अब खराब इमेज वाले और क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले ठेकेदार उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग की परियोजनाओं के लिए बोली नहीं लगा पाएंगे क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर एक साथ निर्देश जारी किया है इसमें उन्होंने कहा कि खराब इमेज वाले ठेकेदार और क्रिमिनल रिकॉर्ड रखने वाले ठेकेदारों को सिंचाई परियोजना में बोली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस निर्देश को जारी करने में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी की जाती है तो उन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये ज़रूरी है कि सिंचाई विभाग के लिए परियोजनाओं पर बोली लगाने के लिए माफिया प्रवृत्ति, या खराब इमेज वाले, या फिर क्रिमिनल का रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्ति को अनुमति नहीं मिले गी अब जब ठेकेदारों की नियुक्ति की जाएगी तो इस चीज़ को बारीकी से जांच परख की ही सुनिश्चित किया जाएगा.
इसके अलावा सीएम ने ये भी कहा है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी इस मामले में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी सीएम ने ये निर्देश आगामी बारिश के मौसम से पहले नाली नाले की सफाई को लेकर दिया है सरकार चाहती है कि मानसून के मौसम में किसी भी जगह जलभराव जैसी स्थिति ना हो इसलिए मुख्यमंत्री ने इन निर्देशों को जारी किया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन स्तर के वरीष्ठ अधिकारियों से बातचीत करते हुए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई का आग्रह करते हुए प्रदेश राज्य में बाढ की तैयारियों ये समीक्षा की है इस दौरान सीएम ने कहा है विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक हम नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बाढ के जोखिम को कम करने में सफल रहे हैं विभागों के बीच बेहतर समन्वय यह सुनिश्चित करने में प्रभावी है के लोग बाढ़ से सुरक्षित रहे इस साल के समन्वयन तहत कार्रवाई और बेहतर प्रबंधन बाढ़ के मामले में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए इसी को लेकर अब सीएम योगी ने सख्त निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
