फैशन की दुनिया का वो काला सच जो सबसे छुपाया जाता है

दोस्तों आप में से बहुत लोग फैशन की दुनिया में कदम रखना चाहते है और कुछ लोग तो टॉप मॉडल बनने की भी इच्छा रखते हैं तो कुछ इसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की पहली सीढ़ी मानते हैं बड़ी-बड़ी मैगजीन्स में देखना, मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक करना, दुनिया भर में पॉपुलैरिटी पाना आदि जैसी चीजें दूर से बहुत अच्छी लगती है लेकिन इस फैशन की दुनिया में कुछ सीक्रेट्स है जो आप सबसे छुपाए जाते हैं तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आप सबको इन टॉप सीक्रेट्स बातों के बारे में बताते हैं.

फैशन की दुनिया का वो काला सच जो सबसे छुपाया जाता है

फैशन की दुनिया इतनी सीधी नहीं होती है जितना दूर से देखने में अच्छी लगती है यहाँ प्रोसेस ज्यादा ट्रांसपेरेंट या सीधा नहीं होता बल्कि इसमें बीच में एजेंसीज़ भी शामिल होती है 25 दिन में पैसा डबल, ठीक ऐसे ही चकमा देने वाली एजेंसी आज धांधलियो के दौर में ये एजेंसीज एक मुख्य रोल अदा करती है. आमतौर पर तो ये  देखा जाता है कि छोटी उम्र में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के सुनहरे सपने दिखाते हुए लड़कियों को छोटे से बड़े शहरों में लाया जाता है उसके बाद मोडलिंग की दुनिया में एंट्री के लिए उन्होंने जब एजेंसी से लोन लिया तो वह कर्ज के चक्र में इस तरह से फंस जाते है कि उन्हें इससे निकलने में काफी ज्यादा समय लग जाता है उसके बाद जब इन छोटे शहरों से आई लड़कियाँ अपना सपना पूरा कर लेती है तो उनसे इंटरव्यूस और बातचीत में पता लगता है कि कई लड़कियां इस चक्र से बाहर ही नहीं आ पाती और इस कारण उनकी हर चीज़ पर एजेंसी का कंट्रोल हो जाता है

जो उनसे कुछ भी करवा सकती हैं. लड़कियां पहले तो ट्रेनिंग, डाइट और कई महीनों सालों की मेहनत के बाद मॉडल कहलाने के लायक शरीर और कॉन्फिडेंस पाती है उसके बाद इनका आगे का सफर शुरू होता है वैसे तो इन्हें मॉडलिंग के लिए लाया जाता है लेकिन उसे मॉडलिंग के अलावा भी कई ऐसे काम करवाए जाते हैं जिन कामों के लिए उनका ईमान गवाही नहीं देता. लड़कियां के अलावा लड़कों को भी ऐसे फिजिकल हरेसमेंट झेलने पड़ते हैं सैफ अली खान को आप सभी लोग जानते होंगे ये पटौदी खानदान के राजकुमार और बॉलीवुड के बड़े ऐक्टर्स का नाम गिना जाता है

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि एक फ़िल्म के दौरान जो फ़िल्म की प्रोड्यूसर थीं उन्होंने यह शर्त रखी थी कि सैफ को उनके घरों पर 10 बार किस करेंगे और इसी शर्त पर उन्हें यह फिल्म मिली थी ऐसे ही यूथ के बीच में आज चर्चित नाम विद्युत जामवाल ने भी लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में कहा था कि लड़का हो या लड़की कास्टिंग काउच उनसे ऐसे काम करवाती है जिसके खाव जिंदगीभर नहीं भरते है.

समय समय पर ऐसे फ़िल्म स्टार जो नॉर्मल फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं उनसे इस इंडस्ट्री की काली सच्चाई सुनने को मिलती है कई फैशन मॉडल से ये सुनने को मिलता है कि बड़े बिज़नेस मैन यंग लड़कियों के साथ देखने के लिए पैसे देते हैं फिर पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं इतना कुछ सिर्फ इसलिए कि अपनी पसंद की मॉडल पसंद कर पाए तो पैसे लेने वाली एजेंसीज की मॉडल्स को वहाँ जाना ही पड़ता है इस दौरान पैसे देने वाले पुरुष का किसी मॉडल से सेक्शुअल फेवर मांगना नार्मल सी आता है और अगर इस पर भी मॉडल्स इसकी शिकायत अपनी कंपनी से करती है तो उनकी मदद करने की बजाय ये कंपनियां उन्हें ही सिचुएशन संभालने के लिए कहती है.

आज के टाइम में मोडलिंग की दुनिया में ड्रग्स एक आम बता हो चुकी है और इस बारे में कई मॉडल्स अपने इंटरव्यू में बता भी चुकी है कि ये कैसे पार्टीज में फ्री ड्रग्स प्रोवाइड करवाए जाते हैं और कई बार तो इन्हें लेने के लिए मॉडल्स पर दबाव भी डाला जाता है जिससे मॉडल्स अपने आप को बिना किसी दिक्कत के उनके हवाले कर दें. लेकिन अगर मॉडल को इसकी आदत लग जाए तो फिर इस आदत को पूरा करने के लिए वे कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती है और इनका मोटिव भी यही होता है बड़ी बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करने के पीछे सुपर मॉडल रही Cara Delevingne ने फैशन की दुनिया के टॉप सीक्रेट को दुनिया के सामने लाते हुए कहा था कि सिर्फ 16 साल की उम्र तक की मॉडल से न्यूड पोज़ देने के लिए कहा जाता है

नाबालिग होने पर भी उनके ऐसे फोटो खीचें जाने को कानून भी मॉडलिंग व फैशन के नाम पर इग्नोर कर देता है जिससे इस तरह की चीजों को और बढ़ावा मिलता है इस दबाव के कारण लड़कियों के पास दो ही रास्ते बन जाते हैं या तो इस बात को मानें या फिर फैशन की इस दुनिया को छोड़ दें और अगर एक बार उनके पास मॉडल की न्यूड पिक्चर्स आ गयी तो फिर वो उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं और इस दबाव में आकर कई लड़कियां सुसाइड भी कर लेती है.

इसके अलावा एक मॉडल ने ये भी खुलासा किया था कि कैसे फैशन की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए मॉडल्स को यौन शोषण का शिकार होना पड़ता है ऐसा करने वालों में फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर्स, एजेंसी क्लाइंट, बिज़नेस मैन, फैशन वर्ल्ड से जुड़े अन्य पुरुष शामिल हैं सबसे गलत बात ये है कि अगर एजेंसी को इसके बारे में बताया जाए तो वे मॉडल्स को उल्टा टू कॉर्पोरेट की सलाह देते हैं अगर मॉडल ऐसा करने से इन्कार करे तो उसे उसके कर्ज याद दिलाने के साथ ही करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी जाती है और अपना घर बार छोड़कर आईं लड़कियां ये सोचकर अपने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाती है कि एक दिन उन्हें उनका मुकाम मिल जायेगा.

ये बात तो साफ़ है कि फैशन की दुनिया में मॉडल से बेहद पतले होने की उम्मीद की जाती है आज के टाइम में भले ही हेल्थी बॉडी को प्रोमोट किया जा रहा हो लेकिन साइज़ ज़ीरो के कॉन्सेप्ट से अभी तक इस इंडस्ट्री को मुक्ति नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की मॉडल्स ने कुछ समय पहले इसे लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए है जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे उन्होंने बताया कि कैसे वजन घटाने और खुद को स्लिम बनाए रखने के लिए मॉडल्स खाने में टिशू पेपर और जूस में डूबी हुई खाती है सोशल मीडिया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बॉडी शेमिंग को गलत बताया जा रहा है लेकिन असल जीवन में हीरोइन और मॉडल्स को पतला होना ही ठीक होता है.

दोस्तों उम्मीद करते है कि आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने फैशन की दुनिया के उस काले सच के बारे में बताया है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो.

इसे भी पढ़ें?

किडनी की चोरी कैसे होती है जानिए बारिश कैसे होती है?

असली स्पेस कहाँ से शुरू होता है

कामाख्या मंदिर से जुड़े ये रहस्य जरूर देखें

हमें बुखार क्यों होता है

Leave a Comment