बल्ब कैसे जलता है? | बल्ब कितने तरह के होते है?

Bulb kaise jalta hai in hindi- आज के समय में सभी लोग बल्ब का यूज करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि बल्ब कैसे जलता है अगर नही, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि बल्ब कैसे जलता है और इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

बल्ब क्या है? (What is bulb in hindi)

आज के समय में सभी लोगों के घरों में बल्ब का यूज किया जाता है बल्ब का अविष्कार एडीशन ने किया था बल्ब में टंगस्टन का एक पतला कुण्डलीनुमा तन्तु लगा होता है बल्ब का आवरण पतले कांच का बना होता है. तापदीप्त लैंप को ही आम भाषा में बल्ब कहा जाता है यह ताप्दीप्ति के द्वारा प्रकाश उत्पन्न करता है हीट होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन ताप्दीप्ति कहलाता है बल्ब में एक पलता फिलामेंट का तार होता है जिसमे करंट फ्लो होती है और यह हीट होने लगता है जिससे प्रकाश का उत्सर्जन होता है.

बल्ब कैसे जलता है?

बल्ब कैसे जलता है इसके बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले रेजिस्टेंस के बारे में जानना जरूरी है रेजिस्टेंस इलेक्ट्रान को आने से रोकता है जब बहुत सारे वायर होते है तो उनका कुछ न कुछ रेजिस्टेंस होता है.

जैसे- नाइक्रोम वायर, जो आयरन में होता है अगर आप इस वायर से इलेक्ट्रिसिटी जाने देंगे तो उसकी रेजिस्टेंस प्रॉपर्टी के कारण वो हीट हो जाता है और आप आयरन को यूज कर सकते है.

बल्ब में टंगस्टन के फिलामेंट का यूज किया जाता है टंगस्टन में जब इलेक्ट्रिसिटी जाने देते है तो रेजिस्टेंस के कारण ही टंगस्टन चमकता है और आप सभी लोग बल्ब को जलता हुआ देखते हैं टंगस्टन वायर का मेल्टिंग पॉइंट 3422 डिग्री सेल्सियस होता है लेकिन वो लाइटिंग 2700 डिग्री सेल्सियस होता है इसीलिए टंगस्टन का यूज किया जाता है. फिलामेंट कांच का यूज विद्धुत बल्ब, कैमरा और दूरबीन का लेंस बनाने में किया जाता है.

बल्ब कितने तरह के होते है?

आज के (Bulb kaise jalta hai hindi) टाइम में कई तरह के बल्ब यूज किये जाते है जैसे- LED बल्ब, CFL बल्ब, हलोजन, incandescent एंड फ्लुओरेसेन्ट इत्यादि, LED बल्ब कई तरह के होते हैं जो अलग-अलग वाट के होते हैं. आज में समय में ज्यादातर घरों में LED बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में कब होगी?

Leave a Comment