जब सुम्बुल 6 साल की थीं तब उनके मम्मी पापा का तलाक हो गया था जी हाँ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अपने पापा की दूसरी शादी करने जा रही है जी हाँ सुम्बुल ने अपने पिता के लिए दूसरी पत्नी ढूंढ ली है अगले हफ्ते सुम्बुल के पिता की शादी हो रही है बहुत कम लोगों को पता है कि सुम्बुल की सगी माँ भी इस दुनिया में मौजूद है लेकिन बावजूद इसके सुबह खुद अपने पिता की दूसरी शादी करने जा रही है सुम्बुल की नई माँ कौन है इसका खुलासा भी उन्होंने खुद कर दिया है.
सुमबुल ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता अगले हफ्ते दोबारा शादी करने वाले हैं सुम्बुल ने बताया की दोनों बहनों ने मिलकर पिता को शादी के लिए राजी किया है और अब दाऊ की मदद से शादी हो रही है इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा हम बहुत खुश हैं और अपने परिवार में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं हमारे पिता ने पिछले कई सालों से हमें सपोर्ट किया है और हमें सँभाला है हम बहुत खुश हैं.
और अपने परिवार में नई माँ का स्वागत करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं हमारे पिता की नई पत्नी के साथ एक नई बहन भी हमारे परिवार में शामिल होगी बाम्बे टाइम्स के मुताबिक सुम्बुल के पिता निलोफर नाम की महिला से शादी कर रहे हैं जो अपने पति से अलग हो गई थी उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी है जिसका नाम इजरा है कम ही लोग जानते हैं कि सुम्बुल के पिता एक डांस कोरियोग्राफर हैं उन्होंने कई रियलिटी शोज़ में सेलिब्रिटीज़ को डांस सिखाया है.
जब 6 साल की थीं तब उनके मम्मी पापा का तलाक हो गया था सुम्बुल ने बिग बॉस शो में बताया था कि जब तक वो दिल्ली में थी तब तक वो अपनी माँ के मार्केट टच में थी लेकिन साल 2016 में वो अपने पिता और बहन के साथ मुंबई चली गईं और फिर उनकी माँ से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया सुमबुल के पिता ने ही उन्हें और उनकी बहन को पाला.
तलाक के बाद सुनील के पिता ने ही उनको माँ बाप का प्यार दिया सुमबुल और उनकी बहन पिछले 10 सालों से अपने पिता की शादी कराना चाहते थे लेकिन अब आकर वो तैयार हुए हैं फिलहाल सुम्बुल के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है अगले हफ्ते निकाह मुकदर होगा फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताये साथ ही और भी ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
