का होता है लेकिन क्या आपको पता है कि डेरी टेक्नोलॉजी कोर्स क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है अगर नहीं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको डेरी टेक्नोलॉजी कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Dairy Technology कोर्स क्या होता है (What is Dairy Technology in Hindi)

Dairy Technology मे सामान्यतः आज के समय मे दूध और दूध से बनी हुई विभिन्न तरह की चीज़ें के बारे मे जानकारी रहती है इसमें आपको दूध से बनाई जाने वाली चीज़ों की क़्वालिटी को और अच्छा बनाने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी जाती है इसके अलावा इसमें आपको मिल्क प्रोडक्शन, पैकेजिंग, और मिल्क प्रोसेसिंग, जैसे सभी काम सिखाये जाते हैं.

Dairy Technology मे कई तरह के कोर्सेज होते है आप इनमे से कोई भी एक कोर्स कर सकते हैं.

  • डिप्लोमा इन डेरी टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन डेरी टेक्नोलॉजी
  • एमएससी इन डेरी टेक्नोलॉजी
  • Mtech
  • BTech
  • MVsc
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
  • पीएचडी

आप अपनी क्वालिफिकेशन के बेस पर कोर्स चुन सकते हैं इनमे से आप किसी भी कोर्स मे स्पेशलाइजेशन ले सकते हैं इन कोर्सेज की ड्यूरेशन 2 साल से 4 साल तक हो सकती है क्योकि ये आपके कोर्स पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा कर रहे है बीटेक कोर्स 4 साल, बैचलर कोर्सेज 3 साल, और डिप्लोमा कोर्सेज 2 साल के होते है.

Dairy Technology कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Dairy Technology कोर्स करने के लिए candidate का साइंस सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है और 12th मे आपके 50% मार्क्स भी होने चाहिए.

Dairy Technology कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होता है?

Dairy Technology कोर्स मे आप दोनों तरह से एडमिशन ले सकते हैं पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा, आपको बहुत कम कॉलेज ऐसे मिलेंगे जिसमे आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके ही इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

इस कोर्स में ऐडमिशन लेने के लिए कराए जाने वाले ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम्स है

  • ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) – ICAR
  • वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE)
  • बिहार कॉम्बाइंड एंट्रेंस कॉम्पीटेटिव एग्जामिनेशन (BCECE)

Dairy Technology कोर्स की फीस कितनी होती है?

Dairy Technology कोर्स की फीस आपके कोर्स पर डिपेंड करती है कि Dairy Technology मे आप कौन सा कोर्स कर रहें है लेकिन अगर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो इस कोर्स की फीस 70,000 से 5 लाख रुपए के बीच मे हो सकती है और आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है.

Dairy Technology कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब पा सकते है?

डेरी टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आपको गवर्नमेंट जॉब के चान्सेस कम रहते हैं लेकिन आपको प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी जॉब ओप्पोर्चुनिटी मिल जाती है इस कोर्स के बाद अगर आप टीचिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इन्हीं कॉलेज में पढ़ा भी सकते हैं

इसके अलावा

  • अमूल डेरी,
  • मदर डेरी
  • Nestle
  • Reliance
  • Britannia इंडस्ट्रीज़
  • फूड इंडस्ट्रीज
  • मैनुफैक्चरिंग
  • मेट्रो डेरी लिमिटेड
  • हिन्दुस्तान Unilever इत्यादि इंडस्ट्रीज में प्राइवेट काम कर सकते हैं.

Dairy Technology कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

डेरी टेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद स्टार्टिंग मे आपको पर मंथ 15,000 से ₹20,000 के लगभग सैलरी मिल जाती है आपकी ये सैलरी आपकी एजुकेशन पर भी डिपेंड करते हैं कि आपने कौनसा कोर्स किया है और आपका एक्सपीरियंस क्या है क्योंकि धीरे-धीरे एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी भी इन्क्रीज़ होती रहती है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

MPPSC क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

12th साइंस सब्जेक्ट्स करने के बाद आप कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि हमारी ये (Dairy Technology course kya hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको Dairy Technology कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (Dairy Technology course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और जो स्टूडेंट्स Dairy Technology कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment