MPPSC क्या है? | MPPSC का एग्जाम प्रोसेस क्या होता है?

एमपीपीएससी एक रिक्रूटमेंट एजेंसी होती है जिसके द्वारा स्टेट लेवल पर होने वाली भर्तियों की जाती है आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स को एमपीपीएससी के बारे में पता होगा लेकिन आप मे से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एमपीपीएससी से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

MPPSC क्या है (What is MPPSC in Hindi)

MPPSC का फुल फॉर्म मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग) होता है एमपीपीएससी एक रिक्रूटमेंट एजेंसी होती है जिसके द्वारा स्टेट लेवल (जैसे- DSP की भर्ती) पर भर्तियां की जाती है.

अगर आप मध्यप्रदेश के मूल निवासी नहीं है किसी दूसरे स्टेट के है और इस एग्जाम को देना चाहते हैं तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं.

MPPSC द्वारा कंडक्ट एग्जाम्स को देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

MPPSC मे स्टेट लेवल एग्जाम देने के लिए कंडीडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं और आपका रिज़ल्ट भी नहीं आया है तो भी आप इस एग्जाम को देने के लिए एलिजिबल रहते हैं. इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.

MPPSC द्वारा कौन कौन से पदों पर भर्तियां की जाती है?

MPPSC के द्वारा इन कुछ पदों पर भर्तियां की जाती है

  • डिप्टी कलेक्टर
  • असिस्टेंट कमीश्नर ऑफ को-ऑपरेटिव
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव
  • सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस
  • लेबर ऑफिसर
  • असिस्टेंट डायरेक्टर
  • चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर
  • ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर
  • असिस्टेंट डायरेक्टर, पब्लिक रिलेशंस
  • असिस्टेंट डायरेक्टर, वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
  • चीफ municipal ऑफिसर
  • चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर
  • एरिया कोऑर्डिनेटर
  • असिस्टेंट जेल सुप्रीटेंडेंट
  • डिप्टी रजिस्ट्रार
  • को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर / को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर
  • ट्रांसपोर्टेशन सब इंस्पेक्टर
  • डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार
  • असिस्टेंट लेबर ऑफिसर
  • इम्प्लॉयमेंट ऑफिसर
  • एरिया ऑर्गेनाइजर ( D. M.), आदि पदों पर MPPSC द्वारा भर्तियां की जाती है. इन पदों पर जॉब पाने के लिए आपको स्टेट लेवल एग्जाम पास करना होता है.

MPPSC का एग्जाम प्रोसेस क्या होता है?

MPPSC का एग्जाम प्रोसेस तीन स्टेप में होता है

प्रिलिमिनरी एग्जाम

इसमें दो पेपर होते हैं पहला पेपर जनरल स्टडीज का और दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का होता है जनरल स्टडीज मे 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट मे 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं पेपर मे आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है और इस एग्जाम को पास करने के लिए 40% मार्क्स लाना जरूरी होता है reserved कटेगरी के candidate को 39% मार्क्स लाना जरूरी होता है.

मेन्स एग्जाम

अगर आप प्रिलिमिनरी एग्जाम पास कर लेते है तो आपको मेन्स एग्जाम देना होता है  इसमें आप से जनरल स्टडीज1 से रिलेटेड 300 नंबर के, जनरल स्टडीज़2 से रिलेटेड 300 नंबर के, जनरल स्टडीज़3 से रिलेटेड 300 नंबर के, जनरल स्टडीज़4 से रिलेटेड 200 नंबर के, जनरल हिंदी से रिलेटेड 200 नंबर के, और हिंदी एस्से राइटिंग से रिलेटेड 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं इसके हिंदी एस्से राइटिंग मे 2 घंटे का और बाकी सभी पेपर्स मे 3-3 घण्टे का समय मिलता है.  

इंटरव्यू

अगर आप दोनों एग्जाम्स को पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है आपका इंटरव्यू 175 मार्क्स का होता है और फाइनल सेलेक्शन आपके मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर किया जाता है अगर आप इन तीनों स्टेप्स को पास कर लेते हैं तो आपने जिस पद के लिए अप्लाई करते है आपको उस पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.

इसके एग्जाम्स में आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज मिल जाती है और जिसमें कम्फ़र्टेबल हो उस लैंग्वेज मे पेपर कर सकते है.

MPPSC द्वारा कौन कौन से एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं?

MPPSC द्वारा निम्नलिखित एग्जाम कंडक्ट किया जाता है

  • स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन
  • स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन, इत्यादि.

इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर एग्जामिनेशन भी कराया जाता है जिसमें मेडिकल ऑफिसर की भर्तियां की जाती है.

इसे भी पढ़ें?

आईटी (IT) कोर्स क्या है? 

BNYS कोर्स क्या है

NTT कोर्स क्या है

M.Ed कोर्स क्या है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (MPPSC kya hai in Hindi) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको MPPSC से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

यह (MPPSC kya hai in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स MPPSC करना चाहते हैं या इससे रिलेटेड जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

1 thought on “MPPSC क्या है? | MPPSC का एग्जाम प्रोसेस क्या होता है?”

Leave a Comment