बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि जो पुनीत सुपरस्टार हैं वो एलिमिनेट हो चुके हैं जी हाँ मतलब 1 दिन के अंदर ही वो बिग बॉस से एलिमिनेट हो गए बेसिकली जो दूसरे हाउसमेड्स है उनकी वोटिंग के द्वारा वो आउट हुए है लेकिन यहाँ पर ये बात देखनी पड़ेगी कि पुनीत सुपरस्टार जैसा उसकी बिग बॉस वीडियो में दिख रहा है वो रियल लाइफ में भी वैसा ही है.
उसको कुछ फर्क नहीं पड़ता कि वो बिग बॉस में रहें या ना रहें और वही चीज़ वो वहाँ पर शो कर रहा था और वो इस बात से दुखी था बिग बॉस के ऑडियंस ने उसका नंबर दो की पोजिशन पर डाला था लेकिन वो जजेस थे उन्होंने उनको सीधा नंबर दो से नंबर टेंथ की पोजिशन पर डाल दिया और स्टार्टिंग से ही पुनीत सुपरस्टार उस काफी ज्यादा खफा लग रहे थे और उसी चीज़ का विरोध कर रहे थे वो शो के अंदर लेकिन वो जिस तरह के डायलॉग्स विडियोज में बोलते हैं.
उसी तरह के डायलॉग है कि मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता मैं क्यों सॉरी मांगू मतलब इसी तरह का कंटेंट है उनकी वीडियो में होता है और इसी वजह से तो बिग बॉस में उनको लिया गया है तो वही डायलॉग्स वगैरह ही इस्तेमाल कर रहे थे उसी तरह का ऐटिट्यूड ही कर रहे थे कि बिग बॉस के आगे मैं क्यों झुकूं और मेन मुद्दा यही था कि उनको सोने के लिए बेड नहीं मिला था क्योंकि उनकी एंट्री काफी बाद में हुई थी और जो उनकी रैंकिंग है.
जहाँ पर उनको 1,35,000 बिग बॉस करेंसी मिलनी चाहिए थी वहाँ पर उनको सिर्फ 20,000 बिग बॉस करेंसी मिली और यहाँ पर ऑडियंस वापस से डिमांड कर रही हैं कि पुनीत सुपरस्टार को वापस से घर में लाया जाए और वैसे देखा जाए तो पुनीत सुपरस्टार ही एंटरटेनमेंट दे रहा था पहले दिन से ही और बाकी कंटेस्टेंट जो आते है वो कैमरे के हिसाब से ही प्ले करते हैं कि उनकी इमेज भी बनी रहे.
और वो शातिर तरीके से खेलते रहे लेकिन जिसको इन चीजों से फर्क ही नहीं पड़ रहा था उसको ही निकाल दिया गया अब देखते है कि क्या पुनीत सुपर स्टार फिर से एंट्री लेते हैं शो में या नहीं वैसे इस खबर पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
