North India के 10 सबसे अच्छे शहर कौन से हैं?

North India ke 10 best places in hindi- आइये आज हम आपको उत्तर भारत के टॉप 10 बेस्ट सिटीज के बारे में बताते है जहाँ पर पर्यटक दूर-दूर से घूमने के लिए आते है.

North India के 10 सबसे अच्छे शहर कौन-कौन से हैं?

उत्तर प्रदेश के 10 सबसे अच्छे शहर-

पटना

बिहार की राजधानी पटना के बारे में तो आपको पता ही होगा, पटना को पाटलिपुत्र, पाटलिग्राम, अजीमाबाद, कुसुमपुर, पुस्पपुर,  नेताओं और ज्ञान का शहर भी कहा जाता है. पटना में इको पार्क, पटना जू, गोलघर, बिहार म्युजियम, तख़्त श्री पटना साहिब, श्रीकृष्ण साइंस सेंटर आदि घूमने लायक जगह हैं जहाँ पर घूमने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं. पटना में लिट्टी चोखा चना घुग्नी, सत्तू पराठा, पोस्तदाना का हलवा, दाल पीठा और चन्द्रकला बहुत पसंद किया जाता है पटना में सबसे ज्यादा hindi, भोजपुरी, मगाही, उर्दू, मैथिलि, बंगाली और ओरिया भाषाएँ बोली जाती है. पटना में घूमने के लिए अच्छा मौसम अप्रैल से मार्च महीने का होता है. पटना का एअरपोर्ट शेखपुरा इलाके में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन फ्रासेर रोड एरिया में बना पटना जंक्शन है.

गुवाहाटी

असम राज्य का सुन्दर शहर गुवाहाटी है गुवाहाटी को असम का व्यासायिक गढ़, उत्तर पूर्वी भारत का गेटवे और मंदिरों का शहर प्रयाग ज्योतिषपुर और पुरम की रोशनी भी कहा जाता है. यहाँ पर घूमने के लिए सबसे प्रमुख जगहें हैं कामाख्या मंदिर, असम स्टेट म्यूजियम, उमानंद मंदिर, नेहरु पार्क पोबिटोरा वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी और असम स्टेट जू आदि हैं. यहाँ पर पर्यटक खाने में असम के मोमोस, असम टी, ठुक्पा और झलमुरी बहुत पसंद करते हैं.यहाँ पर असामीज, इंग्लिश, हिंदी, बोडो, राभा आदि भाषाएँ बोली जाती है. असम में घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से जून के महीने का होता है गुवाहाटी का हवाईअड्डा लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलो इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो बोरझर क्षेत्र में स्थित है यहाँ का रेलवे स्टेशन पलटन बाज़ार में बना गुवाहाटी रेलवे स्टेशन है.

श्रीनगर

श्रीनगर केंद्रशासित प्रदेश है जम्मू और कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्री नगर है इसे किलों का शहर, पूरब का वेनिस, जैसे नामों से जाना जाता है. यहाँ पर शालीमार बाग़, डल झील, इन्दिरा गाँधी मेमोरियल टुलिप गार्डन, संक्राचार्य मंदिर, डाचीगम नेशनल पार्क और हज़रतबल मस्जिद आदि बहुत ही सुन्दर देखने लायक जगहें हैं.

यहाँ पर दम आलू, मोदुर पुलाव, रोगन जूश, ल्योंदुर त्स्चामन आदि खाने में काफी पसंद किये जाते हैं. यहाँ पर कश्मीरी, हिंदी, और उर्दू आदि भाषाएँ बोली जाती है. श्रीनगर में में घुमने का सबसे अच्छा मौसम अप्रैल से अक्टूबर के महीने का होता है. श्रीनगर का हवाईअड्डा बडगाम में बना शेख उल-आलम इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और यहाँ का रेलवे स्टेशन नवगाम में बना श्रीनगर रेलवे स्टेशन है.

दार्जिलिंग

ये पश्चिम बंगाल का सुहावना हिल स्टेशन है दार्जिलिंग को पहाड़ियों की रानी, टी सिटी और चाय का मेक्का भी कहा जाता है यहाँ पर घूमने लायक सबसे अच्छी जगहे है टाइगर हिल, बतासिया लूप, रॉक गार्डन, नाईटिगिल पार्क, और हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट आदि है. ठुक्पा, आलू दम, आलू तामा, मेपाली थाली, सेल रोटी, श्या पहले, मोमो आदि बेस्ट चीजें है जो खाने में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

यहाँ पर सबसे ज्यादा बंगाली, हिंदी, नेपाली, और इंग्लिश बोली जाती है यहाँ पर घूमने का अच्छा मौसम मार्च से जून महीने का होता है दार्जिलिंग का सबसे पास का एअरपोर्ट सिलिगुरी का बागडोगरा इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन सिलिगुरी का न्यू जलपैगुरी जंक्शन है.

चंडीगढ़

चंडीगढ़ एक यूनियन टेरिटरी होने के साथ ही पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है ये शहर बहुत अच्छा और ब्रांड शहर है जिस कारण से इंडिया इज बेस्ट प्लांड सिटी और द सिटी ब्यूटीफुल भी कहा जाता है इस शहर में पर्यटक घूमने के लिए सुखुना झील, रॉक गार्डन, इलान्टे मॉल, पिन्जोरे गार्डन्स, छतबीर जू, जाकिर हुसैन रोज गार्डन आते हैं.

यहाँ पर सबसे पसंद किये जाने वाले पकवान हैं लस्सी, दाल मखानी, पलक, पनीर, सरसों का साग, और मक्की दी रोटी आदि. यहाँ पर पंजाबी, हिंदी और इंग्लिश भाषायें बोली जाती है. यहाँ पर घूमने का समय सितम्बर से फरवरी महीने का होता है यहाँ का एअरपोर्ट झिउर्हेरी में स्थित है और यहाँ का रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ जंक्शन है जो दरिया में है.

मसूरी

देहरादून शहर के बगल में स्थित इस हिल स्टेशन को मंसूरी, पहाड़ियों की रानी, और गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर का द्वार भी कहा जाता है यहाँ की प्रमुख जगहें लाल, टिब्बा, धनौल्टी, कंपनी गार्डन, कम्पटी फाल्स, और मॉल रोड है जहाँ पर दूर-दूर से घूमने आते हैं.

आलूके गुटके, कफुली/कापा,फानू, चैन्सू, गढ़वाल का फंनाह, और मोमोस पसंद किया जाता है. यहाँ पर सबसे ज्यादा हिंदी, कुमोनी, पंजाबी, गढ़वाली, और इंग्लिश बोली जाती है यहाँ पर घूमने का सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से जून का होता है. मसूरी के सबसे पास का एअरपोर्ट देहरादून एअरपोर्ट/जॉली ग्रांट एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन देहरादून का लक्की बाग में है.

आगरा

आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट शहर है आगरा को और भी कई नामों से जाना जाता है जैसे- प्यार का शहर, पेठा नगरी, ताज महल का शहर आदि. यहाँ पर देखने लायक सुन्दर जगहे हैं फतेहपुर सिकरी, मेहताब बाग, आगरा का किला, ताज नेचर वाक आदि हैं. आगरा का पेठा, दालमोठ, मुघलाई खाना पूरे भारत में अपने स्वाद के लिए जाना जाता है. यहाँ पर हिंदी और उर्दू भाषा बोली जाती है.

इस शहर में घूमने का अच्छा समय नवम्बर से मार्च महीने का होता है आगरा का एअरपोर्ट शहर के खेरिया क्षेत्र में स्थित है और आगरा का कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन आगरा कैंट एरिया में बना हुआ है.

मनाली

ये एक अमेजिन हिल स्टेशन है जो हिमाचल प्रदेश में हैं और मनाली को भारत का हनीमून कैपिटल कहा जाता है और कुल्लू-मनाली के साथ ही देवताओं का स्थान भी कहा जाता है. मनाली में घूमने के लिए बेस्ट जगहें हैं हडिम्बा मंदिर, मॉल रोड, सोलंग वैली, रोहतांग पास, वशिष्ट मंदिर, और जोगिनी वॉटरफॉल आदि. मनाली के सबसे टेस्टी पकवान बाबरु, खट्टा, सिदु, भे, पतंडे, और अक्टोरी, आदि है. मनाली में हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी, डोगरी, कांगड़ी, और किन्नौरी आदि भाषाएँ बोली जाती है, यहाँ पर घूमने के लिए अक्टूबर और जून के महीने पर्यटक आते हैं. भुंतर एरिया में स्थित कुल्लू मनाली एअरपोर्ट यहाँ का सबसे करीबी एअरपोर्ट है और चंडीगढ़ जंक्शन और अम्बाला कैंट जंक्शन दो सबसे पास के रेलवे स्टेशन है.

जयपुर

जयपुर भारत के राजस्थान (North India ke 10 best places in hindi) राज्य की राजधानी है जयपुर को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है जैसे- पिंक सिटी, पेरिस ऑफ़ इंडिया, और महलों शहर आदि. यहाँ पर जंतर- मंतर, नहरगढ़ किला, अमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल, आदि देखने लायक जगह है और इन जगहों को देखने के दूर-दूर से लोग आते हैं. यहाँ पर पकवान में पर्यटक राजस्थानी थाली, प्याज कचोरी, और काठी रोल बहुत पसंद करते हैं. जयपुर में सबसे ज्यादा धुन्दारी (Dhundari), मारवाड़ी(Marwari) और हिंदी भाषा बोली जाती है यहाँ पर घूमने के लिए अक्टूबर और मार्च का समय सही रहता है. जयपुर का एअरपोर्ट सांगनेर में बना जयपुर इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन गोपालबारी में बना जयपुर जंक्शन है.

नई दिल्ली

भारत की (North India ke 10 best places in hindi) राजधानी नई दिल्ली के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे. नई दिल्ली को रैलियों का शहर, दिलवालों का शहर, इन्द्रप्रष्ठ भी कहा जाता है. इंडिया गेट, अक्षरधाम, बंगला साहिब गुरुद्वारा, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार, और लोटस मंदिर आदि दिल्ली की सबसे सुन्दर जगहें है जहाँ पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. दिल्ली के छोले-भटूरे, पराठे, चाट, पाव भाजी, भेल पूरी, और पूरी आलू को देश भर में लोग पसंद करते हैं. यहाँ पर हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, और उर्दू भाषायें बोली जाती है. यहाँ पर घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से अप्रैल महीने में होता है. दिल्ली का एयरपोर्ट पालम में बना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट में हैं.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

सुनामी आने पर खुद को कैसे बचायें?

भारत के 10 सबसे अच्छे हॉस्पिटल कौन-कौन से हैं?

Leave a Comment