दिल्ली की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है?

Delhi ke best places kaun se hai- दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की 10 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में बतायेंगे जहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं.

दिल्ली की 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

दिल्ली हाट (आईएनए)

आईएनए मार्किट जो किदवई नगर में है यहाँ पर आपको भारत के विभिन्न राज्यों की खास चीजें एक ही जगह पर मिल जायेंगी. यहाँ पर 60 से भी स्टॉल लगे हुए हैं जहाँ पर आभूषण, हैंडी क्राफ्ट, कपड़े, लकड़ी का सामान, धातु से बनी चीजें खरीदारी के लिए सजाई जाती है यहाँ पर नाँच-गाने के कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं यहाँ पर आपको अलग-अलग राज्यों के पकवान भी खाने को मिल जायेंगे. दिल्ली हाट हर रोज सुबह 10:30 बजे से शाम 10 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर टिकेट के दाम बड़ों, बच्चों और विदेशी नागरिकों के लिए क्रमशः 30 रूपये, 20 रूपये और 100 रुपये है INA मेट्रो स्टेशन यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन है जो येलो और पिंक लाइन से कनेक्टेड है और लगभग 100 मीटर दूर हैं.

गुरुद्वारा बंगला साहिब

ये बाबा खड़क सिंह मार्ग पर है ये गुरुद्वारा सिक्खों के 8वें गुरु गुरु हरि किशन जी को समर्पित है यहाँ पर हर रोज लंगर भी आयोजित किया जाता है जिसमे हजारों लोगो को निशुल्क भोजन कराया जाता है इस गुरुद्वारे में एक धार्मिक महत्व वाला सरोवर भी है यहाँ पर आप किसी भी दिन और किसी भी समय जा सकते हैं यहाँ पर एंट्री का कोई चार्ज नही पड़ता है काउंटर पर जूते और चप्पल जमा करते समय दिए गये टोकन को सम्भालकर रखें इस गुरूद्वारे के पास तीन मेट्रो स्टेशन हैं एक है ऑरेंज लाइन (एअरपोर्ट एक्सप्रेस) जो शिवाजी स्टेडियम के पास बना हुआ है जो 300 मीटर दूर है और दूसरा है येलो लाइन पर बना पटेल चौक जो आधा किलीमीटर दूर है तीसरा ब्लू और येलो लाइन पर बना राजीव चौक जो सवा किलोमीटर दूर हैं.

चांदनी चौक मार्केट

ये शहर पुरानी दिल्ली की शान है और कैनोट प्लेस से 3 किलोमीटर दूर है चांदनी चौक भारत के सबसे पुराने बाजारों में से एक है और यहाँ पर रिटेल के साथ होलसेल का व्यावसाय भी किया जाता है और आरतों के श्रंगार के लिए ये जगह काफी लोकप्रिय है चांदनी चौक सुबह 9 बजे से शाम 10 बजे तक खुली रहती है और यहाँ जाने की एंट्री फ्री है. चांदनी चौक पर येलो लाइन पर दो मेट्रो स्टेशन है यहाँ चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन खुले एरिया में है और चावरी बाज़ार मेट्रो स्टेशन गलियों में खुलता है.

लोटस मंदिर

लोटस मंदिर दिल्ली के कालका जी एरिया में है ये कैननॉट प्लेस से 11 किलोमीटर दूर है इस मंदिर में हर धर्म को मानने वाले लोग जा सकते हैं. इस मंदिर का निर्माण 1986 में हुआ था और इस मंदिर के पास पहुंचते ही आप इसकी बनावट से हैरान रह जायेंगे. इसके नाम के अनुसार इसका डिजाईन एक कमल के जैसा है और देखने में काफी सुन्दर है यहाँ पर बने हरे-भरे गार्डन और शीतल कुंड भी देखने में काफी आकर्षक हैं. लोटस टेम्पल सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक खुला रहता है यहाँ पर आप सन्डे छोड़ किसी भी दिन जा सकते हैं. यहाँ कीई एंट्री फ्री है लेकिन कई बार यहाँ पर दर्शकों की लाइन लग जाती है. यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन आधा किलोमीटर दूर बना कालका जी मेट्रो स्टेशन है जो वायलेट और मैजंटा लाइन से कनेक्टेड है.

बसंत कुञ्ज के मॉल

दिल्ली एक मेट्रो पॉलिटिक शहर है इसीलिए इसमें कुछ खास मॉल को भी जोड़ा जाता है ये मॉल लाइन से नेल्सन मंडेला मार्ग पर स्थित है और सीपी से 16 किलोमीटर दूर है जहाँ एनबीएन्स मॉल और DFF Promenade माल काफी अच्छा लगता है और डीएलएफ एम्पोरियो मॉल की पहचान एक लक्सरी और हाई एन्ड मॉल के रूप में होती है इस मॉल में आपको सेलेब्रिटीज भी देखने को मिल सकते हैं बसंत कुञ्ज के माल हफ्ते के सात दिन सुबह 10 बजे से शाम 11 बजे तक खुला रहता है और यहाँ एंट्री का कोई चार्ज नही है. यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन 3 किलोमीटर दूर मेजेंटा लाइन पर बना वसंत विहार रेलवे स्टेशन है और 5 किलोमीटर दूर येलो लाइन पर बना छतरपुर मेट्रो स्टेशन है.

जामा मस्जिद

जामा मस्जिद कैननॉट प्लेस से 4 किलोमीटर दूर है ये मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और सबसे मशहूर मस्जिद है इस मस्जिद का 1656 में हुआ था. और इसे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने बनवाया था इस मस्जिद को बनाने के लिए 5 हजार मजदूरों में दिन-रात मेहनत की थी इसमें लाल पत्थर और संगमरमर का काफी इस्तेमाल किया गया है, और यहाँ पर 25 हजार से भी ज्यादा लोग नमाज के समय इकट्ठा हो सकते हैं. जामा मस्जिद आप किसी भी दिन सुबह 7 से शाम 6:30 के बीच किसी भी दिन जा सकते हैं यहाँ पर प्रवेश निशुल्क है. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन यहाँ से लगभग 400 मीटर की दूरी पर वायलेट लाइन पर बना हुआ है.

कुतुबमीनार

ये दिल्ली के मेहरौली में है ये सीपी से 14 किलोमीटर दूर है कुतुबमीनार दुनिया की सबसे ऊँची ईंटो से बनाई गयी मीनार है कुतुबमीनार एक यूनस्को विश्व धरोहर स्थल भी है जिसका निर्माण 12वीं सदी में कुतुब दीन ऐबक ने शुरू कर वाया था कुतुबमीनार 73 मीटर ऊँची है और इसके अंदर उपर पर जाने के लिए 379 सीड़ियाँ है ये सीड़ियाँ जनता के देखने के लिए बंद हैं. कुतुबमीनार परिसर में एक लोहे का खम्भा भी है जिसकी जंग रोधी क्वालिटीस ने सभी को हैरान कर दिया है चन्द्रगुप्त द्वितीय द्वारा बनवाये गये इस खम्भे पर श्लोक लिखे हुए हैं कुतुबमीनार सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. यहाँ पर कैश से टिकेट भारतीयों के लिए 40 रूपये विदेशियों के लिए 600 रूपये है और बच्चों की एंट्री निशुल्क है येलो लाइन पर बना कुतुबमीनार रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे पास का रेलवे स्टेशन है जो डेढ़ किलोमीटर दूर है.

लाल किला

ये चांदनी चौक के पूर्वी छोर पर है और सीपी से 4 किलोमीटर दूर है लाल किला 17वीं सदी में मुग़ल शासक शाहजहाँ द्वारा बनवाई गयी एक इतिहासिक ईमारत है लाल किला 2500 एकड़ के बड़े एरिया में फैला हुआ है इस किले को बनाने में सबसे ज्यादा लाल सैन स्टोन का इस्तेमाल किया गया था दूर से देखने पर ये ईमारत काफी विराट लगती है. लाल किले के अंदर एक म्यूजियम भी है जहाँ पर मोगली हथियार, पेंटिंग, और अन्य कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है लाल किले के अंदर मोती, मस्जिद, हीरा महल, रंग महल, और दिवाले खास जैसी कई जगहें है. लाल किला सोमवार को छोड़कर बाकि दिनों सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक खुला रहता है यहाँ पर भारतीयों के लिए टिकेट 35 रूपये, और विदेशियों के लिए 500 रूपये का है. वायलेट लाइन रूट पर बना लाल किला मेट्रो स्टेशन लाल किला परिसर के बाहर ही बना हुआ है.

इंडिया गेट

ये राजपथ पर है और सीपी से 2 किलोमीटर दूर है ये एक 42 मीटर ऊँचा शहीद स्मारक है जो पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए 70 हजार सैनिकों को समर्पित है जिनमे से कई सैनिकों के नाम इस इमारत पर लिखे गये हैं इंडिया गेट के अन्दर युद्ध में मारे गये जवानों को नमन करती हुई अमर जवान ज्योति भी है जो साल 1971 से निरंतर ज्वलित है इंडिया गेट में आस-पास बड़े-बड़े लॉन हैं जहाँ पर लोग शाम को समय बिताने वाले है शाम होते ही यहाँ पर आइसक्रीम, भेल पूरी, चाट आदि के स्टॉल लग जाते हैं इंडिया गेट के पास ओटिंग भी की जा सकती है. इंडिया गेट हर समय हर दिन खुला रहता है और यहाँ जाने के लिए कोई चार्ज नही पड़ता है. इंडिया गेट से डेढ़ किलोमीटर दूर सेंट्रल सेक्रेटेरिएट एरिया मेट्रो स्टेशन से उतर कर जाया जा सकता है जो वायलेट लाइन और येलो लाइन रूट के द्वारा कनेक्टेड है.

अक्षरधाम मंदिर

जो पांडव नगर में है और सीपी (Delhi ke best places kaun se hai) से 10 किलोमीटर दूर है अक्षरधाम एक भव्य मंदिर है जो बड़े-बड़े पत्थरों को बारीकी से तराश कर बनाया गया है, अक्षरधाम स्वामी नारायण देवता के साथ-साथ 20 हजार अन्य देवताओं को भी समर्पित है मंदिर के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना मना है यहाँ आप कभी यहाँ जायें तो यहाँ का म्यूजिकल फाउन्टेन शो जरुर देखिएगा. ये सोमवार को छोड़कर बाकि दिनों सुबह 9:30 से शाम 8 बजे तक खुला रहता हैं लेकिन मंदिर में एंट्री शाम 6:30 के बाद बंद कर दी जाती है. अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन मंदिर से 1 किलोमीटर दूर ब्लू लाइन पर बना हुआ है.

दिल्ली के कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट

  1. दिल्ली घूमने के लिए अप्रैल से अक्टूबर के महीने बेस्ट रहते हैं क्युकी मई से सितम्बर के बीच दिल्ली में काफी गर्मी होती है और जुलाई से सितम्बर के महीने मानसून रहता है.
  2. दिल्ली को रैलियों का शहर, दिल वालों का शहर, इन्द्रप्रस्थ, लुटयेंस दिल्ली जैसे कई नामों से जाना जाता है दिल्ली के सबसे पास गाजियाबाद, फजियाबाद, गुरुग्राम, आगरा, जयपुर और, मेरठ आदि है.
  3. दिल्ली में चांदनी चौक के अलावा सरोजिनी नगर, जनपथ, करोल बाग, कैननॉट प्लेस, खान मार्केट, जैसी और भी कई मार्किट है. और दिल्ली में इत्र, खादी कपड़े, पारम्परिक आभूषण पेंटिंग और आर्ट वर्क, सिल्क साड़ियाँ, इलेक्ट्रॉनिक के सामान आदि जसी बहुत सी चीजें मौजूद है.
  4. यहाँ पर छोले-भटूरे, पराठे, चाट, मोमोस, पूरी आलू, दही भल्ले, पाव भाजी आदि जैसी चीजें बहुत फेमस है. यहाँ पर मनाये जाने वाले फेस्टिवल लोहड़ी, दिवाली, ईद, फ्लावर शो, मानगो, होली और क्रिसमस प्रमुख हैं.
  5. दिल्ली घूमने का बेस्ट तरीका दिल्ली मेट्रो है लेकिन उसके अलावा आप डीटीसी बस, रिक्शा, ऑटो और टैक्सी से भी दिल्ली घूम सकते हैं. अगर आपको दिल्ली घूमने में कोई हेल्प चाहिए हो तो आप दिल्ली टूरिस्ट हेल्पलाइन 1800-11-1363 / 011-23320005 / 24647005 / 24698431 / 24618086 पर बात कर सकते हैं.
  6. दिल्ली के (Delhi ke best places kaun se hai) तीन मुख्य बस स्टैंड हैं महाराणाप्रताप आइएसबीटी बस स्टैंड, साराय काले खान इंटर स्टेट बस स्टैंड और स्वामी विवेकानंद आइएसबीटी. दिल्ली का एअरपोर्ट सीपी से 13 किलोमीटर दूर पालम में बना आईजीआई एअरपोर्ट है. दिल्ली के मुख्य रेलवे स्टेशन जमेरी के पास बना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मोरी गेट के पास बना पुराना दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूर्वी निजामुद्दीन में बना हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार में बना आनंद विहार टर्मिनल आदि है.
  7. अब दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा हो गयी है और यहाँ पर हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू भाषायें बोली जाती है.
  8. दिल्ली (Delhi ke best places kaun se hai) में प्रतिहजार कोशों पर महिलाओं की संख्या 868 और यहाँ प्रति वर्गकिलोमीटर लगभग 13 हजार लोग रहते हैं.
  9. दिल्ली में घूमने का समय 3 से 5 दिन बेस्ट रहता है.जिसमे प्रति व्यक्ति 4 हजार से 85,00 रूपये खर्च आता है. दिल्ली में रुकने के लिए कई जगहें हैं जैसे- पहाड़गंज, मनिपालपुर, एरोसिटी, करोल बाग, चांदनी चौक, और द्वारका आदि.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़ें?

पंजाब के 10 सबसे सुन्दर जगहें कौन-सी है

North India के 10 सबसे अच्छे शहर कौन से हैं

Leave a Comment