रिलीज से पहले दुबई में शाहरुख खान के जवान ने मचाया धमाल अब दुनिया भर में दिखेगा किंग खान का जलवा बता दें कि शाहरुख खान की फ़िल्म जवान को देखने का इंतजार इस समय भारत के हर एक फैन्स को बेसब्री से है क्योंकि चार सालों के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान पठान के जरिए बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी की थी यही साल दूसरी बार होगा कि किंग खान बार रोमांस नहीं बल्कि जवान में ऐक्शन करते हुए नजर आने वाले है जवान को लेकर दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं.
इससे भारत की अबतक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बताया जा रहा है और इसी बीच फ़िल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि पठान की तरह जवान का ऐक्शन तो दुबई के बुर्ज खलीफ़ा पर दिखेगा ही लेकिन साथ ही इस बार किंग खान अपनी फ़िल्म जवान को दुबई में ग्रैंड लेवल पर रिलीज करेंगे जो किसी इंडियन ऐक्टर ने कभी नहीं किया है ऐसे में लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है क्योंकि अब रिलीज को तीन महीने का वक्त बचा है.
और शाहरुख खान किस स्ट्रैटिजी के साथ अपनी फ़िल्म को प्रोमोट करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा वैसे बात की जाए तो शाहरुख खान की फिल्मों का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में की जाती है सबसे ज्यादा किंग खान मिडल ईस्ट की कन्ट्रीज में काफी चर्चित है वो तो दुबई के ब्रांड एंबेसडर भी हैं इसी के साथ आप सभी को बता दूँ कि शाहरुख खान पहली बार साउथ के सबसे यंग डायरेक्टर एटली कुमार के साथ ये फ़िल्म ला रहे हैं इसमें तो विजय सेतुपति और किंग खान का आमना सामना भी पहली बार होगा.
और किंग खान के चाहने वाले इस बैटल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि आप भी एक बार सोचकर देखिए की ये दोनों ऐक्टर जब एक साथ स्क्रीन पर उतरेंगे तो सिनेमाघरों में क्या मंजर होगा फिलहाल दुबई में जवान से जुड़ा कुछ बड़ा होने वाला है लेकिन इस पर ऑफिशिल अपडेट आना बाकी है खैर एसआरके और विजय सेतुपति को देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
