आज हम बात करने वाले हैं थलपति विजय सर की फ़िल्म में लियो के बारे में और जानेंगें कि ये फ़िल्म कब तक रिलीज होने वाली है और इसका ट्रेलर टीचर कब आएगा, तो तमिल सिनेमा के वन ऑफ द बिग्गेस्ट सुपरस्टार थलापति विजय सर की अपकमिंग फ़िल्म लियो जिस फ़िल्म थलापति विजय सर के साथ पहली बार देखने को मिलेंगे बॉलीवुड के बाबा यानी की संजय दत्त.
इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज ने तो बता दूँ आपको कि पैन इंडिया फ़िल्म लियो की रिलीज डेट को अभी तो काफी टाइम है लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स की तरफ से थलापति विजय सर के फैन्स और यहाँ पर संजय दत्त के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर लियो फ़िल्म का जो ऑफिशल टीज़र हैं वो हम सबको बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा.
जी आपको बताना चाहेंगे कि तमिल मीडिया के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि थलापति विजय और संजय दत्त की फ़िल्म लियो का जो टीजर है वो रिलीज होने वाला है 22 जून को, जी हाँ 22 जून को लिओ का एक धमाकेदार टीज़र यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा सिर्फ तमिल लैंग्वेज में ही जिसे वोईसओवर दे रहे हैं कमल हसन सर, तो अब देखते है कि लिओ के टीजर में सिर्फ थलापति विजय सर के लुक रिवील होते हैं या फिर इस टीजर में हमें संजय दत्त भी देखने को मिलेंगे.
लेकिन इतना तो कन्फर्म है की लियो जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो ये फ़िल्म पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा धमाका करके विजय सर के कैरियर के एक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है वैसे आपको इस फ़िल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार है हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करने
