BTTM कोर्स क्या है? | What is BTTM in Hindi

BTTM कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Tourism and Travel Management होता है अगर आप नई-नई जगहों पर घूमने मे इंटरेस्ट रखते है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं, आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स BTTM कोर्स करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको BTTM कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

BTTM कोर्स क्या होता है (What is BTTM in Hindi)

BTTM कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor of Tourism and Travel Management होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्युरेशन 4 साल होती है जो स्टूडेंट्स घूमने-फिरने मे इंटरेस्ट रखते हैं

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

वो इस कोर्स को कर सकते है इसके लिए आपकी ट्रेवल और जियोग्राफी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए साथ ही साथ आपकी communication स्किल अच्छी होनी चाहिए.

BTTM कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

BTTM कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए candidate का किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी है.

BTTM कोर्स का सिलेबस क्या होता है?

BTTM कोर्स मे आपको

  • Foreign languages
  • इंडियन जियोग्राफी
  • एनवायरनमेंटल स्टडीज
  • कल्चरल टूरिज्म मैनेजमेंट
  • बेसिक ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट
  • टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन
  • हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट इन टूरिज्म
  • टूरिज्म ट्रेंड इन इंडिया
  • ट्रेवल एजेन्सी टूर ऑपरेटर
  • ऑटोमेशन इन टूरिज्म एंड ट्रेवल
  • वर्ल्ड जियोग्राफी ऑफ टूरिज्म
  • हिस्टोरिकल टूरिज्म प्रोडक्ट ऑफ इंडिया
  • ट्रांसपोर्टेशन इन मैनेजमेंट
  • टूर पैकेजिंग इन मैनेजमेंट
  • नेशनल टूरिज्म प्रोडक्ट ऑफ इंडिया
  • इंटरनेशनल टूरिज्म बिज़नेस
  • फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग
  • टूरिज्म प्लानिंग
  • कार्पोरेट कम्यूनिकेशन

आदि सब्जेक्ट्स के बारे मे डिटेल मे जानकारी दी जाती है.

BTTM कोर्स करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौनकौन सी हैं?

BTTM कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेजेज हैं

  • एमिटी यूनिवर्सिटी, गुडगाँव
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
  • George ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोलकाता
  • GD Goenka यूनिवर्सिटी, गुडगाँव
  • गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, आदि.

इसके अलावा आपको और भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जिनमे आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

BTTM कोर्स की फीस कितनी होती है?

BTTM कोर्स (BTTM Course kya hai) की एक एवरेज फीस लगभग 1.5 लाख से 5 लाख रूपये के लगभग पर ईयर होती है इसके अलावा आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं और कौन सा कोर्स कर रहे हैं.

BTTM कोर्स करने के लिए कॉलेज मे एडमिशन कैसे लें?

BTTM कोर्स मे कुछ कॉलेजेज द्वारा मेरिट बेस पर भी एडमिशन दिया जाता है लेकिन कुछ कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए Entrance एग्जाम कंडक्ट किया जाता हैं कुछ Entrance एग्जाम्स जैसे-

  • IELTS- International English Language Testing System
  • (ITM) National Level Entrance Exam

आदि.

BTTM कोर्स करने के लिए स्पेशलाइजेशन क्या हैं?

BTTM कोर्स करने के लिए स्पेशलाइजेशन मे

  • Hospitality accounting
  • Tourism management
  • Airline ticketing
  • Airline management
  • Travel administration
  • Human resource management

आदि ले सकते हैं.

BTTM कोर्स करने के बाद जॉब ओप्पोर्चुनिटीस कौन-कौन सी हैं?

BTTM कोर्स (BTTM Course kya hai) करने के बाद आप

  • टूरिज्म मैनेजमेंट
  • ट्रेवल कन्सल्टेंट
  • ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर
  • रिक्रिएशन मैनेजर, और
  • इवेंट मैनेजर

की जॉब प्रोफाइल पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

Leave a Comment