करण देओल और दिशा अब शादी के बंधन में हमेशा हमेशा के लिए बंध गए हैं जी हाँ आखिरकार देओल परिवार को अपनी नई बहू मिल गई है धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ अग्नि को साक्षी मानकर फेरे ले लिए हैं मुंबई में इस वक्त करण देओल की शादी का कार्यक्रम चल रहा है अभी कुछ देर पहले ही करण देओल की बारात आई थी जिसमें खूब नाच गाना और मस्ती हुई घोड़े पर सवार होकर करण दृशा के घर पहुंचे.
पापा सनी देओल बेटे को खुद घोड़ी से उतारकर दृशा के घर के अंदर ले गए इस दौरान खुश होकर दादा धर्मेंद्र ने जमकर डांस किया उसके बाद घर के अंदर की तस्वीरें सामने आई है जिसमें करण और दृशा दोनों कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं दृशा ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है वहीं लाइट रंग की शेरवानी में करण देओल बिल्कुल हैंडसम मुंडा लग रहे हैं.
पूरा देओल परिवार इस शादी में शरीक हुआ है इस बीच पंडित जी मंत्र पढ़कर दूल्हा दुल्हन के फेरे करवा रहे हैं इस मौके पर करण और दृशा कितना खुश लग रहे हैं वहाँ आप सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखकर समझ सकते हैं देओल परिवार में साल 1995 के बाद किसी की शादी नहीं हुई है इससे पहले बॉबी देओल की शादी हुई थी तब से देओल परिवार में कोई शहनाई नहीं बजी.
इतने लंबे अरसे के बाद ये शादी हो रही है तो देओल परिवार से यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा करण देओल और दिशा अब शादी के बंधन में हमेशा हमेशा के लिए बंध गए हैं वैसे इस खबर पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
