बैंक सेल्स ऑफिसर कैसे बनें? | बैंक सेल्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

बैंक में बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं और सभी कर्मचारियों का काम अलग अलग होता है इन्हीं में से एक पद बैंक सेल्स ऑफिसर का होता है आप में से बहुत से स्टूडेंट्स बैंक सेल्स ऑफिसर बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बैंक सेल्स ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

बैंक सेल्स ऑफिसर कौन होता है और इनका काम क्या होता है?

बैंक सेल्स ऑफिसर भी बैंक का भी बैंक का एक कर्मचारी होता है इनका काम बैंक में मैनेजर से मिलकर बैंक द्वारा चलाई जाने वाली नई-नई स्कीमों के बारे में बात करना और फिर इन योजनाओं के बारे में लोगों को बताना, जिससे बैंक से जुड़े सभी कैंडिडेट इन योजनाओं का लाभ ले सकें, इन्हें मंथली या ईयरली बेसिस पर टारगेट दिया जाता है जो इन्हें समय में पूरा करना होता है बैंक द्वारा निकाले जाने वाले प्रोडक्ट अलग-अलग तरह के हो सकते हैं जैसे- क्रेडिट कार्ड, एटीएम, स्कीम्स, पॉलिसीज, एन्सुरेन्स आदि सेल करना.

इसे भी पढ़ें- सरकारी एम्बुलेंस ड्राइवर कैसे बनें

बैंक मे आने वाले कैंडिडेट को कोई समस्या है तो उनकी मदद करना, उनके अकाउंट की कंडीशन के हिसाब से उन्हें बैंक की स्कीमों, लोन्स के बारे में बताना, और उन्हें सेल करने की कोशिस करना आदि सभी काम एक बैंक सेल्स ऑफिसर द्वारा किए जाते हैं. बैंक में इनकी ड्यूटी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होती है.

नए कस्टमर को बैंक से जोड़ना उनका अकाउंट खुलवाना, उन्हें स्कीमों के बारे में बताना, पुराने कस्टमर्स को नई-नई आने वाली स्कीमों को सेल करना, नई योजना लागू होने के फायदे बताना, आदि जैसे सभी काम भी बैंक सेल्स ऑफिसर के होते हैं.

बैंक सेल्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

बैंक सेल्स ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है बैंक सेल्स ऑफिसर बनने के लिए candidate की आयु 18 से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए.

बैंक सेल्स ऑफिसर बनने के लिए कंडीडेट में इन कुछ स्किल्स का होना जरूरी है

  • कैंडिडेट की कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए जिससे वह बैंक में आने वाले व्यक्तियों से अच्छे से बात कर सके.
  • कंडीडेट को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट को इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए, जिससे अगर कोई कैंडिडेट इंग्लिश में बात करता है तो उससे इंग्लिश में बात कर सके.

बैंक सेल्स ऑफिसर बनने के लिए सेलेक्शन प्रोसेसर क्या होता है?

बैंक सेल्स ऑफिसर (Bank Sales Officer kaise bane) का सेलेक्शन इंटरव्यू के बेस पर किया जाता है बैंक सेल्स ऑफिसर पद के लिए बैंको द्वारा समय समय पर वेकैंसीज निकाली जाती है जिसके बारे में आप ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक सेल्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

बैंक सेल्स ऑफिसर (Bank Sales Officer kaise bane) के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 12,000 से 30,000 रुपए के लगभग सैलरी दी जाती है.

image credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर कैसे बनें

12वीं के बाद वकील कैसे बने

एयरपोर्ट कस्टमर सर्विस एजेंट कैसे बने

Leave a Comment