जानिए बारिश कैसे होती है? | How does it rain in Hindi

आप में से बहुत से लोगों को बारिश का मौसम काफी ज्यादा पसंद है और बारिश का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश कैसे होती है बादल कैसे बनते हैं अगर नहीं पता है तो हमारे इस आर्टिक को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आखिर बारिश कैसे होती है इसका कारण क्या होता है और इससे रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.

बारिश कैसे होती है (How does it rain in Hindi)

दोस्तों हमारे जीवन में बारिश का भी बहुत महत्त्व है क्युकी बारिश के मौसम में चारों तरफ हरियाली आ जाती है बारिश के कारण वातावरण में ठंडक होती है क्योंकि बहुत सी ऐसी जगह होती है जहाँ बिना पानी के सूखा पड़ जाता है और इससे किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन बहुत ज्यादा बारिश होना भी सही नहीं है क्योंकि इससे किसानों की पूरी फसल खराब हो जाती है आपको दुनिया भर में बहुत से ऐसे इलाके देखने को मिल जायेंगे जहाँ पर बहुत ही ज्यादा बारिश होती है और कुछ इलाके भी मिल जायेंगे जहाँ पर बहुत ही कम बारिश होती है ज्यादातर रेगिस्तानी इलाकों में ही कम बारिश होती है क्योंकि वहाँ पर पानी की बहुत ही ज्यादा कमी होती है.

पृथ्वी पर होने वाली बारिश पानी के रूप में होती है जहाँ पृथ्वी की सतह से पानी भाप बनकर ऊपर उठता है और ठंडा होकर पानी की बूंदें के रूप में दोबारा धरती पर गिरता है और ये पूरा प्रोसेस लगातार चलता रहता है जब सूरज की किरणें हमारी धरती को गर्म करती है जिससे पानी के कण गर्म होकर एक दूसरे से दूर होने लगते हैं और पानी भाप में बदलने लगती है और ये भाप हल्की होने के कारण धीरे धीरे आसमान की तरफ जाने लगती है और हर 1000 फिट पर तापमान 5.5 डिग्री कम होने लगता है जिसके कारण भाप ऊपर पहुँचकर ठंडी होने लगती है और दोबारा तरल आकार में आ जाती है ऊपर जाकर पानी के लिए जो छोटे-छोटे कण होते हैं वे आपस में जब मिलते हैं तो हम उन्हें बादल कहते हैं.

ये छोटे-छोटे कण इतने हल्के होते हैं कि वो हवा में आसानी से उड़ने लगते हैं उन्हें जमीन पर गिराने के लिए लाखों बूंदों को मिलाकर क्रिस्टल बनाना होता है और बर्फ़ क्रिस्टल बनाने के लिए उन्हें किसी ठोस चीज़ की जरूरत होती है और एक क्रिस्टल का आधार बनने का काम करता है हमारी धरती के जंगलों की आग के धुएं से निकलने वाले पार्टिकल्स रेत के छोटे छोटे कण सूक्ष्म जीव और साथ ही साथ अंतरिक्ष से आने वाले माइक्रो मेट्रोइड्स इतने ज्यादा छोटे होते हैं कि उन्हें नग्न आखों से नही देखा जा सकता है.

बारिश करवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ब्रह्मांड से आने वाली छोटे छोटे कण यानि कि माइक्रो मेट्रोइड्स की होती हैं. ब्रह्मांड में हर रोज़ लगभग 2000 किलो माइक्रो मेट्रोइड्स धरती के वातावरण से टकराते हैं इनका आकार इतना ज्यादा छोटा होता है कि उन्हें बहुत कम फिक्शन का सामना करना पड़ता है जिसके कारण ये माइक्रो मेट्रोइड्स धीरे धीरे बादलों की बूंदों में चले जाते हैं और यही कण ही पानी की बूंदों को क्रिस्टल के रूप में बदलने में मदद करते हैं पानी की बूंदों से मिलते ही पानी इस कण के आस-पास ही क्रिस्टलाइज हो जाते हैं और ये प्रोसेस दिन भर में अरबों बार होती है. इन छोटे-छोटे क्रिस्टल के आपस में मिलने से बर्फ बनती है बादलों में बर्फ़ का वजन ज्यादा हो जाने पर वह धरती की ओर गिरने लगते हैं जैसे-जैसे ये बर्फ़ के छोटे-छोटे टुकड़े धरती की ओर बढ़ते हैं उन्हें बढ़ते हुए तापमान का सामना करना पड़ता है जिस कारण से बर्फ़ पिघल कर बहुत ही छोटी छोटी बूंदों में बदल जाती है और इसी को बारिश कहा जाता हैं.

पृथ्वी पर मौजूद पानी का ज्यादातर हिस्सा बारिश से ही आता है हर समय आसमान में लाखों करोड़ टन पानी मौजूद होता है अगर ये पानी एक साथ धरती पर गिरे तो समुद्र और जमीन को एक इंच पानी में ढक सकता है. हर इंसान और जीव जंतुओं के शरीर में यही पानी मौजूद है जो किसी समय डायनासोर और अन्य विलुप्त प्रजातियां में हुआ करता था क्योंकि इंसान के शरीर में 60% पानी होता है जिसके कारण हमारे शरीर के ज्यादातर हिस्सा पानी पर ही निर्भर है अगर कोई 1 दिन खाना खाएं तो वह जिंदा रह सकते हैं लेकिन अगर 1 दिन पानी ना मिले तो हालत खराब होने लगती है और अगर ज्यादा समय तक पानी ना मिला तो इंसान की मौत निश्चित है इसलिए हम इंसानों की जिंदगी में पानी का बहुत ज्यादा महत्त्व है. पानी कही से आता या फिर जाता नही है यह सिर्फ एक वर्षा चक्र है जिससे यह पहले भाप बनकर ऊपर उड़ता है और फिर बारिश के रूप में धरती पर गिरता है और वर्षा का वह प्रोसेस तब से चल रहा है जब से धरती पर पहली बार पानी का जन्म हुआ था.

तो दोस्तों उम्मीद करते है बारिश कैसे होती है इसका प्रोसेस क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी.

इसे भी पढ़ें?

असली स्पेस कहाँ से शुरू होता है

कामाख्या मंदिर से जुड़े ये रहस्य जरूर देखें

सरकार इंटरनेट कैसे बन्द करवा देती है?  बीयर पीने से क्या होता है?

Leave a Comment