फाइनली 2023 की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट हो चुकी है जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर डॉन फ्रैन्चाइज़ का एक नया एरा शुरू हो चुका है और इस नये इरा में हमें देखने को मिलेंगे रणवीर सिंह डॉन के किरदार में देखने को मिलेंगे आपको बता दें कि फरहान अख्तर जो कि इस वक्त इंडियन सिनेमा के वन ऑफ द फाइनेस्ट डायरेक्टर है वो लेकर आ चुके हैं अपनी नई फ़िल्म डॉन 3 जिसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है.
और अनाउंसमेंट देखते ही फ़िल्म के लिए जो एक्साइटमेंट है वो सातवें आसमान पर जा चुकी है क्योंकि पहले डॉन में अमिताभ बच्चन सर नजर आए थे उसके बाद शाहरुख खान लेकिन अब के जमाने के डॉन बनेंगे रणवीर सिंह अब आपको बता दे कि यहाँ पर रणवीर सिंह की इस वक्त इंडियन सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जो हर एक कैरेक्टर में पूरी तरह से आग लगा देते हैं जब वो तो फिर वो बाजीराव मस्तानी में बाजीराव का किरदार हो या पद्मावत में खिलजी का कैरेक्टर हो.
हर वक्त रणवीर सिंह ने ये प्रूव किया है कि नए जेनरेशन के वो वन ऑफ़ द फाइनेस्ट एक्टर हैं तो इस बार यहाँ पर रणवीर सिंह को स्टाइलिश डॉन के अवतार में देखने के लिए ऑडिएंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है हालांकि बहुत सारे लोग कहेंगे कि अमिताभ बच्चन उसके बाद शाहरुख खान और आप रणवीर सिंह तो आपको याद हो तो जब शाहरुख खान ने अनाउंस किया था कि वो अमिताभ बच्चन की फ़िल्म डॉन का रीमेक करेंगे.
उस वक्त बहुत सारे लोगों ने शाहरुख खान को बुरा भला कहा था और कहा था कि शाहरुख खान अमिताभ की बराबरी नहीं कर पाएंगे लेकिन फ़िल्म के जो डायरेक्टर है फरहान अख्तर उन्हें पूरा भरोसा था कि वो शाहरुख खान से उनका बेस्ट काम निकलवाएंगे और शाहरुख खान ऐज ए डॉन ऑडियंस को पसंद आएँगे तो उस वक्त भी फरहान अख्तर को अपने डायरेक्शन पर और अपने डिसीजशन पर पूरा भरोसा था कि अगर वो अमिताभ की जगह शाहरुख खान को लाएंगे.
तो उस नये डॉन को पसंद करेगी और इस बार फिर से फरहान अख्तर ने पूरा दिमाग लगाकर और सोच समझकर ही रणवीर सिंह को नया डोंट चूज किया और हम सब जानते हैं कि रणवीर सिंह कितने अच्छे एक्टर हैं तो यहाँ पर फरहान अख्तर एक बार फिर से ऑडियंस को एक नया डॉन देंगे रणवीर सिंह के रूप में और यकीन मारी है जिस तरह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने डॉन फ्रैन्चाइज़ में धमाकेदार काम किया था और सब का दिल जीता था.
उसी तरह यहाँ पर रणवीर सिंह भी उनकी लेजेसी को आगे बढ़ाएंगे और नए इरा के डॉन बनकर लोगों के दिलों पर राज़ करेंगे तो यहाँ पर फ़िल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर और फ़िल्म के एक्टर यानी की रणवीर सिंह को नई डॉन में देखने के लिए जो पब्लिक है वो बेसब्री से इंतजार कर रही है तो इसका अनाउंसमेंट तो हो चुके है आप जानते हैं कि फ़िल्म की जो बाकी सपोर्टिंग कास्ट है वो कौन कौन होगा मतलब की डॉन तो काफी पर्फेक्ट चूज किया है रणवीर सिंह.
क्योंकि उनसे बेहतर इस वक्त डॉन फ्रैन्चाइज़ी में और कोई एक्टर हो ही नहीं सकता था यकीन मानिए अगर शाहरुख खान अमिताभ के बाद नई जेनरेशन का कोई एक्टर डॉन बनने की काबिलियत रखता है तो वो है सिर्फ रणवीर सिंह और रणवीर सिंह को डॉन के अवतार में देखना अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस होगा तो यहाँ पर फ़िल्म के मेन हीरो तो फाइनल हो चुके हैं.
अब देखते हैं कि फ़िल्म की एक्ट्रेस दोनों की फ़िल्म की सपोर्टिंग कास्ट में कौन कौन नजर आएगा लेकिन इतना तो कन्फर्म है कि इस बार फरहान अख्तर और रणवीर सिंह नए यानी की डॉन 3 में लोगों का दिल पूरी तरह से जीतने वाले हैं वैसे भी आप जानते हैं कि फरहान अख्तर हर एक्टर से उनका 100% निकलवाने के लिए जाने जाते हैं और उनके हाथ में इस बार रणवीर सिंह है.
जो कि इस वक्त वन ऑफ द फाइनैंस एक्टर बॉलीवुड के तो फ़िल्म के लिए मैं तो काफी ज्यादा एक्साइटेड हूँ और इसका अनाउंसमेंट इतना खतरनाक है तो सोचिए फ़िल्म कितनी भयंकर होगी बाकि आप क्या सोचते हो डॉन 3 के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी फिल्मों से रिलेटेड ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
