शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली है वह जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फ़िल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में अपने कदम जमाएगी हालांकि वह थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फैंस का दिल जीतेगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करेंगी.
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फ़िल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें न्यू कॉमर्स को पहचानना आपके लिए नामुमकिन है द आर्चीज की निर्देशक जोया अख्तर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर किया है नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होने वाली इस फ़िल्म के नए पोस्टर में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, डॉट वेदांगरैना, मिहिर हाउस में फीचर किया गया है पूरी स्टार कास्ट 1960 की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज के पोस्टर में सुहाना खान से ये सभी रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर को गौर से देखने के बाद आप सुहाना खान और खुशी कपूर को पोस्टर में ढूंढ निकालेंगे लेकिन अगस्त्य नंदा के लुक को पहचानने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है द आर्चीज के नए पोस्टर को शेयर करते हुए जोया अख्तर ने कैप्शन में लिखा रिवरडेल की यात्रा करें हमने आपकी एक सीट सुरक्षित कर ली है आर्चीज की पूरी गैंग से मिले जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही है.
वहीं शाहरुख खान ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा आई रिमेम्बर ह्वेन आई वाज यंग मिलियन ऑफ़ इयर्स एगो वुड बुक माई आर्चीज डाइजेस्ट इन एडवांस टू रेंट, नॉस्टैल्जिया. आई होप बिग मॉस इज़ आलसो इन द फ़िल्म, ऑल द बेस्ट टू द होल कास्ट एंड लव. कुछ इस तरह से शाहरुख खान ने द आर्चीज की टीम को शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली द आर्चीज की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई हैं.
सुहाना खान स्टारर ये सीरीज अमेरिकन फेमस कॉमिक द आर्चीज पर आधारित है हाल ही में ज़ोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर येजानकारी दी थी कि द आर्चीज की पूरी स्टारकास्ट ब्राज़ील में 16 जून से 18 जून तक होने वाले नेटफ्लिक्स के टेडम इवेंट्स का हिस्सा बनेंगे जहाँ उनको उनकी वो ओटीटी रिलीज फ़िल्म का इक्स्क्लूसिव ट्रेलर फैंस को दिखाया जाएगा तो आप इस सिरीज को लेकर कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें.
