SDM और DSP में किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?

SDM aur DSP me kiske pass jyada power hoti hai- आप सभी लोग एसडीएम और डीएसपी के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि एसडीएम और डीएसपी में से किसके पास ज्यादा पॉवर होती है? और इनमे क्या अंतर होता है?

एसडीएम और डीएसपी कौन होता है

एसडीएम का पूरा नाम डिप्टी सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट होता है जिसे उप प्रभागीय न्यायाधीश भी कहा जाता है और डीएसपी का पूरा नाम डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस होता है डीएसपी को पुलिस उपाधीक्षक भी कहा जाता है.

एक जिले को उपजिले में बांटा जाता है और एक उपजिले में कई तहसील आती है एसडीएम एक उपजिले का एक बड़ा अधिकारी होता है जबकि डीएसपी की फील्ड या ऑफिस दोनों जगह पर ड्यूटी लग सकती है और इनके अंडर में एक तहसील में आने वाली 3 या 4 पुलिस थाने आते हैं जो डीएसपी में अंतर्गत काम करते हैं जबकि एसडीएम का प्रमोशन एडीएम के रूप में होता है जिसके कुछ साल बाद डीएम और फिर एडिशनल सेक्रेटेरी और जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में प्रमोशन होता है.

डीएसपी का प्रमोशन एएसपी के पद पर होता है जिसके बाद एसपी फिर एसएसपी और फिर डीआइजी के पद पर इनका प्रमोशन होता है.

एसडीएम और डीएसपी बनने के लिए क्या करना होता है

एसडीएम बनने के दो तरीके होते हैं पहला यूपीएससी के द्वारा और दूसरा स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा भी आप एसडीएम बन सकते हैं.

डीएसपी बनने के लिए कैंडिडेट को स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम देना होता है. एसडीएम या डीएसपी दोनों के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

एसडीएम और डीएसपी की सैलरी के क्या अंतर होता है

एसडीएम को प्रतिमाह 70 हजार से 1 लाख रूपये के लगभग सैलरी मिलती है और डीएसपी को प्रतिमाह 60 हजार रूपये से 90 हजार रूपये तक सैलरी मिलती है.

एसडीएम और डीएसपी में किसके पास ज्यादा पॉवर होती है

डीएसपी (SDM aur DSP me kiske pass jyada power hoti hai) के अंडर में 3 से 4 पुलिस थाने आते हैं जहाँ के सभी कार्य उन्हें ही देखना होता है अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना, समय-समय पर अपने क्षेत्र का निरीक्षण करना आदि जैसे सभी काम डीएसपी  के अंतर्गत आते हैं, और एसडीएम एक उपजिले का मुख्य अधिकारी होता है जो अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी विभाग में किसी भी तरह की चेकिंग कर सकता हैं किसी भी विभाग की मीटिंग ले सकता है और कुछ गड़बड़ी आ जाने पर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश भी दे सकता है.

एसडीएम के पास डीएसपी से ज्यादा कार्यभार होता है एक एसडीएम अपने क्षेत्र में आने वाले पुलिस थानों की जाँच भी कर सकता है और डीएसपी को आदेश भी दे सकता हैं इसीलिए एसडीएम के पास डीएसपी से ज्यादा पॉवर होती है.

image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

2021 में कृषि विभाग की टॉप 10 जॉब्स कौन सी है

B.Sc Forestry कोर्स क्या है

आईटी (IT) कोर्स क्या है

बैंक मैनेजर कौन होता है



Leave a Comment