CCC Course क्या है? | CCC कोर्स के फायदे क्या है

CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है यह एक कंप्यूटर कोर्स है इस कोर्स का certificate आप किसी भी गवर्नमेंट जॉब मे अप्लाई करने ने सकते कर सकते हैं जो स्टूडेंट्स कम खर्च और कम समय मे कोई कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं वो स्टूडेंट CCC कोर्स कर सकते हैं क्योंकि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड सारी जानकारियां दी जाती है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इस कोर्स को करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी कि इस कोर्स को करने के लिए उन्हें क्या करना होगा तो ऐसे स्टूडेंट हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको CCC कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

CCC कोर्स क्या होता है (What is CCC course in Hindi)

CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है यह एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे करने के बाद आप इसका certificate आप किसी भी गवर्नमेंट जॉब्स मे अप्लाई करने के लिए यूज कर सकते हैं अगर किसी गवर्नमेंट जॉब मे कंप्यूटर कोर्स माँगा जाता है तो आप उसमें इस कोर्स का certificate लगा सकते है क्योकि यह गवर्नमेंट द्वारा certified कोर्स है. यह कोर्स NIELIT (National Institute of Electronic & Information Technology) संस्था के द्वारा कराया जाता है.

CCC कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CCC कोर्स करने के लिए कोई योग्यता नहीं है जो candidate कंप्यूटर मे इंटरेस्ट रखते है वह इस कोर्स को कर सकते हैं चाहे candidate 8th, 10th या फिर 12th या फिर ग्रेजुएशन किया हो, वह इस कोर्स को कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- बैंक सखी कैसे बने

इस कोर्स को करने के लिए कोई ऐज नहीं रिक्वायर्ड है इस कोर्स को कोई भी कर सकता है जो कंप्यूटर की नॉलेज और certificate लेना चाहता हो.

CCC कोर्स करने का प्रोसेस क्या है?

CCC कोर्स करने के लिए आपको ऑनलाइन ही सारी प्रोसेस करनी होती है इस कोर्स की ड्यूरेशन तीन महीने होती है इस कोर्स को आप दो तरह से कर सकते हैं पहला डायरेक्ट आप इसकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है और दूसरा आप किसी कॉलेज मे एडमिशन लेकर भी इस कोर्स को कर सकते हैं.

CCC कोर्स करने के लिए आप किसी भी मंथ मे अप्लाई कर सकते है और 3 महीने बाद इसका पेपर होता है.

CCC कोर्स मे क्या पढ़ाया है?

CCC कोर्स करने के सिलेबस मे आपको

  • इन्ट्रोडक्शन ऑफ कंप्यूटर
  • इन्ट्रोडक्शन ऑफ GUI बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एलिमेंट ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग
  • स्प्रेडशीट
  • इन्ट्रोडक्शन ऑफ वेब ब्राउज़र, इंटरनेट
  • कम्युनिकेशन एंड कोलाबॉरेशन
  • एप्लीकेशन ऑफ प्रेजेंटेशन
  • एप्लीकेशन ऑफ डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस, आदि सब्जेक्ट के बारे में बताया जाता है

CCC कोर्स का एग्जाम पैटर्न क्या है?

CCC कोर्स (CCC Course kya hai in hindi) का एग्जाम ऑनलाइन होता है इसमें 100 क्वेश्चन्स पूछे जाते है 90 मिनट का पेपर होता है और नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.

CCC कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?

CCC कोर्स (CCC Course kya hai in hindi) की फीस काफी कम (500 रूपये) होती है जिससे आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं अगर आप डायरेक्ट इस कोर्स को करते हैं तो आपको सिर्फ फीस देनी होती है लेकिन अगर आप किसी कॉलेज से कोर्स करते हैं तो आपको फीस के अलावा अन्य चार्जेज पे करने पड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

ITI Fitter trade क्या है

Diploma in Aviation Course क्या है

Leave a Comment