साल 2021 में कार्डेलिया (CARDELIA) क्रूज पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था और अब इसी से जुड़ी शाहरुख खान को लेकर इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है dr*gs मामले में शाहरुख खान से पूछ्ताछ की जा सकती है सीबीआई उन्हें समन भेजकर बुलाने की तैयारी कर रही है ये पूरा मामला शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े के साथ जुड़ा हुआ है.
आर्यन खान को एनसीपी ने साल 2021 में dr*gs मामले में गिरफ्तार किया था तब वानखेड़े इस मामले के जांच अधिकारी थे एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वानखेड़े के कहने पर आरोपी किरण गोसाबी और सेन्वले डिसूजा ने शाहरुख से 25 करोड़ रूपये की रिश्वत मांगी थी उनसे कहा गया था कि आर्यन का नाम अगर इस केस में हटवाना चाहते हो वो इतनी रकम देनी होगी.
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे समीर बानखेड़े की मुश्किलें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के एक बयान के बाद और बढ़ गई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ने एनसीबी की विजिलेंस टीम को दिए बयान में यह बात मानी कि समीर वानखेड़े की टीम ने शाहरुख खान से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी आर्यन खान को बचाने के लिए 18 करोड़ रूपये में डील फाइनल हुई थी जिसमें से 50 करोड़ रूपये टोकन मनी के तौर पर दिए गए थे.
इस डील की बात गवाह प्रभाकर सेल ने भी अपने आखिरी बयान में की थी नाम नहीं बताने की शर्त पर केस से जुड़े एक अधिकारी ने कहा हम जल्द ही आर्यन खान के बयान दर्ज करेंगे इसके अलावा उनके पिता शाहरुख खान का भी बयान लिया जाएगा जिनसे कथित तौर पर समीर वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोस्वामी और सैनुअल डिसूजा ने 25 करोड़ रूपये की मांग की थी जबरन वसूली की इस साजिश की तह तक जाने के लिए उनके बयान दर्ज करना बहुत जरूरी है.
2021 में कार्डेलिया (CARDELIA) क्रूज पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था आर्यन खान के पास किसी भी तरह की कोई dr*gs नहीं मिली थी बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार किया गया इस मामले में उन्हें 25 दिन जेल में भी बिताने पड़े थे एनसीबी ने तब यह दावा किया था कि आर्यन खान अंतरराष्ट्रीय dr*gs तस्करी से जुड़े हुए हैं हालांकि तमाम प्रयास के बावजूद एजेंसी कोई सबूत नहीं दे पाई थी.
बाद में जब जांच बैठी तो कोर्ट ने ये माना की एजेंसी ने आर्यन खान को जानबूझकर टारगेट किया था इस मामले में जब समीर वानखेड़े के खिलाफ़ शिकायत हुई है बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर 23 जून तक रोक लगा रखी है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
