Rocket इंजन क्या है? | राकेट इंजन कितने तरह के होते है?

आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको राकेट इंजन के बारे में पूरी जानकारी देते है क्युकी आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो राकेट इंजन के बारे में नही जानते है तो ऐसे कैंडिडेट हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.

रॉकेट इंजन क्या है (What is Rocket engine in Hindi)

हमारा ये ब्रह्माण्ड अनंत अज्ञात रहस्यों से भरा हुआ है और इन्ही रहस्यों को जानने के लिए इसमें उतरने के लिए राकेट इंजन का सहारा लिया जाता है राकेट इंजन न्यूटन के तीसरे नियम (इस ब्रह्माण्ड में अगर हम किसी भी चीज पर बल लगाते है तो वह चीज़ भी हमे उतना ही फ़ोर्स लगाती है) पर काम करता है राकेट इंजन एक रियेक्शन इंजन होते है क्युकी ये थ्रस्ट लेने के लिए कोई भी एरोटेश्नल पार्ट का सहारा नही लेते है इसमें लिक्विड हाइड्रोजन और लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंक बने होते हैं जिसे पावरफुल पंप के द्वारा कॉम्बशन चैनल में बर्न किया जाता है यह प्रक्रिया काफी तेजी से होती है इसमें से निकलने वाली गैस से एरोकेट को थ्रस्ट मिलता है जिससे राकेट ऊपर की तरफ उड़ना शुरू करता है. राकेट में फ्यूल जितना तेजी से बर्न होगा उतना तेजी से राकेट ऊपर की तरफ जाना स्टार्ट करेगा.

राकेट इंजन कितने तरह के होते है?

राकेट इंजन 3 तरह के होते है-

  1. लिक्विड फ्यूल राकेट इंजन
  2. सॉलिड फ्यूल राकेट इंजन
  3. हाइब्रिड प्रोपेलेंट राकेट इंजन

सॉलिड फ्यूल राकेट इंजन

जिसमे फ्यूल और फ्यूल को बर्न करने के लिए ऑक्सीडाइजर सॉलिड अवस्था में होते है, जैसे- दिवाली पर बनाये जाने वाले राकेट भी सेम तरह से ही बनाये जाते है इसे चारों चीजों को अच्छे से डिजाईन किया जाता है मैक्सिमम सॉलिड राकेट इंजन में अमोनियम perchlorate कम्पोजिट प्रोपेलेंट फ्यूल का यूज किया जाता है जो ऑक्सीडाइजर के साथ मिला करके सिलेंडर में भरा जाता है और इसके मिक्सचर में से एक होल किया जाता है जिसमे से एक फ्यूल तेजी से बर्न होता है इस होल के बिना राकेट नही उड़ सकता है.

हाइब्रिड प्रोपेलेंट राकेट इंजन

इस तरह के राकेट इंजन में डायरेक्ट कॉम्बलशिप चैम्बर के अंदर फ्यूल भरा जाता है और एक प्रेशराइज्ड लिक्विड ऑक्सीडाइजर के साथ बर्न किया जाता है इससे इंजन को मैक्सिमम थ्रस्ट मिलता है.

अन्य पढ़े:

अब फ्री में Twitter नही यूज कर सकेंगे

अब पेट्रोल 200 से ऊपर होगा

Elon Musk के टेस्ला फ़ोन ने मचाया तहलका 

अन्तरिक्ष में साइंटिस्ट कैसे रहते है?

13 Top New Android 13 Features

Leave a Comment