यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है? | यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने तरह के होते है?

Utility Software kya hai in hindi- आप लोगों में से ज्यादातर सभी लोगों ने कई सारे सॉफ्टवेयर के बारे में सुना होगा उन्ही सॉफ्टवेयर्स में से एक है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर, आज के समय में भी बहुत से लोग ऐसे है जो यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में नही जानते है इसीलिए अगर आप यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये, क्युकी इस आर्टिकल हमने आपको यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी दी है.

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है? (What is Utility Software in hindi)

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक छोटे प्रोग्राम होते हैं ये प्रोग्राम किसी छोटे कंप्यूटर सेंटर पर ही तैयार किये जाते हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एडिशनल कैपेबिलिटी को बढ़ाते है. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को मैनेज करने, ऑप्टिमाइज़ करने, एनालिसिस करने, मेन्टेन करने और और सिक्योरिटी प्रोवाइड करने में मदद करते हैं. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का काम लिमिटेड होता है.

जैसे- टेक्स कैलकुलेशन के लिए बनाया गया प्रोग्राम डिस्क की रिपेयरिंग के लिए बनाये जाते हैं.

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर वे सर्विसेज या छोटे सॉफ्टवेयर होते है जो ऑपरेटिंग सिस्टम अपने साथ यूजर को प्रदान करता है जैसे- डिस्क फ्रेगमेंटर जो हार्ड डिस्क को एरर या स्पेस को मैनेज करने के लिए यूज किया जाता है.

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का काम क्या है?

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का काम कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को रिपेयर करना होता है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कुछ हार्डवेयर को सर्विस करने का काम भी करते हैं जिससे उनकी कार्यक्षमता और स्पीड बढ़ती है. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का काम सॉफ्टवेयर को मैनेज करना, मेन्टेन करना, एनालिसिस करना, सिक्योरिटी प्रोवाइड करने, ऑप्टिमाइज़ करने का काम करता है.

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने तरह के होते है?

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर बहुत प्रकार के होते है लेकिन कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जो ज्यादा यूज किये जाते है.

रिकवरी प्रोग्राम्स

अगर आप कंप्यूटर सिस्टम में कोई फाइल डिलीट हो जाये तो अगर आप उसे रिकवर करना चाहते है तो आप रिकवरी सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं क्युकी इस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम में फाइल और फोल्डर्स को डिलीट करने के लिए किया जाता है.

एंटी वायरस प्रोग्राम

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का यूज कंप्यूटर सिस्टम में कोई प्रॉब्लम या इस्सू (जैसे- वायरस आ जाते हैं) आ जाने पर उसे ठीक करने के लिए किया जाता है. ये सॉफ्टवेयर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आता है.

डिस्क डिफ्रेगमेंट

आपके कंप्यूटर सिस्टम की डिस्क ड्राइव (डिस्क में होने वाले सभी प्रोसेस को करता है) को मैनेज करने का काम डिस्क डिफ्रेगमेंट का होता है.

डिस्क क्लीनर

जब भी कभी (Utility Software kya hai in hindi) हमारे कंप्यूटर सिस्टम में कोई फालतू का डाटा स्टोर हो जाता है या फिर कोई वायरस आ जाता है या फिर कोई बेकार डाटा होता है जिससे सिस्टम हैंग करने लगता है तो डिस्क क्लीनर का यूज करके इसे क्लीन किया जाता है.

विन ज़िप

ये एक ज़िप फाइल (Utility Software kya hai in hindi) होती है अगर आप विनज़िप को किसी को सेंड करना चाहते है तो एक कई सारे फोल्डर को एक साथ नही भेज सकते हैं इसीलिए आप विनज़िप का यूज करके आप उन फाइल या फ़ोल्डर्स को शेयर कर सकते हैं. इन फाइल्स को रिसीव करने वाला व्यक्ति इन फाइल को डाउनलोड करता है और एक्सट्रेक्ट करके ओपन कर लेता है और यूज कर सकता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

Mobile Computing क्या है

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने सैनिक को गोली क्यों नही लगती है?

इन्टरनेट की रेडियेशन कैसे फैलती हैं? 

Leave a Comment